Sun. Apr 28th, 2024

Falguni Nayar : कैसे बनी देश की दूसरी सबसे अमीर महिला, कैसे शुरु हुआ था Nykaa?

falguni nayar

बिजनेस की फील्ड में अधिकतर पुरुषों के ही नाम सुनाई देते हैं. जैसे मुकेश अंबानी, रत्न टाटा, आदित्य बिरला. लेकिन भारत में कई महिलायें भी हैं जो बिजनेस के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं. इन्हीं में से एक फाल्गुनी नायर हैं जिनकी कंपनी का नाम Nykaa है और ये भारत की काफी Popular Cosmetics Company और eCommerce Platform है.

इस लेख में हम देश की दूसरी सबसे अमीर महिला (India’s richest woman) फाल्गुनी नायर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी की है.

फाल्गुनी नायर कौन हैं? (Who is Falguni Nayar?)

Falguni Nayar भारत की टॉप बिजनेस वुमन हैं. (Falguni Nayar Biography) वर्तमान में वे भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला है. पहले स्थान पर रोशनी नादर काबिज हैं जो HCL को संभाल रही हैं.

फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फरवरी 1963 को हुआ था. वर्तमान में ये 59 साल की हैं. ये गुजरात में जन्मी और मुंबई में पली-बढ़ी हैं. इनके पिता की एक छोटी सी बियरिंग की कंपनी थी, जिसमें इनकी माँ भी मदद करती थी.

फाल्गुनी ने अपनी पढ़ाई मुंबई के Sydenham College of Commerce and Economics से की. इसके बाद इन्होंने IIM Ahmedabad से Post Graduation किया था.

Falguni Nayar Career

फाल्गुनी नायर के करियर की शुरुआत साल 1993 से होती है जब वे 19 साल की थी. उस समय इनकी नौकरी कोटक महिंद्रा ग्रुप में लगी थी. यहाँ की वर्षों तक नौकरी के करने के पश्चात ये साल 2012 में यहाँ से मैनेजिंग डायरेक्टर बनकर निकली थीं.

फाल्गुनी नायर ने अपने नौकरी के दिनों में मार्केट को अच्छी तरह समझ लिया था. किस तरह एक कंपनी को चलाया जाता है, किस तरह इनवेस्टमेंट लाई जाती है. अपने जीवन के सारे अनुभव को एकत्रित करके फाल्गुनी ने खुद की कंपनी को शुरू करने के बारे में सोचा.

Falguni Nayar ने Nykaa कैसे शुरू की (How Nykaa Started?)

Falguni Nayar और उनके पति संजय नायर दोनों ही मार्केट और बिजनेस को अच्छी तरह समझते हैं. उनके पति Kohlberg Kravis Roberts India के CEO हैं जो एक अमेरिका इनवेस्टमेंट कंपनी है.

दोनों को इनवेस्टमेंट लाने में ज्यादा दिक्कत नहीं थी, दिक्कत थी बस एक ऐसा बिजनेस खोजने में जो अच्छी तरह चले और जिसमें भविष्य में अच्छी ग्रोथ हो. फाल्गुनी ने रिसर्च की और पता किया कि उस समय भारत में कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं था जो महिलाओं के लिए ब्यूटीकेयर प्रोडक्टस ठीक से ला रहा हो. जबकि भारत में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है.

फाल्गुनी ने साल 2012 में Nykaa की शुरुआत की. Nykaa का मतलब नायिका होता है. फाल्गुनी ने इसे एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के तौर पर शुरू किया. इन्होंने धीरे-धीरे सभी कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडक्टस को लिस्ट करवाना शुरू किया.

आज के समय में Nykaa एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया हैं जहां से महिला अपनी पसंद का कोई भी cosmetic और beauty product उचित दामों में खरीद सकती है.

फाल्गुनी नायर कैसे अमीर बनी? (How did Falguni Nayar become the richest woman?)

फाल्गुनी नायर ने इस बिजनेस की शुरुआत साल 2012 में 50 साल की उम्र मे की थी. उस समय इन्होंने 2 मिलियन डॉलर लगाए थे. जबकि साल 2021 में Nykaa की कीमत 2.3 बिलियन डॉलर हो गई है.

ये कमाल इतनी आसानी से नहीं हुआ है. Nykaa को लोगों के बीच फाल्गुनी ने काफी पॉपुलर किया है. आज कामकाजी महिलाओं से लेकर हाउसवाइफ तक सब महिलायें Naykaa वेबसाइट को जानती हैं और यहाँ से शॉपिंग भी करती हैं.

किसी कॉस्मेटिक शॉप से ज्यादा ऑप्शन आपको यहाँ आसानी से मिल जाते हैं. आज के समय में इनके पास 4000 से भी ज़्यादा प्रोडक्ट हैं जो देश और दुनिया के फेमस ब्रांड के हैं. इनकी कंपनी की टीम में 1600 लोग हैं.

कंपनी आपनी तरक्की कर रही थी और इसी बीच Nykaa को शेयर मार्केट में लिस्ट करने का अवसर आया. शेयर मार्केट में इसकी शानदार लिस्टिंग हुई और कुछ ही दिनों में फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में गिनी जाने लगी.

फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ (Falguni Nayar Networth)

फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ जाने से पहले हम Nykaa कंपनी के मार्केट केपिटल के बारे में जान लेते हैं. सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक Nykaa का market capital 62,620 करोड़ रुपये था. जबकि इस कंपनी को फाल्गुनी ने सिर्फ 2 मिलियन डॉलर में शुरू किया था. दूसरी ओर फाल्गुनी नायर का पूरी कंपनी में 53.5 प्रतिशत हिस्सा है. फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 37,200 करोड़ रुपये बताई जा सकती है. (ये ज्यादा या कम हो सकती है शेयर की कीमतों में उतार चढ़ाव आने पर)

फाल्गुनी नायर एक सेल्फ मेड अरबपति कहा जाता है. इनका अरबपति बनना किस्मत की बात नहीं है और न ही इन्हें सब कुछ विरासत में मिला है. इन्होंने अपनी पूरी उम्र नौकरी की, इस दौरान काफी कुछ सीखा और 50 की उम्र में खुद का बिजनेस शुरू किया और आज देश की टॉप बिजनेस वुमन में इनका नाम सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें :

गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए पैसा, तो तुरंत करें ये काम

Digital Banking Unit Kya hai? मिलेगी ये बैंकिंग सेवाएं

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *