Sat. Apr 27th, 2024
जेम्स बॉण्ड दुनिया भर के सिनेप्रेमियों का जाना-पहचाना किरदार है. इसे अंग्रेजी लेखक इयान फ्लेमिंग द्वारा रचा गया. फोटो : साभार: सोशल मीडिया.

वह इकलौता जासूस है जो कभी अपनी पहचान नहीं छुपाता. उसे हत्या करने का लाइसेंस मिला हुआ है. अब तक उस पर चार हजार गोलियां चल चुकी है और 365 खलनायकों को वह मौत के घाट उतार चुका है.

वह ब्रिटिश है और इंग्लैंड की रानी के प्रति वफादार है. उसका कार्यक्षेत्र पूरी दुनिया है. एकबार वह भारत भी आ चुका है (1983 ऑक्टोपूसी). वह जिस किसी भी बार में जाता है उसका बारमैन उसे नाम से पुकारता है और उसके पसंद की मार्टीनी पेश करता है. अपने दुश्मन को भी वह अपना नाम बताता है ‘माई नेम इस बॉण्ड !

कौन है जेम्स बॉण्ड? कैसे आया फिल्मों ये बॉण्ड का किरदार 

जेम्स बॉण्ड दुनिया भर के सिनेप्रेमियों का जाना-पहचाना नाम है. इसे अंग्रेजी लेखक और उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग द्वारा रचा गया. यह काल्पनिक पात्र अपने हैरत अंगेज कारनामों के कारण पिछले पचास वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. 1962 से लेकर 2015 तक जेम्स बॉन्ड 24 फिल्मों में अवतरित हो चुका है. 

जेम्स की शुरुआती फिल्मों में भी स्टंट और ट्रिक फोटोग्राफी पर विशेष ध्यान दिया जाता था क्योंकि स्थानीय भाषा मे डबिंग न होने के बावजूद भी गैर अंग्रेजी भाषाई देशों में वे चाव से देखी जाती थी.

इस वर्ष दिसंबर से बॉण्ड सीरीज की पच्चीसवी फिल्म का फिल्मांकन आरम्भ होना था और अगले वर्ष नवंबर में यह फिल्म रिलीज़ होना थी परन्तु फिलहाल जो परिस्तिथियां बनी है उसके चलते यह फिल्म संभवतः अगले वर्ष शायद ही पूरी हो पाए.

छह अभिनेताओं ने निभाया जेम्स बॉण्ड का किरदार

अभी तक इस फ़िल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी डेनी बॉयल (स्लमडॉग मिलेनियर) को सौपी गई थी परंतु अचानक उन्होंने निर्माता कंपनी इयोन प्रोडक्शन के साथ कुछ ‘ रचनात्मक मतभेदों ‘ के चलते फ़िल्म छोड़ दी. इस बार संभावना थी कि बॉण्ड की भूमिका में डेनियल क्रैग को कुछ नया करते हुए देखा जा सकता है.

उम्मीद थी कि अपनी एश्टन मार्टिन कार से वे कुछ अविश्वसनीय स्टंट करते नजर आएंगे और एक बार फिर दुनिया को बचाएंगे. फिल्मों की सबसे लोकप्रिय फ्रंचाइज़ी में बॉण्ड का किरदार डेनियल क्रैग के आलावा 6 अभिनेता निभा चुके है.

किसने निभाया सबसे ज्यादा जेम्स बॉण्ड का किरदार

अंतर्मुखी, भावहीन चेहरे वाला यह नायक सबसे अधिक समय तक जेम्स बॉण्ड बने रहने का रिकॉर्ड बना चुका है. 13 वर्ष! इन 13 वर्षों में हम दो सुपरमैन, दो बैटमैन, तीन स्पाइडरमैन, स्टारशिप इंटरप्राइजेस की पूरी नई पीढ़ी देख चुके है. यहां तक कि एक्स मेन (ह्यूज जैकमैन ) भी अपने स्टील के पंजे को खूंटी पर टांग कर कैरेक्टर रोल करने लगे हैं. गौरतलब है कि हरेक चरित्र का अपना एक काल चक्र होता है.

Image source: Film Poster
Image source: Film Poster

 

बॉन्ड फिल्म के ताजा विवाद से यही लगता है कि डेनियल क्रैग का समय पूरा हो चुका है और वे शायद ही अगली बार जेम्स बॉन्ड बने नजर आएं ! हालांकि उम्र के लिहाज से वे अपने पूर्ववर्ती जेम्स बॉन्ड में सबसे कम उम्र के हैं.

56 साल के टॉम क्रूस अपनी हालिया रिलीज’ मिशन इम्पॉसिबल – फॉल आउट में जितने चुस्त दुरुस्त नजर आए हैं उस लिहाज से पचास वर्षीय क्रेग के लिए उम्मीद है कि वे एक बार और अपना ब्लैक टैक्सेडो पहने नजर आ सकते हैं.

जेम्स बॉण्ड की फिल्मों की खासियत

जेम्स बांड फिल्मों की सबसे बड़ी विशेषता है उसके कथानक के बारे में दर्शक पहले से ही सब कुछ जानता है. पांचों महाद्वीपों में फैले उसके उसके प्रशंसक एक बात अच्छी तरह जानते हैं कि उनका नायक कभी मरेगा नहीं. उसकी फिल्मों का कथानक कई देशों में फैला हुआ होता है. भव्यता उसकी फिल्मों का दूसरा नाम होती है. उसके टाइटल सॉन्ग से लेकर क्लाइमेक्स के विध्वंस तक सब कुछ भव्य और लुभावना होता है.

दर्शक को हमेशा पता होता है कि उसकी असिस्टेंट ‘मनी पैनी’ हमेशा उसकी मदद करेगी, क्यों उसके लिए आधुनिक गेजेट्स बनाएंगे, उसकी बॉस एम् उसे खतरनाक मिशन पर भेजते हुए एक बार अवश्य कहेगी ‘जिन्दा लौट कर आना बॉन्ड! पहली ही नजर में वह नायिका की आंखों में उतर जाता है.

जेम्स से आप भावुक प्रेमी की उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि हर बार उसकी नायिकाएं अलग होती हैं इसलिए वह हमेशा चिरकुमार नजर आता है .

अब कयास ही लगाए जा सकते हैं कि कोई और अभिनेता जेम्स बॉन्ड बन कर लौटेगा, क्योंकि जिस नाम की वजह से बॉक्स ऑफिस पर धन बरसता है उसे ऐसे ही नही छोड़ा जा सकता है. सनद रहे कि जेम्स बॉन्ड मरता नहीं. जेम्स बॉन्ड मरा नही करते वे अपने प्रशंसकों के मन मे अमर रहते हैं.

By रजनीश जैन

दिल्ली में जेएनयू से पढ़े और मध्य प्रदेश के शुजालपुुुर में रहने वाले रजनीश जैन विभिन्न समाचार पत्र -पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन करते हैं. फिल्मों पर विशेष लेखन के लिए चर्चित. इंडिया रिव्यूज डॉट कॉम के नियमित स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *