Tue. Apr 16th, 2024

E-Mudra Loan : बिना डॉक्यूमेंट 50,000 का लोन दे रही है एसबीआई

भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक है. जितना बड़ा बैंक है उतने ही ज्यादा कस्टमर हैं. अपने कस्टमर के लिए एसबीआई समय-समय पर नए-नए ऑफर और स्कीम लाता रहता है. इस बार एसबीआई अपने खाताधारकों के लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आया है जिसका नाम है ई मुद्रा लोन स्कीम. इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं.

एसबीआई ई मुद्रा स्कीम क्या है?

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर शब्द का प्रयोग किया था जिसके बाद लोग अब नौकरी को छोड़कर अपना खुद का बिजनेस करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं. अगर आप भी अपना खुद का कोई छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहते हैं और उसके लिए थोड़े-बहुत लोन की जरूरत है तो एसबीआई आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है. एसबीआई छोटे बिजनेस करने वालों को 50,000 रुपये का लोन दे रहा है .

कौन ले सकता है एसबीआई ई मुद्रा लोन?

अगर आप एसबीआई ई मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आपको दो शर्ते पूरी करनी होगी. सबसे पहली तो ये की आपका एसबीआई में कम से कम 6 महीने पुराना बचत या चालू खाता होना चाहिए. इसके अलावा आप एक लघु उद्यमी होना चाहिए. अगर आप स्ट्रीट वेंडर हैं आपका पीएम स्वनिधि पोर्टल का एप्लिकेशन नंबर होना चाहिए.

ई मुद्रा की विशेषताएँ

– आवेदक लघु उद्यमी होना चाहिए.
– आवेदक का कम से कम 6 महीने पुराना बचत या चालू खाता एसबीआई में होना चाहिए.
– ऑनलाइन सिर्फ 50 हजार का लोन मिलेगा, इससे ज्यादा के लिए एसबीआई ब्रांच पर जाकर औपचरिकताएं पूरी करनी होगी.
– लोन अधिकतम 5 वर्षों के लिए रहेगा.

ई मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज़

– बचत या चालू अकाउंट नंबर तथा ब्रांच की डिटेल्स
– बिजनेस का प्रमाण (नाम, आरंभ तिथि तथा पता)
– आधार संख्या
– जाति विवरण
– जीएसटीएन या उद्योग आधार
– दुकान या बिजनेस का स्थापना प्रमाण पत्र या रजिस्ट्रेशन

ई मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

– ई मुद्रा लोन के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले एसबीआई ई मुद्रा के वेबपेज पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं. (https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra)
– यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. 1) Proceed for e-mudra 2) Proceed for PM SWANIDHI. आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– क्लिक करते ही आपको ई मुद्रा लोन की जानकारी दी जाएगी. आपको नीचे Ok का बटन दिखेगा उसे क्लिक करें.
– इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी. सबसे पहले आपको अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है. उस पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें.
– इसके बाद आपको आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. आपसे पूछा जाएगा की क्या आप आपकी आधार डिटेल्स शेयर करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें. इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा.
– इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है जो एसबीआई में होना चाहिए.
– इसके बाद आपको लोन की रकम डालनी है. आप यहाँ ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
– इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.

इसके बाद आपका लोन का प्रोसैस शुरू कर दिया जाएगा. यदि एसबीआई को आपकी दी गई जानकारी सही लगती हैं और आप लोन लेने के लिए योग्य माने जाते हैं तो आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी और आपको सूचित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

SBI ATM Card Fruad : ATM Fraud से बचने के लिए SBI के नए नियम

SBI Online account : घर बैठे खुलवाएं एसबीआई में सेविंग अकाउंट

SBI क्रेडिट कार्ड क्या है? एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड के फायदे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *