Fri. May 10th, 2024
ramayana important place

हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ रामायण है. रामायण से जुड़े भारत में कई स्थान (Ramayana Important Place) हैं जो रामायण की गाथा कहते हैं. रामायण के कई प्रसंगों में इन स्थानों का उल्लेख किया गया है.

रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि हैं जिन्हें आदिकवि भी कहा जाता है. रामायण में कुल सात अध्याय हैं जिनमें कई स्थानों का उल्लेख हैं. इनमें से कुछ स्थानों का नाम आज भी वही है जो पहले हुआ करता था.

रामायण के महत्वपूर्ण स्थान पर आज भी रामायण से संबंधित तथ्य मौजूद हैं जो यह कहते हैं कि रामायण कोई काल्पनिक ग्रंथ नहीं बल्कि भारत की एक महान गाथा है.

अयोध्या कहाँ है? (Ayodhya Kaha Hai?)

रामायण की कहानी अयोध्या से शुरू होकर अयोध्या पर ही खत्म होती है. अयोध्या ही भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है और यहीं इनका राज्य भी है.

रामायण में अयोध्या के राजा पहले दशरथ थे जी भगवान राम के पिता थे तथा बाद में सारा राजपाट भगवान राम को सौंपा गया था. वनवास से लौटने के पश्चात श्रीराम ने राजा के रूप में यहाँ का कार्यभार संभाल था.

अयोध्या आज भी अयोध्या है. सरयू नदी के किनारे बस अयोध्या आज भारत का एक प्रमुख शहर है जो उत्तर प्रदेश में स्थित है. यहाँ पर भगवान राम और अन्य भगवान के कई मंदिर हैं.

शृंगवेरपुर कहाँ है? (Shringverpur Kaha Hai?)

रामायण में भगवान राम को जब वनवास पर भेजा गया था तो एक नदी पार करने के लिए उन्होंने केवट की मदद ली थी. ये जगह ही शृंगवेरपुर कहलाती है.

वर्तमान में इसका नाम सिगरौर है. ये जगह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की तहसील सोराव में स्थित है. यहाँ से नदी पार करके भगवान राम कुरई में उतरे थे.

चित्रकूट कहाँ है? (Chitrakoot Kaha Hai?)

रामायण का एक महत्वपूर्ण स्थान (Ramayana Important Place) चित्रकूट है. ये कुरई से थोड़ी दूरी पर है. यहाँ पर भगवान राम, पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ पहुंचे थे.

चित्रकूट में कई मंदिर हैं. यहाँ पर वाल्मीकि आश्रम, मांडव्य आश्रम, भरतकूप जैसे स्थानों के अवशेष हैं. जिनका जिक्र रामायण में हुआ है.

आज के समय में चित्रकूट उत्तरप्रदेश का एक प्रमुख शहर हैं जिसे उत्तरप्रदेश की धार्मिक नगरी भी कहा जाता है. ये नगर मंदाकिनी नदी के किनारे बसा है.

दंडकारण्य कहाँ है? (Dandakaranya Kaha hai?)

भगवान राम ने वनवास के दौरान आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगलों में निवास किया. यहाँ के घने जंगलों को ही दंडकारण्य कहा जाता है.

आजकल ये इलाका नक्सलवाद से प्रभावित है. यहां पर ऐसे सबूतों की भरमार है जो साबित करते हैं कि यहां कभी राम आये थे.

पंचवटी कहाँ है? (Panchvati Kaha hai?)

रामायण काल का एक प्रमुख स्थान पंचवटी है. (Ramayana Important Place) ये वर्तमान में महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है. गोदावरी नदी के किनारे बसा ये नगर काफी सुंदर है.

कहा जाता है कि पंचवटी में रावण की बहन शूर्पनखा ने राम और लक्षमन के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था जिसके चलते लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी थी. पंचवटी में रामायण के काफी सारे साक्ष्य मौजूद हैं.

जनकपुर कहाँ है? (Janakpur Kaha hai?)

भगवान श्रीराम की पत्नी सीता जनकपुर के राजा की बेटी थी. जनकपुर का उल्लेख रामायण में मिलता है. ये माता सीता का जन्म स्थान है तथा यहीं पर श्रीराम और सीता का विवाह हुआ था.

जनकपुर का सिंदूर काफी फेमस है. (Ramayana Important Place) लोग काफी दूर से इसे खरीदने आते हैं. माना जाता है कि इसे लगाने से सुहाग की उम्र लंबी होती है.

जनकपुर वर्तमान में भारत नेपाल बॉर्डर से करीब 20 किमी आगे नेपाल देश में स्थित है. ये नेपाल के काठमांडू में स्थित है.

किशकिंदा कहाँ है? (Kishkinda Kaha hai?)

रामायण में किशकिंदा का भी उल्लेख मिलता है. यहाँ का राजा बाली हुआ करता था जिस पर बाद में सुग्रीव ने राज किया था.

किशकिंदा वर्तमान में कर्नाटक के हम्पी शहर के आसपास के इलाके को माना गया है. यूनेस्को द्वारा इस जगह को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है.

शबरी का स्थान कहाँ है? (Shabri Sthan Kaha hai?)

रामायण में शबरी का भी उल्लेख मिलता है. वनवास के दौरान भगवान राम शबरी से मिले थे जिन्होंने झूठे बेर भगवान राम को खिलाए थे.

भारत में केरल का प्रसिद्ध मंदिर सबरीमलय मंदिर शबरी को समर्पित माना जाता है. इस स्थान पर भी भगवान राम के शबरी से मिलने के बात कही जाती है.

संजीवनी पर्वत कहाँ है? (Sanjivani Parvat Kaha hai?)

रामायण में एक प्रमुख पर्वत संजीवनी पर्वत का भी उल्लेख मिलता है (Ramayana Important Place) जिसे लेकर हनुमान जी आए थे. हनुमानजी इसे अपने हाथों पर उठाकर लाए थे.

संजीवनी पर्वत श्रीलंका के पास स्थित है. इसे वर्तमान में रूमास्सला पर्वत के नाम से जाना जाता है. श्रीलंका की खूबसूरत जगहों में से एक उनावटाना बीच इसी पर्वत के पास है.

कहा जाता है कि इस पर्वत पर आज भी जड़ बूटियाँ मिलती है जो सबसे अलग होती हैं. इस पर्वत के टुकड़े जहां-जहां भी गिरे हैं वहाँ विशेष प्रकार की जड़ी बूटियाँ पाई जाती है.

राम सेतु कहाँ है? (Ram Setu Kaha hai?)

भगवान श्रीराम और वानर सेना जब लंका जा रहे थे तो बीच में समुद्र था. समुद्र को पार करने के लिए भगवान राम का नाम लिखकर पत्थर को समुद्र में फेका गया तो पत्थर भी तैरने लगे.

इस तरह पत्थरों के साथ ही राम सेतु का निर्माण लंका पहुँचने के लिए किया गया था. भारत के रामेश्वरम से लेकर श्रीलंका तक इस सेतु को बनाया गया था जो आज भी अस्तित्व में है.

रामायण में कितने कांड हैं? (Ramayana me Kitne Kand hai?)

रामायण के रचनाकार वाल्मीकि ने इसे 7 अध्यायों में बांटा था, जिन्हें 7 कांड कहा गया है. रामायण के 7 कांड के नाम हैं. (Ramayana Kand ke naam)

1) बाल कांड 2) अयोध्या कांड 3) अरण्य कांड 4) किष्किन्धा कांड 5) सुंदर कांड 6) लंका कांड 7) उत्तर कांड

ये रामायण के प्रमुख 10 स्थल हैं जहां पर रामायण काल आज भी जीवित हैं. इन स्थानों पर आज भी रामायण के अवशेष मौजूद हैं जो ये बताते हैं कि रामायण आज भी जीवित है.

यह भी पढ़ें :

Ashwamedh Yagya : अश्वमेध यज्ञ क्या होता है, आखिरी अश्वमेध यज्ञ किसने करवाया था?

आज है रामनवमी: पढ़ें अयोध्या के राजा राम की कहानी

कलियुग में क्यों हैं हनुमान जी की पूजा का महत्व?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *