Mon. Apr 29th, 2024
credit card hidden charges

दुनियाभर में काफी सारे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Credit card useकरते हैं. अकेले भारत में ही 7 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं. ये नंबर तेजी से बढ़ता जा रहा है. आप भी यदि क्रेडिट कार्ड यूजर बनना चाह रहे हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड के कुछ छुपे हुए चार्ज (Credit Card Hidden Charges) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

आपको जब भी क्रेडिट कार्ड बेचा जाएगा तो यही कहा जाएगा कि आपको इस पर कोई पैसा नहीं देना है, उल्टा इस पर आपको रिवार्ड मिलते हैं जिनसे आपका फायदा होता है. अगर ऐसा है तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां पैसा कैसे कमाती है.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों ने ये अनुभव किया है कि उनसे सालभर में कई तरह के चार्ज वसूले जाते हैं जिनसे क्रेडिट कार्ड कंपनियों की अच्छी कमाई होती है.

1) क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस (Credit Card Annual Fees) 

दुनिया का कोई भी क्रेडिट कार्ड हो, हर क्रेडिट कार्ड में आपको एनुअल फीस अवश्य देनी होती है. काफी सारी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां जीरो एनुअल फीस ऑफर करती है लेकिन इसके पीछे भी छिपी हुई शर्त होती है.

सालभर यदि आप बैंक द्वारा सेट लिमिट तक खरीदारी कर लेते हैं तो क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे कोई एनुअल फीस नहीं लेगी लेकिन अगर आप उतना खर्च नहीं कर पाते तो आपको फीस भरनी होगी.

कुलमिलाकर आपको दोनों तरफ सिर्फ पैसा ही खर्च करना होगा. एक तरफ एनुअल फीस बचाने के लिए ज्यादा खरीदारी करनी होगी, दूसरी तरफ कम खरीदारी करने पर आपको एनुअल फीस चुकानी होगी. मतलब दोनों तरफ से पैसा आपको ही खर्च करने होंगे.

2) कैश एडवांस फीस (Cash Advance Fees)

काफी सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की अनुमति देती हैं लेकिन ये आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है. जब आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो ये इन्टरेस्ट फ्री नहीं होता है. इस पर आपको ब्याज देना होता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड से सिर्फ आप स्वाइप करके ही शॉपिंग कर सकते हैं और उस पर भी आपको कुछ प्रतिशत का टैक्स देना होता है.

3) कैश पेमेंट फीस (Cash Payment Fees) 

क्रेडिट कार्ड का रिटर्न पेमेंट नेट बैंकिंग, चेक और नगद भुगतान से किया जा सकता है. अगर आप नगद भुगतान करते हैं तो काफी सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसके लिए कैश प्रोसेसिंग फीस ले लेती हैं.

4) लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर चार्ज

क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको दिए गए क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट सेट करती है. इस लिमिट तक आपको अपना पैसा खर्च करना होता है. लेकिन जब आप इस लिमिट से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं तो आपसे ओवर लिमिट चार्ज लिया जाता है. इसकी वजह से आपको काफी नुकसान होता है.

5) रिवार्ड रिडीम फीस (Reward Redeam fee) 

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर हमें कई तरह के रिवार्ड मिलते रहते हैं. इन रिवार्ड का फायदा हमें अगली खरीदारी पर होता है. आपके पास जमा रिवार्ड को आपको रिडीम करना होता है. इन रिवार्ड पॉइंट को रिडीम करने के लिए भी कई सारे बैंक आपसे चार्ज ले लेते हैं.

6) फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge on Credit Card) 

काफी सारे लोग क्रेडिट कार्ड से अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाते हैं. उन्हें क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रिवार्ड भी मिलते हैं जिससे वे काफी खुश होते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको फ्यूल सरचार्ज भी चुकाना होता है.

आमतौर पर पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1 से 3 प्रतिशत तक का फ्यूल सरचार्ज देना होता है.

जब हम क्रेडिट कार्ड खरीदते हैं तो हमें लगता है कि ये हमारे लिए फ्री है. हम इससे हर महीने पैसा खर्च करेंगे और बिना कोई ब्याज दिए वापस कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. क्रेडिट कार्ड कंपनियां हमारे हर पेमेंट के साथ पैसा कमाती हैं.

कई सारे छुपे हुए चार्ज भी होते हैं जिन्हें आप जान गए हैं. इसके अलावा यदि आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने में लेट हो जाते हैं तो आपसे भारी पेनल्टी ली जाती है. जो काफी ज्यादा होती है. काफी लोग क्रेडिट कार्ड के जंजाल में फंस कर कंगाल हो चुके हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमें सोच-समझकर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को मिलते हैं ये 5 फायदे

Expert Review: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर ना करें ये गलतियां

Credit Card : क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड के फायदे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *