Wed. May 1st, 2024
duplicate marksheet kaise banvaye

छात्र जीवन में हर परीक्षा पास करने पर उसे एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसी तरह स्कूल में जब आप कोई क्लास पास करते हैं तो आपको मार्कशीट दी जाती है. स्कूल खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण 10वी और 12वी की मार्कशीट होती है. इसका उपयोग हर जगह पर होता है. लेकिन कभी गलती से ये हमसे खो जाए तो डुप्लिकेट मार्कशीट (Duplicate marksheet) बनवाने में बहुत दिक्कत आती है. अगर आपकी मार्कशीट खो गई है और आप डुप्लिकेट मार्कशीट बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे बनवाएं? (How to apply for duplicate marksheet?) 

स्कूल की मार्कशीट में से आप 10वी और 12वी की मार्कशीट खो जाने पर डुप्लिकेट मार्कशीट बनवा सकते हैं. इसका प्रोसेस आसान होगा या कठिन होगा ये आपको एजुकेशन बोर्ड पर निर्भर करता है. भारत में अलग-अलग एजुकेशन बोर्ड द्वारा पढ़ाई होती है. जैसे एमपी बोर्ड, यूपी बोर्ड, CBSE बोर्ड आदि. डुप्लिकेट मार्कशीट पाने के लिए सभी के अलग-अलग तरीके होते हैं.

कुछ एजुकेशन बोर्ड में आप ऑफलाइन डुप्लिकेट मार्कशीट पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं तो कुछ बोर्ड में आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कैसे करें? (Online apply for duplicate marksheet?) 

आप यदि CBSE Board से पढ़ें हैं और आपकी 10वी या 12वी की ओरिजनल मार्कशीट खो गई है तो आप घर बैठे ऑनलाइन डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए आपके पास पुरानी मार्कशीट की फ़ोटोकॉपी हो तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि उसमें पूछी गई सारी डिटेल्स आपको मिल जाती हैं.

– डुप्लिकेट मार्कशीट आवेदन करने के लिए सबसे पहले इनके पोर्टल https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx पर जाएं.
– यहाँ आपको Printed Document का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको अपनी कक्षा, रोल नंबर, पासिंग ईयर, नाम, पिता का नाम चुनना है.
– इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है. आपका डाटा सही हुआ तो आपकी डिटेल्स सामने आ जाएगी.
– इसके बाद आप पेमेंट का भुगतान करके अपने बताए गए एड्रेस पर डुप्लिकेट मार्कशीट मँगवा सकते हैं.

डुप्लिकेट मार्कशीट फीस (Duplicate Marksheet fees) 

CBSE के जरिए यदि आप डुप्लिकेट मार्कशीट मंगवाना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड के पुराने होने के आधार पर फीस देनी होगी.

– जैसे आपकी मार्कशीट 5 साल पुरानी है तो 200 रुपये
– मार्कशीट 5 से 10 साल पुरानी है तो 500 रुपये
– मार्कशीट 10 से 20 साल पुरानी है तो 1000 रुपये

जैसे ही आपका आवेदन रिजनल ऑफिस को मिलता है. ऑफिस आपकी डुप्लिकेट मार्कशीट बनाकर आपके बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट से भेज देता है. इस तरह आप घर बैठे ही अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफलाइन डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे बनवाएं?

कई राज्यों के बोर्ड मे हो सकता है कि ऑनलाइन डुप्लिकेट मार्कशीट मँगवाने की सुविधा न हो. तो ऐसे में आपको शिक्षा बोर्ड के ऑफिस जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होता है.

आवेदन में आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होती है जिसमें आपको डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्ति की प्रार्थना करनी होती है. इसमें अपना नाम, रोलनंबर, पासिंग ईयर जैसी जानकारी फिल करके सबमिट करना होता है. इसके अलावा आपको डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए कुछ फीस भी देनी होती है जो शिक्षा बोर्ड द्वारा तय की जाती है.

आवेदन देने के कुछ दिनों के बाद आपकी डुप्लिकेट मार्कशीट शिक्षा मण्डल द्वारा आपके बताए गए पते पर पोस्ट द्वारा भेज दी जाती है.

10वी और 12वी की मार्कशीट को हमेशा संभालकर रखना चाहिए. इसकी रंगीन और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह की कई सारी फ़ोटोकॉपी करवाकर रखना चाहिए. अगर कभी आपकी मार्कशीट खो भी जाती है तो आपके पास उसकी कॉपी रहेगी जिसके आधार पर आप दूसरी मार्कशीट निकलवा सकते है. अपनी मार्कशीट को हमेशा बहुत संभालकर रखें क्योंकि इन मार्कशीट को पाने के लिए आपने काफी मेहनत की थी.

यह भी पढ़ें :

Military School Admission : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन कैसे लें?

ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, लाखों में लगती है फीस

Drawing Career Option : ड्राइंग करने का शौक है तो 12वी के बाद इन फील्ड में बनाएं करियर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *