Sat. May 4th, 2024

How to Fix Door Noise : दरवाजों और खिड़कियों से आती चर-चर की आवाज, तो अपनाएं यह टिप्स

How to Fix Door Noise : चरमराते दरवाजे की आवाज कानों में चुभती है. दरवाजे और खिड़कियों की यह आवाज़ उनके पुराने होने की वजह से हो सकती है, या फिर बारिश के मौसम में दरवाजे को नुकसान होता है. जिससे कि यह आवाज आने लग जाती हैं. ये आवाज दरवाजे के जोड़ और कब्जे में धूल या गंदगी के जमा होने से आती है. इसके अलावा दरवाजों में लगे नट में जंग लगने के कारण भी होता है. यदि आपके घर में भी यही समस्या हो रही है तो घबराने की बात नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू टिप्स जिससे कि आपके दरवाजे और खिड़कियों से आने वाली यह आवाज बंद हो जाएगी.

मोमबत्ती लगाएं

मोमबत्ती हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती है. मोमबत्ती के वैक्स को नट बोल्ट में लगाने से यह ढीले हो जाते हैं. जिससे आवाज आनी बंद हो जाती है. इसके लिए मॉम को पिघलाकर आप नट बोल्ट के ऊपर डालें. इससे जंग छूट जाएगा और दरवाजे सही हो जाएंगे. ऐसा ही आप अपने घर की खिड़कियों पर भी आजमा सकते हैं.

पाम ऑयल डालें

दरवाजा और खिड़कियों की चरचराहट बंद करने के लिए इसमें पाम ऑयल भी डाल सकते हैं. इससे भी आपके दरवाजे और खिड़कियों से आवाज़ आनी बंद हो जाएगी.

साबुन लगाए

दरवाजे से आने वाली आवाज को बंद करने के लिए साबुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. साबुन में चिकनाई होती है चरमराहट बंद करने के लिए अधिक चिकनाई वाले साबुन को दरवाजे के कब्जे पर रगड़ रगड़े. अच्छी तरह से साबुन रगड़ने के बाद इसे कुछ समय तक रहने दे. इसके बाद दरवाजे आसानी से खुलने और बंद होने लग जाएंगे. साथी दरवाजे से आने वाली आवाज भी खत्म हो जाएगी.

सरसों का तेल डालें

दरवाजों की फ्रेम और स्क्रू पर सरसों का तेल डालने से भी चरमराहट बंद हो जाती है. कॉटन बॉल में तेल लगा ले और इस दरवाजे के कब्जों पर लगाते जाएं. तेल की मात्रा इतनी होनी चाहिए जिससे कि दरवाजे के कब्जे पूरी तरह से गीले हो जाए. ऐसा करने से कुछ ही देर में दरवाजे की आवाज गायब हो जाएगी.

पेट्रोलियम जेली लगाएं

सभी के घरों में वैसलीन की डिब्बी मिल जाती है. वैसलीन यानी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल दरवाजों को ठीक करने में किया जा सकता है. यह काफी चिकनी होती है. इसलिए यदि दरवाजे और खिड़कियों के कब्जे पर इसे लगाया जाता है तो वह ढीले पड़ जाते हैं. पेट्रोलियम जली को बस अपनी उंगलियों पर लेकर नट और कब्जा पर लगा दें. इसके बाद आवाज आनी बंद हो जाएगी.

 

Relationship Mistake : अपने रिलेशनशिप में कभी ना करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ जाएगी दरार

Homemade pregnancy test : घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें, प्रेग्नेंसी टेस्ट घरेलू उपाय

Homemade beauty tips: घर पर कैसे बनाएं सबसे अच्छा फेस पैक?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *