Sun. Apr 28th, 2024
holi ke upay

रंगों का त्योहार होली (Holi 2023) हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है. ये दिन बुराई पर अच्छी की जीत का प्रतीक है. होली पर होलिका दहन करने की परंपरा रही है. होलिका दहन करने के साथ ही कई उपाय (Holi ke totke) किए जाते हैं जिनसे आपकी किस्मत बदल सकती है, आपके बुरे दिन खत्म हो सकते हैं.

ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन में आपको कुछ विशेष उपाय अवश्य करने चाहिए. इन उपाय से आपके संकट दूर हो सकते हैं, आपके दुख दूर हो सकते हैं.

होली के उपाय / होली के टोटके (Holi ke Upay)

होली पर मान्यताओं के हिसाब से कुछ अलग-अलग टोटके किए जाते हैं जिनके पीछे अलग-अलग तर्क होते हैं. यदि आप भी इन पर विश्वास करते हैं तो जलती होली में ये टोटके कर सकते हैं.

1) एक काला कपड़ा लेकर उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और काली मिट्टी की एक पोटली बना लें, इसे खुद पर 7 बार वार कर होलिका दहन में अर्पित कर दें. ऐसा माना जाता है कि होली के इस उपाय से आपकी गरीब दूर हो सकती है.

2) एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल, पीली सरसों एक साथ लेकर उस 7 बार अपने स के ऊपर से उतारकर जलती होली में अर्पित कर देना चाहिए. माना जाता है कि होली के इस टोटके से आप पर यदि कोई नकारात्मक शक्ति का असर है या फिर आपको किसी तरह का अंजान भय सताता है तो वो इससे दूर हो जाएगा.

3) एक नारियल का गोल लेकर उसमें अलसी का तेल भरें. इसके बाद उसमें थोड़ा सा गुड़ मिला दें. इसके बाद जलती हुई होली में इसे अर्पित करें. ऐसा करने से राहू का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है.

4) होली दहन के दौरान आप धन समृद्धि के लिए भी उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप 11 बार होली की परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति दें. इसके अलावा होलिका दहन दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें.

5) होली पर आप विशेष उपाय करना चाहते हैं तो इस दिन आपको 8 दीपक लगाने हैं जिनमें 4 तेल के हो और 4 घी के हो. इन दीपक के साथ आपको 5 लौंग के जोड़े पूरे डालकर ॐ होलिकायै नमः का जाप करते हुए होलिका दहन से पहले पूजा के साथ रखें. ऐसा करने से आपको धन धान्य का वरदान मिलेगा.

6) जलती होली में कौड़ियाँ फेंकने का रिवाज रहा है. आप भी होलिका दहन में अपने 8 पीले और सफेद कौड़ियां अपने परिवार के सदस्यों के माथे पर से उतार कर होलिका दहन में डालें. इससे आपके परिवार पर यदि किसी बुरी नजर का साया होगा तो वो टल जाएगा.

7) आपके पास यदि पुराने तांबे के सिक्के हैं तो 8 सिक्कों को लेकर जलती होली की परिक्रमा करें. इसके बाद होली की अग्नि में उन्हें तपाकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपके घर में बरकत बढ़ेगी.

8) होली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करना भी शुभ माना गया है. इस दिन आप श्री यंत्र और माँ लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. धन के आगमन के लिए यह उपाय अचूक माना गया है.

9) होली के दिन यदि आपके घर में गुझिया बनी है तो आपको 8 गुझिया लेकर होली को अर्पित कर देना चाहिए. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.

होली के यह सभी उपाय मान्यताओं (Holi ke Totke) पर आधारित हैं. लोग इन पर विश्वास भी करते हैं. विश्वास के आधार पर कई लोग इनमें सफल भी होते हैं. अगर आप भी होली के दिन अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो आप होली के इन अचूक उपाय को जरूर करें. हो सकता है इनमें से एक उपाय भी आपके जीवन को बदल पाने में सफल हो जाए.

यह भी पढ़ें :

Holi Kab Hai? 6 या 7 मार्च कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

भारत में हर जगह अलग हैं होली के रंग, हर रंग में बरसता है प्यार

होली की परंपरा: होलाष्टक में क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *