Mon. Apr 29th, 2024

कितने तरह का होता है कैंसर, क्या होते हैं कैंसर के लक्षण?

cancer types and symptoms

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अच्छे भले इंसान की ज़िंदगी को खराब कर सकती है. एक बार किसी व्यक्ति को कैंसर हो जाए तो उसका इलाज करवाना तो महंगा पड़ता ही है. साथ ही कई लोगों की जान भी चली जाती है. इसलिए कैंसर के प्रकार (Types of Cancer) और उसके लक्षण (Cancer Symptoms)  के बारे में जरूर जानना चाहिए. जिससे समय रहते कैंसर का इलाज करवाया जा सके और किसी व्यक्ति की जान को बचाया जा सके.

दुनियाभर में हर साल 4 फरवरी को कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. इस दिन कई कैंसर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं फिर भी भारत में पिछले साल 13 लाख लोगों को कैंसर था. कैंसर से बचने के लिए उसका समय पर इलाज करवाना जरूरी है. इसके लिए ये जरूरी है कि आपको ये पता लगे कि आपको कौन सा कैंसर हुआ है और उसके क्या लक्षण हैं.

कैंसर के प्रकार (Types of Cancer) 

कैंसर कई प्रकार का होता है. ये शरीर के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित करता है. हमारे शरीर में कई तरह की कोशिकाएँ होती हैं जो अपना कार्य करती है. जब कोई कोशिका अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है तो वो कैंसर का रूप ले लेती है. 

ब्लड कैंसर (What is Blood Cancer?) 

ये सबसे अधिक फैलने वाला कैंसर है. इस बीमारी में रक्त कोशिकाओं में कैंसर फैलता है जो पूरे शरीर को प्रभावित करता है. ये कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है. इसे ल्यूकेमिया भी कहा जाता है. 

ब्लड कैंसर के लक्षण (Blood Cancer Symptoms) 

– इसमें शरीर में रक्त के थक्के बनते हैं, शरीर पर छोटे-छोटे लाल या बैगनी धब्बे बनते हैं.

– ब्लड कैंसर के कारण बार-बार बुखार आना, ठंड लगना, खांसी जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं.

– इसमें खून की कमी हो जाती है.

– सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.

– त्वचा पीली पढ़ने लगती है.

– शरीर में थकान महसूस होने लगती है.

स्किन कैंसर (What is Skin Cancer?) 

स्किन कैंसर भी सबसे ज्यादा फैलने वाले कैंसर में से एक है. ये त्वचा की कोशिकाओं को प्रभावित करता है. त्वचा की कोशिका जब असामान्य रूप से बढ़ने लगती है तो स्किन कैंसर होने की संभावना रहती है. ये चेहरे, गर्दन और हाथ पर होते हैं. 

स्किन कैंसर के लक्षण (Skin Cancer Symptoms) 

– त्वचा पर तिल का आकार या संख्या एकदम से बढ़ना.

– स्किन पर भूरे या लाल रंग के घाव हो जाए और लंबे समय तक ठीक न हो.

– आँखों के आसपास जलन महसूस होना.

– सपाट, पपड़ीदार, लाल रंग का धब्बा पीठ या छाती पर होना. समय के साथ ये बड़े होते हैं.

ब्रेस्ट कैंसर (What is Breast Cancer?) 

ब्रेस्ट कैंसर का शिकार महिलाएं होती हैं. हालांकि पुरुष भी इसका शिकार हो सकते हैं. ये कैंसर आपके ब्रेस्ट पर होता है एक गठान के रूप में. धीरे-धीरे ये बड़ा आकार ले लेता है और ब्रेस्ट कैंसर बन जाता है. 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast Cancer Symptoms) 

– बाँहों या ब्रेस्ट में नीचे गांठ हो जाना.

– ब्रेस्ट के आकार में बदलाव होना. जैसे ऊंचा, टेड़ा-मेडा होना.

– ब्रेस्ट से खून आना.

– ब्रेस्ट के त्वचा ठोस हो जाना.

सर्वाइकल कैंसर (What is Cervical Cancer?)

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सबसे तेजी से फैलने वाला कैंसर है. महिलाएं अपनी सेहत के प्रति यदि लापरवाह होती हैं तो इस कैंसर के ग्रोथ करने के चांस ज्यादा होते हैं. ये जानलेवा कैंसर होता है. इसमें महिला के गर्भाशय की कोशिकाओं में अनियमित वृद्धि होने लगती है जो कैंसर का रूप ले लेती है.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (Cervical Cancer Symptoms) 

– ये शुरुआती स्तर पर कोई लक्षण नहीं देता है. 

– गर्भाशय से रक्त स्त्राव होता है.

– पेडू में दर्द होता है.

ब्रेन कैंसर (What is brain cancer?) 

ब्रेन कैंसर व्यक्ति के दिमाग की कोशिकाओं को प्रभावित करता है. ये कैंसर ब्रेन में धीरे-धीरे ट्यूमर में बदल जाता है. जो स्थिति ब्रेन ट्यूमर बन जाती है. ये धीरे-धीरे फैलता है और फिर पूरे शरीर को अपने कब्जे में ले लेता है. 

ब्रेन कैंसर के लक्षण (Brain Cancer Symptoms) 

– जी मचलना या उल्टी होना.

– समन्वय एवं संतुलन की कमी

– बोलने एवं देखने में समस्या.

– मिर्गी के दौरे आना.

– हमेशा नींद आते रहना.

– याददाश्त कमजोर होना. 

प्रोस्टेट कैंसर (What is Prostate Cancer?) 

प्रोस्टेट कैंसर का शिकार पुरुष होते हैं. ये पौरुष ग्रंथि में होने वाला कैंसर है जो पुरुषों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. इसमें प्रोस्टेट ग्रंथि में मौजूद कोशिकाएँ नियंत्रण से बाहर होने लगती है. ये धीरे-धीरे बढ़ता है और फिर आक्रामक हो जाता है. 

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (Symptoms of Prostate Cancer) 

– पेशाब करने में जलन महसूस करना या मुश्किल महसूस करना.

– बार-बार पेशाब लगना.

– मूत्र में खून आना.

– बैठने पर दर्द या बैचेनी होना.

– हड्डी में दर्द होना. 

लंग कैंसर (What is lung cancer?) 

गलत दिनचर्या के कारण लंग कैंसर के कई मामले दुनियाभर में देखे जा रहे हैं. ये आमतौर पर स्मोकिंग, तंबाखू खाने और शराब पीने से होता है. इसमें आपके शरीर के फेफड़े प्रभावित होते हैं. 

लंग कैंसर के लक्षण (Lung Cancer Symptoms) 

– लंबे समय से चल रही खांसी

– सांस फूलना

– छाती में दर्द रहना

– गला बैठना

– खांसी में खून आना

– सिरदर्द रहना

पैनक्रियाटिक कैंसर (What is pancreatic cancer?) 

ये अग्नाशय में होने वाला कैंसर है. इसकी शुरुआत में न तो कोई गांठ दिखती है और न ही शरीर में कोई गड़बड़ी दिखाई देती है. इसलिए इसे साइलेंट कैंसर भी कहा जाता है. इसके कुछ प्रमुख लक्षण हैं जिन पर ध्यान देकर आप इसका इलाज शुरू कर सकते हैं.

पैनक्रियाटिक कैंसर के लक्षण (pancreatic cancer symptoms) 

– इसके होने से आपको भूख कम लगेगी और आपका वजन तेजी से घटने लगेगा.

– आपको भूख न लगने के कारण कमजोरी का सामना भी करना पड़ेगा.

– इसके प्रभाव से आपके पेट या पीठ में दर्द हो सकता है.

– पेट की त्वचा में सूजन दिखाई दे सकती है.

– इससे आपको बेहोशी, भ्रम या दिल की धड़कन तेज हो सकती है. 

कैंसर जहां विकराल रूप ले चुका है वहीं इसका इलाज भी संभव हो गया है. अगर आप समय पर ध्यान दे देते हैं तो आप कैंसर से अपनी जान बचा सकते हैं. लेकिन यदि कैंसर अपने फाइनल स्टेज में पहुँच जाये तो फिर कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए समय रहते इसका इलाज जरूर करवाएँ. 

यह भी पढ़ें :

Cancer Disease: कैंसर क्या है? कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

Cancer symptoms: क्यों होता है कैंसर? क्या हैं लक्षण और उपाय

Kids Health: देश में हर साल 50 हज़ार बच्चे हो रहे कैंसर का शिकार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *