Thu. Apr 25th, 2024

Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स

भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में एक है ‘होंडा एक्टिवा’ (Honda Activa). होंडा ने बहुत लंबे इंतज़ार के बाद एक्टिवा का नया मॉडल एक्टिवा 6जी (Honda activa 6G) लॉंच कर दिया है जो अपने साथ कुछ खास फीचर्स और नया लुक लेकर आया है. एक्टिवा 6जी बीएस6 नोर्म्स (BS6 Norms) पर आधारित है और इसमें पिछले वाले एक्टिवा के मुक़ाबले काफी बदलाव किए गए हैं.

एक्टिवा 6जी इंजन (Honda Activa 6G Engine)

होंडा एक्टिवा 6जी इंजन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं. इसमें बीएस 6 नोर्म्स के आधार पर 109 सीसी का इंजन लगाया गया है. ये इंजन 7.6 बीएचपी का पावर व 9 न्यूटन मीटर का टोर्क प्रदान करती है. होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने प्रोग्राम्ड फ्युल इंजेक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है ताकि इसे नए उत्सर्जन मानक तकनीक के अनुसार तैयार किया गया है.

एक्टिवा 6जी वेरिएंट (Honda activa 6G variant)

होंडा एक्टिवा 6जी को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और डिलक्स है. इसके टॉप स्पेक वेरिएंट डीलक्स की कीमत 65,412 रुपये रखी गई है ये इसकी शोरूम प्राइस है. होंडा ने एक्टिवा में काफी बदलाव किए हैं जिनमें बेहतर इंजन, आकर्षक ग्राफिक, नए फीचर शामिल है.

एक्टिवा 6जी में बदलाव (Honda Activa new features)

होंडा एक्टिवा के नए मॉडल में इसके आकार में बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसकी लंबाई को बढ़ाया है. इसका पुराना मॉडल 1761 मिमी लंबा था वहीं नए मॉडल की लंबाई 1833 मिमी रखा गया है. होंडा एक्टिवा 6जी में साइलेंट स्टार्ट किक तकनीक को जोड़ा गया है, साथ ही स्टार्ट/स्टॉप फंकशन, साइड स्टैंड इंजन इंहिबिटर व एक्सटर्नल फ्युल फिलर कैप दिया गया है.

होंडा एक्टिवा 6जी का डिज़ाइन (Honda activa 6G design)

नई होंडा एक्टिवा 6जी में नए एलईडी हैंडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नए सीट, नए डिज़ाइन वाले टर्न इंडिकेटर, नए ग्राफिक्स, सेमी डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिये गए हैं. इन सभी के साथ इसमें सस्पेंसन के लिए सामने टेलिस्कोपिक फोर्क व पीछे मोनोशोक लगाया गया है. ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क ब्रेक व पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है तथा सीबीएस स्टैंडर्ड रूप से जोड़ा गया है.

होंडा एक्टिवा 6जी के कलर (Honda activa 6G color)

एक्टिवा 6जी को 6 नए रंगों में लाया गया है.

ब्लैक
डेजल येलो मेटेलिक
पर्ल प्रशियस व्हाइट,
मैट एक्सैस ग्रे मेटेलिक
पर्ल स्पार्टन रेड
ग्लिटर ब्लू मेटेलिक

एक्टिवा 6जी की कीमत (Honda activa 6G price)

एक्टिवा 6जी को कंपनी ने 63,912 रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर लॉंच किया है. इसका ऑन रोड प्राइस 75 से 80 हजार के बीच हो सकता है. एक्टिवा 6जी की कीमत एक्टिवा 5जी से ज्यादा ही रहेगी लेकिन इसके इंजन में आपको बीएस5 के मुक़ाबले थोड़ी कमी देखने को मिलेगी. इसका माइलेज एक्टिवा 5जी से ज्यादा रहेगा.

यह भी पढ़ें :

Sedan, hatchback and SUV : सेडान हेचबैक और एसयूवी में क्या अंतर होता है?

Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर

LED Bulb Business: एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *