Mon. May 6th, 2024
model kaise bane

Model कैसे बनें? इस सवाल का जवाब हर वो युवा जानना चाहता है जो मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहता है. Modeling की दुनिया एक Glamorous दुनिया है जहां आपको पैसा कमाने के साथ-साथ पहचान भी मिलती है. इसलिए कई सारे युवा इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अगर आप भी modeling करना चाहते है और model बनना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Modeling करियर से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.

मॉडलिंग क्या है? | Modeling in Hindi

मॉडलिंग एक काफी अच्छा करियर है जिसमें काफी ज्यादा प्रतियोगिता है. ये एक ऐसा करियर ऑप्शन है जो आपको पैसा कमाने के साथ-साथ नाम और शोहरत कमाने का मौका भी देता है. मॉडलिंग में आपका गुड लुकिंग, फिजिकली फिट होना बेहद जरूरी है. मॉडलिंग में आपको एक्टिंग की जरूरत नहीं होती है बल्कि आपको ये आना चाहिए कि आप किसी प्रॉडक्ट को किस तरीके से डिस्प्ले कर सकते हैं. जैसे आपने फैशन शो में देखा होगा कि मॉडल डिज़ाइनर कपड़े पहनकर चलते हैं. किसी विज्ञापन में देखा होगा कि मॉडल किसी प्रॉडक्ट को पकड़कर हमें बताते हैं. इस तरह के काम मॉडलिंग में होते हैं.

मॉडल बनने के लिए योग्यता | Eligibility for become model?

मॉडल बनने के लिए आपमें कुछ योग्यताओं का होना बेहद जरूरी है.

– मॉडल बनने के लिए आपके शरीर की ऊंचाई (Height for models) काफी महत्वपूर्ण है. एक मॉडल की ऊंचाई कम से कम 5.7 फुट होनी चाहिए. (मॉडल की ऊंचाई मॉडलिंग के प्रोजेक्ट पर भी निर्भर करती है)

– महिलाओं के मामले में भी ऊंचाई महत्वपूर्ण है. हालांकि महिलाओं की ऊंचाई 5.7 से एक दो इंच कम भी होगी तो भी चलेगी. लेकिन महिलाओं में भी इतनी ऊंचाई की डिमांड की जाती है.

– आपकी बॉडी अच्छी होना चाहिए. इसके लिए आप रेग्युलर जिम करें. इससे आपकी बॉडी को सही आकार मिलेगा.

– आपका चेहरा अट्रेक्टिव होना चाहिए.

– आपकी हेयर स्टाइल अच्छी होना चाहिए.

– आपके बोलने का तरीका अच्छा होना चाहिए.

मॉडल कैसे बनें? | How to become model?

मॉडल बनना आज के समय में आसान नहीं है क्योंकि आजकल हर एजेंसी के बार मॉडल्स की लंबी लाइन होती है. उस लाइन में आपका नंबर कब आएगा और आपको कब काम मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. फिर भी अगर आपमें मॉडल बनने का जुनून है तो यहाँ हम आपको मॉडल बनने का रास्ता दिखा सकते हैं.

– मॉडल बनने के लिए सबसे पहले तो अपनी बेसिक एजुकेशन को पूरा करें. जैसे कम से कम ग्रेजुएशन को पूरा कर लें.

– इसके बाद किसी मॉडलिंग स्कूल को जॉइन करें, जहां आपको मॉडलिंग का काम कैसे होता है? मॉडलिंग कैसे होती है? ये सारी चीजे सिखाई जाएगी.

– मॉडलिंग करने के लिए आपको अपने शरीर को फिट रखना होगा. शरीर को फिट रखने के लिए बॉडी बनाएँ. आपके पास सिक्स एब्स, बड़ा बाइसेप, और अच्छा चेस्ट होना चाहिए, आपके शोल्डर भी चौड़े होना चाहिए.

– मॉडलिंग में ये जरूरी नहीं कि आप हट्टे-कट्टे हो तभी आपको लिया जाएगा. आप ज्यादा मोटे न हो और आपकी बॉडी अच्छी हो तो आप मॉडल बनने के लिए योग्य है.

– मॉडलिंग में जाने से पहले अपने बोलने के लहजे को सुधारे. आपने देखा होगा कि मॉडल कुछ अलग ही तरह से बोलते हैं. एक प्रोफेशनल तरीके से कैसे बोला जाता है. उस तरीके को सीखें.

– मॉडलिंग में जाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होना चाहिए. इसलिए शुरुआत में इंग्लिश पर भी काम करें.

– मॉडलिंग स्कूल से कोर्स पूरा कर लेने के बाद अपना एक अच्छा पोर्टफोलियो तैयार करवाएँ. इसे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद से शूट करवाएँ और उसे मॉडलिंग एजेंसियों को भेजें.

– कई बार मॉडलिंग एजेंसी आपके पोर्टफोलियो को देखकर आपको ऑडिशन के लिए बुलाती हैं. यदि आप उसमें सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको काम मिलना शुरू हो जाता है.

मॉडल बनने में कितना पैसा खर्च होता है? | Expenses on Modeling

मॉडल बनना तो चाहते हैं लेकिन पैसा कितना खर्च होगा इस बारे में भी सोचना जरूरी है. मॉडल बनने में कई सारी चीज़ों पर पैसा खर्च होता है. जैसे : मॉडलिंग स्कूल पर 20 हजार से 5 लाख रुपये के बीच, पोर्टफोलियो पर 10 हजार से 1 लाख के बीच इसके अलावा जिम, डाइट, रहना, खाना, ट्रैवल आदि पर आपका काफी सारा पैसा खर्च होता है.

मॉडलिंग करने के दौरान कभी भी किसी एजेंट या एजेंसी को पैसे न दें. कोई भी एजेंट या एजेंसी ये कहती है कि आप इतने रुपये दे दीजिये हम आपको काम दिलवाएँगे. तो ऐसा बहुत कम होता है और अधिकतर मामलों में लोगों के साथ धोखा ही हुआ है. इसलिए अपने पैसे को काम लेने के लिए बिलकुल भी खर्च न करें.

मॉडलिंग एक अच्छा करियर है और इसमें खूब सारा पैसा भी है. लेकिन इसमें आपको पैसा मिलना तभी स्टार्ट होगा जब आपको काम मिलेगा और आप लोगों को पसंद आएंगे. इस क्षेत्र में रोजगार की काफी सारी संभावनाएं हैं. आप किसी विज्ञापन एजेंसी के साथ जुड़ सकते हैं, किसी मॉडलिंग एजेंसी के साथ जुड़ सकते हैं और इनके साथ जुड़कर काम कर सकते हैं. इसमें आगे चलकर यदि आपने मेहनत की तो आप एक्टर भी बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Economist कैसे बनें, Economics में रोजगार की क्या संभावना है?

Bodybuilder कैसे बने, बॉडी बिल्डिंग में करियर की संभावनाएं?

Police Constable कैसे बनें, कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *