Sat. Apr 27th, 2024

भर बैठे सिर्फ 50 रुपये में बनवाएं Aadhaar PVC Card, ये है प्रोसेस

भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड उनकी पहचान है. आप भारत में इसे कहीं भी Identity Proof के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने साथ रखने वाले Aadhaar Card को हम आमतौर पर प्रिंट करवाकर अपने पास रखते हैं. लेकिन UIDAI की ओर से आपको Aadhaar PVC Card बनवाने की service भी दी जाती है.

Aadhaar PVC Card कैसे बनवाएं? (How can I get PVC Aadhaar card?)

इसे बनवाने का पूरा प्रोसैस ऑनलाइन है. आप बिना किसी Aadhaar Center पर जाए या फिर किसी सरकारी कार्यालय में जाए बिना Aadhaar PVC Card बनवा सकते हैं. इसे बनवाने के लिए आपको बस स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरूरत होती है. इसके अलावा आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कोई यूपीआई एप या फिर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की जरूरत होती है.

ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें? (How to order online PVC Aadhaar card?)

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आप बस अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके PVC Aadhaar Card Order कर सकते हैं. PVC Aadhaar Card Order करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
– इसके बाद Menu में My Aadhaar ऑप्शन पर जाएं.
– इसके अंदर आपको Get Aadhaar के ऑप्शन पर जाएं.
– इसके अंदर आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने Login Page खुलेगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे.
1) Aadhaar Number : इसमें आप आधार नंबर डालकर ऑर्डर कर सकते हैं.
2) Virtual ID : इसमें आप अपनी Virtual ID डालकर ऑर्डर कर सकते हैं.
3) EID : अगर आपने Aadhaar के लिए सिर्फ Enrollment कराया है तो आप अपने Enrollment ID के जरिये ऑर्डर कर सकते हैं.
– इनमें से किसी एक को चुनकर अपना आधार नंबर, Virtual ID या EID फिल करें.
– इसके बाद Captcha Code फिल करें.
– इसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको अन्य मोबाइल नंबर फिल करने का ऑप्शन मिलता है. इसमें अपना मोबाइल नंबर फिल करें.
– इसके बाद Send OTP पर क्लिक करे.
– अगले स्टेप में आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे फिल करें.
– इसके बाद आपको पेमेंट करना होता है. आप अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.
– इसके बाद आपको Payment Receipt Download करनी है जिसे आप अपने पास संभालकर रखें.
इस तरह आप PVC Aadhaar Card Order कर सकते हैं.

पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check PVC Aadhaar Card Status Online?)

PVC Aadhaar Card Order करने के बाद बारी आती है उसका Status Check करने की. इसे भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं. PVC Aadhaar Card Status Check करने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
– इसके बाद My Aadhaar के अंदर Get Aadhaar पर जाएं.
– इसके बाद Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करें.
– इसके बाद लॉगिन करने के लिए एक पेज खुलता है जिसमें आप अपना आधार नंबर और ओटीपी डालकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
– स्टेटस चेक करने के लिए यदि SRN की मांग की जाती है तो ये आपकी Payment Receipt में लिखा होता है. आप उसका उपयोग करके भी स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पीवीसी आधार कार्ड फीस (PVC Aadhaar Card Fees)

पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करना है और पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? इस बारे में तो आप जान ही गए होंगे. अब बात करते हैं कि पीवीसी आधार कार्ड बनवाने में कितनी फीस लगती है. UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक आपको इसे बनवाने के लिए सिर्फ 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होता है. पेमेंट होने के कुछ दिनों बाद ही आपको स्पीड पोस्ट से पीवीसी कार्ड आपके घर भेज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें :

Aadhar Card Center : नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे लेंं

एक आधार कार्ड से कितनी सिम ले सकते हैं?

आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करें, आधार बायोमेट्रिक कैसे लॉक करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *