Sun. May 19th, 2024

e-Uparjan Portal : ई उपार्जन पोर्टल क्या है, जानिए इसके फायदे?

e uparjan kya hai

भारत में कई किसानों की ये समस्या है कि उन्हें उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पाता और कई किसानों की फसल समय पर बिक नहीं पाती. इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसका नाम ई उपार्जन पोर्टल (e uparjan portal) है. इस पोर्टल की मदद से किसान अपनी फसल को सही समय पर सही दाम पर बेच पाएंगे.

ई उपार्जन पोर्टल क्या है? (What is e-Uparjan Portal?)

ई उपार्जन केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई वेबसाइट है. ये वेबसाइट हर राज्य के लिए अलग-अलग तैयार की गई है. इसलिए यदि आप इंटरनेट पर इसे सर्च करते हैं तो e uparjan के साथ अपनी स्टेट का नाम अवश्य लिखें. तभी आपको अपने राज्य की वेबसाइट दिखाई देगी.

ई उपार्जन एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर किसान अपनी फसल को सरकार द्वारा तय किये गए दाम पर सही समय पर बेच सकते हैं. इसमें फसल बेचने के लिए किसानों को किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही उन्हें फसल बेचने के लिए सही समय का इंतज़ार करना पड़ेगा.

ई उपार्जन पर आप ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं. यहाँ आपकी एक प्रोफाइल बन जाती है और आपको एक आईडी नंबर मिल जाता है. यहाँ पर आप अपनी फसल की डीटेल डालकर फसल बेचने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने बैंक खाते में पैसा पा सकते हैं.

ई उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (e-Uparjan Portal Registration)

ई उपार्जन पोर्टल हर राज्य के लिए अलग-अलग है इसलिए सबसे पहले आपको अपने राज्य का ई उपार्जन पोर्टल ओपन करना होगा. उसके बाद नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

– आप जब ई उपार्जन पोर्टल को ओपन कर लेंगे तो वहाँ आपको ‘किसान पंजीकरण’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, इसमें पूछी गई डिटेल्स को अच्छी तरह फिल करें.
– इस फॉर्म में आपको अपना जिला, एमएसपी सेंटर, नाम, मोबाईल नंबर, आधार नंबर और पासवर्ड फिल करना होता है.
– इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दें.
– यहाँ से आपको एक ‘किसान आईडी’ मिल जाएगी, उसे संभालकर रखें.

ई उपार्जन पर अपनी फसल कैसे बेचें? (How to sold crop on e uparjan portal?)

ई उपार्जन पर अपनी फसल बेचने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो आप ऊपर दिए गए प्रोसेस को देखकर कर सकते हैं.

यहाँ पर फसल बेचने के लिए आपके पास ज्यादा मात्रा में फसल होनी चाहिए. इसका अलावा जो सीजन चल रहा है उसी के अनुसार फसल होनी चाहिए.

किसान इस पोर्टल पर अपनी जमीन और अपनी फसल का विवरण देकर MSP Center पर जाकर अपनी फसल को बेच सकते हैं. फसल का पैसा MSP Center पर दे दिया जाता है, कई जगह पर इसे आपके अकाउंट में सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जाता है.

ई उपार्जन के फायदे (e Uparjan portal benefits)

ई उपार्जन का उपयोग यदि देश के किसान करते हैं तो आपको कई सारे लाभ हो सकते हैं.

– ई उपार्जन पोर्टल की मदद से देश के सभी किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य पर होता है.
– इस पोर्टल पर किसान अधिक मात्रा में फसल बेच सकते हैं.
– इस पोर्टल की मदद से किसानों का फसल बेचने का समय बचता है.
– किसानों की फसल समय पर बिक जाती है जिससे उनकी फसल का नुकसान नहीं होता है.
– इस पर फसल बेचने के लिए न तो आपको किसी बिचौलिये की जरूरत होती है और न ही किसी को कमीशन देना होता है.

ई उपार्जन एक बढ़िया पोर्टल है जहां आप सरकार द्वारा तय किये गए दामों पर अपनी फसल को बेच सकते हैं. यहाँ पर आपकी फसल को बेचने में समय नहीं लगता है, जिससे आपकी फसल खराब होने से बच जाती है. अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको फायदा ही फायदा होगा.

यह भी पढ़ें :

किसानों की आमदनी बढ़ाती हैं ये 5 सरकारी योजनाएं

पारदर्शी किसान सेवा योजना, किसानों को दिलाएगी हर योजना का लाभ

PM Kisan 12th Installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 12वी किश्त?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *