Sat. May 11th, 2024
ITR File benefits

ITR File करना उन लोगों का काम होता है जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं लेकिन आपकी ये सोच गलत हो सकती है. इनकम टैक्स फ़ाइल करने के काफी सारे फायदे होते हैं लेकिन लोग इन फ़ायदों से अनजान होते हैं.

अगर आप इनकम टैक्स फ़ाइल नहीं करते हैं या फिर इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तो आपको हर वर्ष इनकम टैक्स फ़ाइल करना चाहिए. इसके काफी सारे फायदे होते हैं जो पूरे वर्ष आपके लेनदेन से जुड़े होते हैं.

ITR File करने का क्या मतलब है? (What is ITR File?) 

जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं उन्हें हर वर्ष ITR File करना होता है. ITR file करने में आपको ये बताना होता है कि आपने कितना कमाया और कितना खर्च किया. इसके अलावा आपने किन-किन टैक्स सेविंग योजनाओं में निवेश किया.

अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं मतलब आपकी आय उतनी नहीं है जितनी इनकम टैक्स के लिए जरूरी होती है तब भी आप इनकम टैक्स फ़ाइल कर सकत हैं. इसमें सिर्फ आपको ITR File करना होता है किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होता है. इसे Zero ITR कहा जाता है.

ITR File करने के फायदे (ITR file benefits) 

ITR file करने के आपको कई सारे फायदे होते हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.

1) वीजा के लिए जरूरी

भारत से दूसरे देश जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत होती है. वीजा पाने में ITR File महत्वपूर्ण रोल निभाता है. वीजा अथॉरिटी आपसे 3 से 5 वर्ष तक का ITR File वीजा के समय मांग सकती हैं. वीजा के जरिए कोई भी देश ये जांच करता है कि उनके देश आने वाला व्यक्ति कितना फाइनेंशियल स्ट्रॉंग है.

आइटीआर फ़ाइल से सीधे तौर पर ये जानकारी मिल जाती है कि आपकी कमाई कितनी है? आप कितना खर्च करते हैं? जिससे कोई भी देश ये अंदाजा लगा लेता है कि आपके पास पैसा ही या नहीं?

2) इनकम प्रूफ के रूप में इस्तेमाल

आइटीआर फ़ाइल करने पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. ये सरकार द्वारा जारी एक प्रमाण होता है जिसमें आपकी सालाना आय का विवरण होता है. इसका इस्तेमाल आप कई सारे सरकारी कामों में आय प्रमाण पत्र के रूप में कर सकते हैं.

3) टैक्स रिफ़ंड पाने के लिए

नौकरीपेशा लोग जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं उनकी सैलरी से हर महीने TDS काट लिया जाता है. काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं फिर भी उनकी सैलरी से TDS काटा जाता है तो ऐसी स्थिति में टैक्स रिफ़ंड क्लैम करने के लिए आपको ITR File करना चाहिए.

ITR File करने के बाद सरकार की ओर से आपका रिफ़ंड आपके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. काफी सारे लोग अपना पैसा बचाने के लिए टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश कर देते हैं जिससे उनका पैसा इन्वेस्ट भी हो जाता है और टैक्स भी बच जाता है.

4) लोन मिलने में आसानी

लोन लेते वक्त बैंक सिर्फ एक चीज पर सबसे ज्यादा गौर करता है और वो है आपकी नियमित आय. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी हर महीने अकाउंट में आती है तो आपके बैंक स्टेटमेंट से बैंक आसानी से पता कर लेती है.

लेकिन बैंक स्टेटमेंट से भी ज्यादा तवज्जो बैंक द्वारा ITR File को दी जाती है. पिछले कुछ सालों का ITR File आपको आसानी से लोन दिलवा सकता है.

5) बिजनेस कान्ट्रैक्ट में जरूरी

आप खुद का कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको नियमित रूप से ITR File करना चाहिए क्योंकि बिजनेस में बड़े कान्ट्रैक्ट लेने के लिए आपस ITR की मांग सरकार के द्वारा की जाती है. किसी भी सरकारी विभाग से कान्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए आपके पास कम से कम 5 सालों का ITR होना चाहिए.

आप इनकम टैक्स के दायरे में हो या न हो लेकिन आपको हर वर्ष ITR File जरूर करना चाहिए. इससे आपको लोन मिलने में आसानी रहती है और अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो वीजा भी आसानी से मिल जाता है. इसके साथ ही कुछ और फायदे भी हैं जिनके बारे में आप जान गए हैं.

यह भी पढ़ें :

घर में कितना कैश और सोना रख सकते हैं, क्या कहते हैं इनकम टैक्स के नियम

Salary Slip Uses : लोन से लेकर इनकम टैक्स तक उपयोग होती है सैलरी स्लिप

Income Tax Rebate Section: इनकम टैक्स देते हैं तो इन 10 सेक्शन में ले सकते हैं छूट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *