Mon. Apr 29th, 2024

Account में नहीं है पैसे फिर भी कर सकेंगे UPI Payment, इस बैंक ने शुरू की सुविधा

UPI Credit Line

भारत में हर सेकंड 2300+ UPI Transaction होते हैं. चाय की टपरी से लेकर मॉल की हाइफाई दुकान तक हर जगह UPI Transaction हो रहे हैं. लेकिन UPI से पेमेंट आप तभी तक कर सकते हैं जब तक आपके अकाउंट में पैसा हो. अगर आपके अकाउंट से पैसा खत्म हो गया तो आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे.

हाल ही में देश के एक प्रमुख बैंक ने एक ऐसी सुविधा जारी की है जिसके जरिए आप बैंक में पैसा खत्म हो जाने पर भी UPI Payment कर पाएंगे. हाल ही में RBI के द्वारा भी इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की गई है. इसका नाम क्रेडिट लाइन सुविधा है.

क्रेडिट लाइन क्या है? (What is Credit Line?) 

RBI ने हाल ही में UPI पेमेंट में क्रेडिट लाइन का फीचर देने की घोषणा की है. ये कर्ज देने का सबसे आसान तरीका है. इसमें लिमिट पहले से ही तय की जाती है. इसका फायदा यदि आपको उठाना है तो आपको पहले से ही बैंक में अप्लाई करना पड़ता है.

क्रेडिट लाइन एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप जितना पैसा खर्च करेंगे उतना ही आपको ब्याज चुकाना होगा. मान लीजिए बैंक आपको 10 हजार रुपये की क्रेडिट लिमिट देती है जिसे आप UPI के जरिए खर्च कर सकते हैं.

इसमें से आपने यदि 5 हजार रुपये खर्च किए तो आपको केवल 5 हजार रुपये पर ही ब्याज देना होगा न कि पूरे 10 हजार रुपये पर. दूसरी ओर यदि आप पूरे 10 हजार रुपये खर्च कर देते हैं तो आपको पूरी खर्च की गई रकम पर ही ब्याज देना होगा.

क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Credit Line?) 

क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल आप UPI Payment के जरिए कर सकते हैं. जैसे हाल ही में ICICI Bank के द्वारा क्रेडिट लाइन फीचर की शुरुआत की गई है. तो इसका लाभ लेने के लिए आपको ICICI Bank में ही आवेदन करना होगा.

बैंक आपके रिकॉर्ड को देखते हुए एक राशि अप्रूव कर देगी. ये राशि आपको तभी मिलेगी जब आपके खाते में पैसा नहीं होगा. ऐसी स्थिति में आप UPI Payment करने के लिए क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्या क्रेडिट लाइन पर कोई चार्ज है? (Charges on Credit Line) 

क्रेडिट का मतलब उधार होता है और उधार पर तो चार्ज देना ही होता है. हाल ही में NPCI के द्वारा घोषणा की गई थी कि यदि कोई व्यक्ति 2000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट वॉलेट से या क्रेडिट कार्ड से करता है तो उसे 1.1 प्रतिशत तक का transaction charge देना होगा.

इसके अलावा यदि आप बैंक से क्रेडिट लाइन ले रहे हैं तो आपने जितना पैसा खर्च किया है उस पर भी आपको रिटर्न करने पर ब्याज देना पड़ता है. इस तरह जो पैसा आप उधार लेकर खर्च कर रहे हैं उस पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज तो देना ही पड़ेगा.

क्या क्रेडिट लाइन फायदेमंद है? (Benefits of Credit Line) 

क्रेडिट लाइन बैंक और बैंक कस्टमर दोनों के लिए फायदेमंद है.

एक बैंक कस्टमर के लिए ये तब फायदे का सौदा है जब उसके अकाउंट में पैसा न बचा हो और उसे कोई जरूरी लेनदेन करना हो. मतलब आपातकालीन परिस्थितियों के लिए ये काफी फायदेमंद है.

दूसरी ओर बैंक का फायदा ये होगा कि बैंक इस पर अच्छा रिटर्न कमा पाएंगे. बैंक की नजर में ये सिर्फ एक लोन रहेगा, जिसे लेकर आपको जल्द से जल्द चुकाना होगा. मतलब इसके जरिए बैंक अपना बिजनेस और भी तेजी से ग्रो करेगी.

भारत में उधार लेना अच्छा नहीं माना जाता. क्योंकि इससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है. इसके अलावा अधिकतर लोग जितना पैसा कमाते हैं उसे ही खर्च करें तो ज्यादा अच्छा होगा, नहीं तो आप कर्ज के जंजाल में फंस सकते हैं.

अच्छी आर्थिक योजना वही है जिसमें आप कर्ज में न रहे. क्रेडिट लाइन एक तरह का कर्ज है जिसमें एक आम आदमी बड़ी आसानी से फंस सकता है. इससे आपके अंदर बिना काम की चीजों को खरीदने की चाहत जाग उठती है.

क्रेडिट लाइन वैसे तो एक अच्छा फीचर है लेकिन जो लोग बैंकिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में ज्यादा समझ नहीं रखते हैं उन्हें इससे दूर ही रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है, सेविंग अकाउंट से ज्यादा मिलेगा रिटर्न

UPI Transaction पर भी लगेगा पैसा, जानिए कितने पेमेंट ट्रांसफर पर देना होगा चार्ज

PAN-Aadhar Link करने का ये है आसान तरीका, घर बैठे करें सिर्फ दो मिनट में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *