Sun. May 19th, 2024

Pets Care During Diwali : दिवाली पर रखें पेट्स का ख्‍याल, बरतें ये सावधानियां

पटाखे की आवाज इंसान के साथ-साथ जानवरों को भी परेशान करती है.

Pets Care During Diwali : दिवाली के त्योहार पर पटाखे जलाना एक आम बात है लोग इस दिन बहुत उत्साह के साथ पटाखे जलाते हैं और इस त्यौहार को मानते हैं. पटाखे की आवाज इंसान के साथ-साथ जानवरों को भी परेशान करती है. अध्ययन से पता चला है कि पटाखों की आवाज से सभी जानवर डर जाते हैं.

यदि आपके घर पेट्स है तो दिवाली पर उनका खास ख्याल रखना पड़ेगा. कई पेट्स को पटाखों की आवाज इतनी परेशान करती है कि उन्हें घबराहट होने लगती है. कभी-कभी तो ये बीमार भी पड़ जाते हैं. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे आप अपने पेट्स को पटाखों की आवाज से बचा सकते हैं.

 

दिवाली पर अपने पेट्स को टहलने जरूर ले जाए. इसके लिए पटाखे चलाने से पहले का समय चुन लें. शाम को पूजा से पहले इन्हें वॉक पर ले जाए और अच्छे से खाना खिला दें. इससे इनका तनाव कम रहेगा और इन्हें अच्छे से नींद आएगी.

दिवाली के दिन दिए और कैंडल जला रहे हैं तो उन्हें उचित ऊंचाई पर ही रखें जहां आपका पेट्स उन तक पहुंच ना सके. यदि वह दिए या कैंडल गिरा देगा तो उसके जलने के साथ-साथ घर में भी आग लगने का खतरा हो सकता है.

घर की सजावट के लिए जब आप लाइट्स लग रहे हो तो ध्यान रखें कि उनकी ऊंचाई अधिक हो. जिससे पेट्स उन्हें खींच ना सके. अगर लाइट्स के वायर को पेट्स खींच लेते हैं तो उन्हें करंट लगने का भी खतरा हो सकता है.

अपने पेट्स का ध्यान पटाखों से हटाने के लिए कमरे में टीवी चला दे या फिर कोई म्यूजिक बजा दे. पैट्स साथ थोड़ा सा खेल ले और कुछ खेलने के लिए दे दे, जिससे इनका ध्यान एक जगह पर ही केंद्रित रहे.

पटाखे की शोर से बचाने के लिए अपने पेट्स को घर के अंदर ही रखें. अगर आप पटाखे नहीं चलाते हैं तब भी अपने पेट्स को घर पर ही रखें. दूसरों के चलाए गए पटाखे इन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं.

दिवाली के दिन अपने पेट्स को अपने ही घर पर रखें किसी दूसरे के यहां ना छोड़े. नई जगह पर उसे असुविधा हो सकती है.

दिवाली की शाम खिड़की दरवाजे बंद कर ले जिससे कि पटाखे का शोर आपके घर के अंदर काम पहुंचे. काम शोर होने से पेट्स डरेंगे नहीं.

पटाखों के शोर से डॉग्स या फिर किसी भी पेट्स को घबराहट हो सकती है. दिवाली से पहले डॉक्टर से संपर्क करके पेट्स के लिए दवाई ली जा सकती है. दिवाली वाले दिन दिवाली वाले दिन पेट्स को किसी भी तरह की घबराहट या परेशानी हो तो आप तुरंत दवाई दे सकते हैं.

अगर आपका पेट्स घर के अंदर किसी सुरक्षित जगह पर छुपाना चाहता हो तो उसे जबरदस्ती बाहर न निकलें. उसे अपनी इच्छा अनुसार रहने दे जहां पर वह अच्छा महसूस कर सके.

दिवाली वाले दिन अपने पेट्स को किसी भी तरह की तली हुई चीज या मिठाई आदि खाने ना दे इससे उनका पेट खराब हो सकता है.

घर के जिस स्थान पर पटाखे रखे हैं वहां से पेट्स को दूर रखें. उन्हें चाटने से पेट्स को नुकसान हो सकता है.

 

ये भी पढ़े :- Diwali Vacation 2023 : दिवाली पर फैमिली के साथ मनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *