Fri. May 3rd, 2024

Shani Sade Sati & Dhaiya 2023 : नये साल में इन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़े साती और ढैय्या

shani sade sati 2023

शनि की दृष्टि से आने वाला वर्ष यानि 2023 कई लोगों के लिए मुश्किलों से भरा साबित हो सकता है. 2020 में जब शनि मकर राशि में आए थे (Shani Sade Sati 2023) तब से अब तक कई लोग जीवन में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. साल 2023 में शनि कुम्भ राशि में गोचर करेंगे.

17 जनवरी 2023 को जब शनि मकर राशि में आएंगे तो इसका राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya 2023) रहेगी और किसकी राशि से हटेगी. आप यहाँ जान सकते हैं.

शनि की साढ़े साती 2023 (Shani Sade sati 2023)

जब शनि ग्रह किसी की जन्म राशि से 12वे घर में आते हैं तो शनि की साढ़े साती शुरू हो जात है. इसका प्रभाव कुंडली में तब तक रहेगा जब तक कि शनि 12 वे घर के बाद पहले और दुसरए को पार करके तीसरे में न चले जाए. शनि एक राशि में ढाई साल राहत है. इसलिए शनि की साढ़ेसाती कुल साढ़े सात वर्षों की होती है.

17 जनवरी 2023 के दिन शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशियों पर इसका प्रभाव होगा.

शनि की साढ़े साती धनु राशि पर

17 जनवरी के दिन इनकी राशि से शनि की साढ़े साती हट जाएगी. इतने दिन से जो ये परेशान चल रहे हैं उन परेशानियों से इन्हें धीरे-धीरे छुटकारा मिलेगा. शनि की साढ़ेसाती इन पर से पूरी तरह हट जाएगी.

शनि की साढ़े साती मीन राशि पर

इन पर शनि की साढ़े साती 29 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. यह साढ़े साती 17 अप्रैल 2030 तक चलेगी. तब तक इनके जीवन में शनि का प्रभाव बना रहेगा जो नकारात्मक ज्यादा और सकारात्मक कम हो सकता है.

शनि की साढ़े साती मकर राशि पर

मकर राशि के जातकों पर 26 जनवरी 2017 से शनि की साढ़े साती की शुरुआत हुई थी. अतः इनकी साढ़े साती अभी समाप्त नहीं हुई है. इनकी राशि से शनि की साढ़े साती 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी.

शनि की साढ़े साती कुम्भ राशि पर

कुम्भ राशि के जातकों के जीवन में शनि की साढ़े साती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी. इन्हें शनि की महादशा से छुटकारा 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर मिलेगा.

शनि की ढैय्या 2023 (Shani ki Dhaiya 2023)

जब शनि चंद्र राशि से चौथी तथा आठवी राशि में आता है तो शनि की ढैय्या प्रारंभ हो जाती है जो ढाई वर्ष की रहती है. मतलब शनिदेव एक राशि में ढाई वर्ष तक गोचर करते हैं. इस दौरान तीर्थ यात्रा और दान पुण्य करना चाहिए. जिससे आपको अच्छे फल की प्राप्ति होती है. जो इन कर्मों से दूर रहते हैं वे हानि का सामना करते हैं.

नए वर्ष के साथ 17 जनवरी 2023 को शनि के मार्गी होने से तुला और मिथुन राशि से शनि की ढैय्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. तुला राशि पर शनि की ढैय्या 24 जनवरी 2020 से चल रही है.

वहीं दूसरी ओर कर्क और वृश्चिक राशि पर जो शनि की ढैय्या 29 अप्रैल 2022 से लगी हुई है उन्हें साल 2024 में छुटकारा मिलेगा.

शनि साढ़े साती के उपाय (Shani Sade Sati Upay)

शनि की साढ़ेसाती यदि आपकी राशि पर है तो आपको कुछ उपाय करना चाहिए जिनसे शनिदेव आपको शुभ फल प्रदान करें.
– आप शनिवार को 11 लोगों को शनि मंदिर में छाते का दान कर सकते हैं.
– शनिवार को अंधे लोगों को भोजन कराएं.
– शनिवार के दिन सफाईकर्मी, मजदूर और विधवाओं को दान दें.
– हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें.
– पराई स्त्री पर बुरी नजर डालने, झूठ बोलने, ब्याज का धंधा करने से बचें.
– शनि देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करें.
– शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर दिया जलाएं.

शनि ढैय्या के उपाय (Shani Dhaiya Upay)

आपकी राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है तो आपको तीर्थ यात्रा करनी चाहिए. समुद्र स्नान करना चाहिए. आप पावन पर्वों पर पवित्र नदियों में स्नान करें. इसके अलावा धर्म संबंधी दान करते रहें. ऐसा करने से शनिदेव का नकारात्मक प्रभाव कम होगा.

आपकी राशि पर यदि शनि की ढैया या शनि की साढ़े साती चल रही है तो आपको दान और पुण्य के कर्म करना चाहिए. आप दूसरों का बुरा न करें और न उनके बारे में बुरा सोचें. आप जितने ज्यादा नीच कर्म करेंगे आप उतने ही परेशान रहेंगे.

यह भी पढ़ें :

Shani Dev Chalisa: शनि देव चालीसा के नियम एवं फायदे

Shani Jayanti 2022: 30 साल बाद दुर्लभ संयोग, शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय

Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *