Fri. May 17th, 2024
fastag recharge

कार से जब आप एक शहर से दूसरे शहर सफर करते है तो आपको बीच में टोल नाके पर टोल टैक्स देना होता है. कई बार यहाँ लंबी लाइन होती है जिसके कारण आपका काफी समय बर्बाद होता है लेकिन Fastag ने इस समस्या को दूर किया है.

आपकी खुद का चार पहिया वाहन है तो आप उसमें Fastage का उपयोग जरूर करते होंगे. आपने देखा होगा कि उसमें आपको समय-समय पर रिचार्ज करवाना होता है. काफी सारे लोगों को इसे रिचार्ज करना एक झंझट लगता है लेकिन आप अपने अकाउंट से इसे आसानी से रिचार्ज (Fastag Recharge) कर सकते हैं.

Fastag क्या है? (What is Fastag?) 

Fastag एक QR Code की तरह दिखने वाला कोड होता है जिसे टोल टैक्स पर लगे कैमरे स्कैन करते हैं और आपका टोल टैक्स काट लेते हैं. ऐसा करने से किसी व्यक्ति को खुद से टोल टैक्स नहीं काटना होता है.

Fastag का इस्तेमाल करने के लिए आपके Fastag Account में बैलेंस होना बेहद जरूरी है. यदि इसमें बैलेंस नहीं होगा तो आपको Mannualy खुद से अपना टोल टैक्स कटवाना पड़ेगा.

Fastag के फायदे (Benefits of Fastag) 

Fastag आपके और सरकार दोनों के लिए फायदेमंद है.

आप खुद सोचिए सरकार ज्यादा से ज्यादा टोल टैक्स कैसे वसूल सकती है. ये तभी संभव हो सकता है जब एक टोल नाके से कम समय में ज्यादा वाहन गुजरेंगे. ज्यादा वाहन तभी गुजर सकते हैं जब टोल टैक्स की प्रक्रिया को तेज बनाया जा सके.

Fastag की मदद से बिना किसी व्यक्ति के टोल टैक्स किसी व्यक्ति से कुछ ही सेकंड के अंदर लिया जा सकता है. इसलिए सरकार के लिए ये काफी फायदेमंद है.

दूसरी ओर ये एक आम व्यक्ति के लिए भी फायदेमंद है. Fastag की वजह से आपको हाइवे पर लंबी लाइन में लगगकर अपना ईधन नहीं जलाना होता है. आप बहुत ही कम समय में टोल टैक्स भरकर आगे बढ़ जाते हैं.

Fastag Recharge कैसे करें? (How to recharge fastag?) 

Fastag Recharge करने के कई तरीके हैं जिनमें आप नेट बैंकिंग और UPI apps के जरिए इसे रिचार्ज कर सकते हैं. हर बैंक अपने ग्राहकों को Fastag Recharge करने की सुविधा दे रही है. आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो उसके जरिए आसानी से Fastag को Recharge कर सकते हैं.

इसके अलावा आप UPI Apps जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि से भी Fastag Wallet में पैसा डाल सकते हैं और उसे रिचार्ज कर सकते हैं.

– इसके लिए आप अपने फोन में कोई भी UPI App Open करें.
– इसमें Recharge के सेक्शन में ‘फास्टैग रिचार्ज’ का ऑप्शन आ जाएगा.
– अब यहां अपना फास्टैग जारी करने वाला बैंक चुनें और आगे बढ़ाएं.
– अब अपना वाहन नंबर / वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
– ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें और आपका रिचार्ज हो जाएगा.

इस तरह आप कुछ ही समय में घर बैठे अपना Fastag Recharge कर सकते हैं.

Fastag Balance Check कैसे करें? (How to check fastag balance?) 

Fastag Recharege करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके Fastag Wallet में पैसा है या नहीं. इसके लिए आपको अपना Fastag Balance Check करना होगा. नीचे दिए गए प्रोसेस से आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Fastag Account को हमेशा बैंक अकाउंट से लिंक करके ही बनाया जाता है. अगर आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं ततो आपको अपनी बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपने Fastag ID बनाई थी.

यहाँ पर आप अपने आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके Fastag Balance Check कर सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो NHAI Wallet से Fastag Balance Check कर सकते हैं.
– इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
– इसके बाद My Fastag App को सर्च करके डाउनलोड करना है.
– आप App में login करें.
– इसके बाद आप Fastag Balance और अन्य जानकारी इसमें देख सकते हैं.

आपके पास चार पहिया वाहन या उससे बड़ा कोई वाहन है तो आप टोल टैक्स चुकाने के लिए Fastag का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसा करने से आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

यह भी पढ़ें :

ITR File Benefits: जरूर फ़ाइल करें ITR, मिलेंगे 5 कमाल के सरकारी फायदे

Hing ki Kheti कैसे होती है, भारत में हींग की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है?

इन तीन बैंक में नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *