Sat. May 4th, 2024

Famous Ganesh Temple : गणेश जी के 10 सिद्ध मंदिर, जहां होती हैं लोगों की मनोकामना पूरी

famous ganesh temple in india

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचते ही ऐसा लगता है मानो विघ्नहर्ता ने हमारे सब दुख हर लिए हैं. गणपती जी हमारी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. खजराना गणेश मंदिर में खासतौर पर लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. खजराना गणेश ही क्यों भारत के कई ऐसे सिद्ध गणेश मंदिर हैं जहां लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है.    

1) सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, मुंबई (Siddhivinayak Mandir, Mumbai) 

सिद्धिविनायक मंदिर भारत में गणेशजी का सिद्ध मंदिर है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक इस मंदिर पर दर्शन करने आते हैं. ये मंदिर साल 1801 में बनाया गया था.  मुंबई में स्थित इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय लक्षमन विथु पाटिल के सहयोग से हुआ था. 

2) अष्टविनायक मंदिर, पुणे (Ashtvinayak Mandir, Pune) 

महाराष्ट्र में ही गणेश जी के प्रमुख अष्टविनायक मंदिर है. जिस तरह 12 ज्योतिर्लिंग स्वयंभू हैं उसी तरह अष्टविनायक मंदिर भी स्वयंभू हैं. ये महाराष्ट्र के पुणे के समीप हैं तथा 20 से 110 किमी के अंदर स्थिति हैं.  

3) चिंतामण गणेश, उज्जैन (Chintaman Ganesh Mandir, Ujjain) 

उज्जैन में महंकाल बाबा तो विराजित हैं ही साथ ही उज्जैन से मात्र 6 किमी दूर चिंतामण गणेश भी विराजित हैं. यहाँ दर्शन मात्र से ही भक्तों की चिंता दूर हो जाती है. इस मंदिर में गणेशजी की तीन मूर्तियाँ हैं चिंतामण, इच्छामण, सिद्धिविनायक. ये तीनों स्वयंभू मूर्तियाँ मानी जाती हैं.  ऐसा माना जाता है कि यहाँ दर्शन करने से भगवान आपकी हर चिंता को हर लेते हैं. इस मंदिर का जीर्णोद्धार अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में हुआ था.    

 4) खजराना गणेश मंदिर, इंदौर (Khajrana Ganesh Mandir, Indore) 

खजराना गणेश मंदिर इंदौर का सबसे सिद्ध मंदिर है. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक हर व्यक्ति यहाँ पर अपनी मनोकामना लेकर आता है. कहा जाता है कि इस मंदिर पर हर इंसान की मुराद पूरी होती है.  

यहाँ पर स्थित गणेशजी की मूर्ति बावड़ी से निकाली गई थी. बावड़ी में होने के संकेत मंदिर के पुजारी भट्टजी के पूर्वजों को स्वप्न के माध्यम से मिले थे.  साल 1735 में पहली बार मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया था. वर्तमान में ये विशाल मंदिर बन चुका है.  

5) रॉकफोर्ट उच्ची पिल्लयार मंदिर, तमिलनाडु (Rockfort Ucchi Pillyar Mandir, Tamilnadu) 

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में रॉक फोर्ट नाम की पहाड़ी पर एक बहुत ही प्राचीन गणेश मंदिर है. कहा जाता है कि एक बार विभीषण ने इस स्थान पर गणेशजी पर वार किया था. तब से गणेशजी इस चोटी पर विराजमान है.  

6) कनिपकम विनायक मंदिर, चित्तूर (Kanipkam Vinayak Mandir, Chittur) 

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति मंदिर से 75 किमी दूर एक गणेश मंदिर है जिसे कनिपकम विनायक मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर पर आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी होती है. इस मंदिर के पवित्र जल में लोग स्नान करते हैं और अपने पाप धोते हैं.  

7) मनकुला विनायगर मंदिर, पुडुचेरी (Mankula Mandir, Puducheri) 

पुडुचेरी में स्थित गणेश मंदिर भी एक प्राचीन गणेश मंदिर है. इसे सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है. कहा जाता है कि यहाँ पर स्थित गणेश जी की मूर्ति को कई बार समुद्र में फेंक दिया गया लेकिन वह मूर्ति फिर से प्रकट हो जाती थी. ये मंदिर 1600 साल से भी पुराना है. 

8) मधुर महागणपती मंदिर, केरल (Madhur Mahaganpati, Keral) 

केरल में मधुवाहिनी नदी के तट पर एक खास मंदिर बसा हुआ है. इस मंदिर में स्थापित गणेश जी की मूर्ति न तो पत्थर की है और न ही मिट्टी की है. कोई नहीं जानता कि ये मूर्ति किस तत्व की बनी है.  

9) रणथंबौर गणेश मंदिर, राजस्थान (Ranthambour Ganesh Temple) 

राजस्थान भी काफी सारे मंदिरों के लिए फेमस है लेकिन यहाँ एक लोकप्रिय गणेश मंदिर है. यहाँ  रणथंबौर नेशनल पार्क में एक प्राचीन गणेश मंदिर है. ये मंदिर 1000 साल से भी पुराना है. इस मंदिर में त्रिनेत्र स्वरूप गणेशजी की मूर्ति है.  

10) डोडिताल, उत्तराखंड (Dodital Temple, Uttarakhand) 

डोडिताल को गणेशजी का जन्मस्थान माना जाता है. यहाँ पर गणेशजी अपनी माता के साथ विराजमान हैं. प्रकृति की गोद में बसा ये मंदिर काफी खूबसूरत हैं और उत्तराखंड आने वाले भक्त यहाँ जरूर आते हैं. 

यह सभी गणेशजी के प्रमुख मंदिर हैं. गणेश जी सच्ची श्रद्धा और सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को अवश्य पूर्ण करते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी कथा, गणेश मंत्र एवं गणेश जी की आरती

Ganesh Chaturthi 2022 : कब है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, जानिए गणेश पूजन की विधि

Ganesh Chalisa Hindi: गणेश चालीसा पढ़ने के नियम एवं लाभ

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *