Wed. May 8th, 2024

कैंसर इलाज के खर्च की चिंता दूर करेगी ये 7 सरकारी योजना

4 फरवरी को दुनियाभर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है और इसके बारे में जागरूकता दी जाती है. हर साल सरकार कैंसर जागरूकता के लिए काफी कुछ करती है लेकिन फिर भी देश के 13 लाख से अधिक लोगों को कैंसर है. 

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज काफी महंगा होता है. यदि किसी गरीब व्यक्ति को कैंसर हो जाए तो उसका तो भगवान ही मालिक है. हालांकि कई सारे सरकारी अस्पताल हैं जहां कैंसर का इलाज किया जाता है. लेकिन फिर भी कम से कम कीमत पर इलाज होने पर भी आम आदमी की जेब पर एक बड़ा फर्क पड़ता है.

कैंसर से पीड़ित होने पर यदि कोई व्यक्ति इलाज नहीं करवा पा रहा है तो उसके लिए कुछ सरकारी योजनाएँ हैं जिनके तहत उसे इलाज करवाने के लिए आर्थिक सहायता मिल सकती है. 

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना है जिसके तहत फ्री इलाज का प्रावधान है. इसमें कुछ बीमारियों को शामिल किया गया है जिनके इलाज पर सरकार 5 लाख तक का कवर देती है. इसमें कैंसर के इलाज को भी शामिल किया गया है. अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो आप कैंसर का इलाज इससे करवा सकते हैं. 

प्रधानमंत्री राहत कोष

प्रधानमंत्री राहत कोष की स्थापना साल 1948 में की गई थी. ये एक तरह का फंड होता है जिसका उपयोग आपातकाल परिस्थिति जैसे भूकंप, बाढ़ आदि में राहत देने के लिए किया जाता है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री राहत कोष का उपयोग आप कैंसर के इलाज के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रधानमंत्री राहत कोष की वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना होगा और उसी वेबसाइट पर सबमिट करना होगा. इसके बाद ये आपकी परिस्थिति को देखते हुए आपकी मदद करेंगे. 

राष्ट्रीय आरोग्य निधि

राष्ट्रीय आरोग्य निधि एक ऐसा फंड है जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं. इनके इलाज के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय ने इस फंड को बनाया है. इसकी मदद से गंभीर बीमारियों का इलाज सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में करने की व्यवस्था की जाती है. 

दिल्ली आरोग्य निधि

दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए दिल्ली आरोग्य निधि के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इसके तहत लाभ लेने के लिए आपका दिल्ली का नागरिक होना जरूरी है. आप पिछले चार साल से दिल्ली में रह रहे हैं और आपके पास दिल्ली के दस्तावेज़ हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

स्वास्थ मंत्री विवेकाधीन अनुदान

देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जिनकी आज भी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है. ऐसे लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ मंत्री विवेकाधीन अनुदान को स्थापित किया गया है. इसके तहत सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर उपचार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है.

मुख्यमंत्री राहत कोष

जिस तरह प्रधानमंत्री राहत कोष होता है उसी तरह मुख्यमंत्री राहत कोष भी होता है. मुख्यमंत्री अपने विवेक से किसी व्यक्ति को गंभीर रोग का इलाज करवाने के लिए इस कोष में से पैसा दे सकते हैं. हालांकि ये पूरी तरह सीएम पर निर्भर करता है. 

अंबेडकर फंड

जो लोग एससी और एसटी से संबन्धित हैं वे अपने कैंसर के इलाज के लिए अंबेडकर फंड से भी पैसा ले सकते हैं. अंबेडकर फंड द्वारा एससी और एसटी के लोगों के लिए कैंसर ऑपरेशन के लिए पैसा दिया जाता है. इसमें कुछ पैसा कैंसर ऑपरेशन से पहले और कुछ बाद में दिया जाता है. 

इन सभी योजनाओं के अलावा देश में कई सारे एनजीओ भी हैं जो कैंसर इलाज के लिए आर्थिक रकम मुहैया कराते हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी हैं जो क्राउड फंडिंग करते हैं.

यह भी पढ़ें :

कितने तरह का होता है कैंसर, क्या होते हैं कैंसर के लक्षण?

Cancer Disease: कैंसर क्या है? कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

Chemotherapy in Hindi: कीमोथेरेपी क्या होती है, कितना होता है कीमोथेरेपी पर खर्च?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *