Tue. Apr 30th, 2024

G20 Summit क्या है, जिसकी मेजबानी करेगा भारत?

g20 summit kya hai

भारत इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसकी वजह है G20 Summit. भारत साल 2022 के अंत मे G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा और अगले साल खुद G20 Summit आयोजित करेगा.

G20 Summit भारत में होने से भारत में दुनियाभर से निवेश आने के आसार लगाए जा रहे हैं. लेकिन आपको इससे पहले ये जान लेना चाहिए कि G20 Summit क्या है? G20 Countries कौन सी हैं? G20 Headquarter कहाँ हैं?

G20 क्या है? (What is G20 in Hindi?)

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देशों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए कई सारे संगठन बनाए गए हैं. उन्हीं में से एक G20 है. ये 20 देशों के वित्त मंत्रियों और उनके केन्द्रीय बैंक के गवर्नर का समूह है. इस सीधा सा मतलब है कि इसका कार्य निवेश और अर्थव्यवस्था के बारे में बात करना और इस क्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश करना है.

G20 का गठन साल 1999 के दशक के अंत में किया गया था. उस समय दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही थी, जिसे दूर करने के लिए कुछ देशों के केन्द्रीय बैंक साथ आए. इसी तरह ये 19 देश और एक यूरोपियन यूनियन मिलकर G20 बना

G20 का पूरा नाम (G20 Full Form)

G20 का पूरा नाम Group of Twenty है. इसमें 19 देश और यूरोपियन संघ शामिल है.

G20 में कौन से देश शामिल हैं? (G20 Countries List)

G20 में कुल 19 देश और यूरोपियन संघ शामिल है. इस लिस्ट में अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.

ट्रोइका क्या है? (What is Troika?)

G20 की अध्यक्षता प्रत्येक वर्ष चक्रीय रूप से प्रत्येक शामिल हुए देश को दी जाती है. अध्यक्ष पड़ धारण करने वाला देश और पिछले और अगले अध्यक्षता धारक देश के साथ मिलकर एक समूह बनाते हैं जिसमें तीन देश होते हैं. इसे ही ट्रोइका कहा जाता है. इसमें G20 की अध्यक्षता क एजेंडा सुनिश्चित किया जाता है.

G20 का सचिवालय (G20 Headquarter)

G20 एक ऐसा समूह है जिसका कोई सचिवालय नहीं है. इसके कार्य इसमें शामिल देशों के प्रतिनिधि द्वारा किये जाते हैं जिन्हें शेरपा कहा जाता है. ये सेंट्रल फाइनेंस मिनिस्टर और सेंट्रल बैंक गवर्नर के साथ मिलकर काम करते हैं.

G20 का प्रमुख उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग है. दुनियाभर में आ रहे वित्तीय संकटों को रोकना और दुनिया को आर्थिक मंदी से उभारना इनका प्रमुख लक्ष्य है. इस कार्य के लिए ये सभी देश एक-दुसरे में निवेश करने पर जोर देते हैं.

G20 में भारत की भूमिका

G20 में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत एक बहुत बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारत में का विदेशी कंपनियों के निवेश हैं साथ ही भारत ने भी कई देशों में निवेश किया है. अब भारत G20 की अध्यक्षता करने वाला है जो काफी गर्व की बात है.

G20 एक इंटरनेशनल इवेंट है जिसे होस्ट करना भारत के लिए बहुत बड़ी बात है. आज भारत दुनियाभर में एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है. साल 2023 में भारत G20 को होस्ट करेगा. इस समिट से उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें :

मुलायम सिंह यादव : तीन बार बने थे यूपी के मुख्यमंत्री, खुद की पार्टी बनाकर बनाई पहचान

CBI क्या है, सीबीआई किन केस की जांच करती है और कैसे काम करती है?

ED Kya hai? प्रवर्तन निदेशालय क्यों मारता है छापा, जानिए क्या हैं ED के अधिकार?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *