Mon. Apr 29th, 2024
chatgpt earn money

ChatGPT इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. कई बिजनेस एक्सपर्ट ऐसा भी मान रहे हैं कि आने वाले समय में ये गूगल को कड़ी टक्कर देने वाला है. कई लोग मजे-मजे में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो कई लोग अपने काम के लिए इसका उपयोग करने लगे हैं. लेकिन आप चाहे तो ChatGPT का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन कोई कार्य करते हैं तो यहाँ हम आपको ChatGPT के माध्यम से पैसा कमाने के 4 तरीके बताने जा रहे हैं.

ChatGPT क्या है? (What is ChatGPT?)

ChatGPT एक AI Based Bot है जो आपके बताए गए कार्य को लिखकर करता है. जिस तरह आप गूगल पर कोई सवाल लिखते हैं और उसके जवाब में गूगल आपको बहुत सारे जवाब देता है उसी तरह ChatGPT पर आप कोई सवाल लिखते हैं तो ChatGPT उसका सही जवाब देता है. ये आपको किसी लिंक पर रैफर नहीं करता है बल्कि खुद की ओर से जवाब बनाकर देता है. ChatGPT के इसी तरीके की मदद से आप पैसा कमा सकते हैं.

ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money from ChatGPT?)

ChatGPT से आप कई तरह के काम बिना दिमाग लगाए कर सकते हैं. इंटरनेट का अधिकतर उपयोग हम जानकारी खोजने के लिए करते हैं और कई लोग इसी से पैसा भी कमाते हैं. ChatGPT का इस्तेमाल भी हम इसी तरह के कामों के लिए कर सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं.

1) Codes लिखकर कमाएं पैसा

आप यदि एक डेवलपर हैं तो इसकी मदद से कोड लिखकर पैसा कमा सकते हैं. आपको ChatGPT को केवल लिखकर समझाना होगा कि आप किस तरह का एप बनाने के लिए कोड लिखवाना चाहते हैं. ये आपको पूरा कोड तैयार करके देगा.

ChatGPT आपको कोड देगा तो उसके लिए आपको कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी होना चाहिए. जिससे आप उस कोडिंग को एप में बदल पाए. अगर आप लिखे-लिखाए कोड को एप में बदल लेंगे और अपना एप बना लेंगे तो फिर आप उसे गूगल प्ले स्टोर पर डालकर पैसा कमा सकते हैं.

2) कॉपी राइटिंग करके पैसा कमाएं

आप यदि कंटेन्ट को लिखते हैं. जैसे इंग्लिश कंटेन्ट लिखते हैं, किसी वेबसाइट का About us page लिखना चाहते हैं, यूट्यूब या इंस्टाग्राम पोस्ट का डिसक्रिप्शन लिखना चाहते हैं तो आप ChatGPT पर सिर्फ एक लाइन लिखकर इससे पूरा कंटेन्ट लिखवा सकते हैं.

ChatGPT कुछ ही सेकंड के अंदर आपको SEO के साथ एक बढ़िया डिसक्रिप्शन लिखकर देगा. काफी सारे लोग डिजिटल मार्केटिंग करते हैं वो इसका उपयोग करके अच्छा कंटेन्ट लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

3) सवालों के जवाब देकर पैसा कमाएं

कोरा जैसी वेब साइट पर आप सवालों के जवाब देकर या खुद सवाल क्रियेट करके पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको इंग्लिश में उस सवाल का जवाब देना होता है. अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है तो ChatGPT की मदद से उस सवाल का बढ़िया जवाब खोज सकते हैं और इन वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करने से भी आप ChatGPT की मदद से पैसा कमा सकते हैं.

4) यूट्यूब स्क्रिप्ट लिख सकते हैं

यूट्यूब पर हर कोई पॉपुलर होना चाहता है लेकिन यहाँ पॉपुलर होना इतना आसान नहीं होता है. यूट्यूब पर कोई भी वीडियो बनाने के लिए आपको एक अच्छे टॉपिक की तलाश होती है. अगर आपको टॉपिक मिल जाए तो अगला मुश्किल काम उसकी स्क्रिप्ट लिखना होता है. काफी सारे लोग स्क्रिप्ट लिखने के पैसे लेते हैं. अगर आप अपनी स्क्रिप्ट दूसरों से लिखवाते हैं तो उसके लिए भी आपको पैसे देने होते हैं.

ChatGPT की मदद से आप अपनी यूट्यूब स्क्रिप्ट को आसानी से फ्री में लिखवा सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ा सा डीटेल में ChatGPT को अपने टॉपिक के बारे में समझाना होता है. इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका काम हो जाता है.

Chat GPT आपके अधिकतर सवालों के जवाब देने में सक्षम है. आप जितना क्रिएटिव हो सकते हैं ये भी उतना ही क्रिएटिव हो सकता है. ये क्या-क्या कर सकता है ये आपके ऊपर ही निर्भर करता है. मतलब ये वही करेगा जो आप इससे करवाना चाहते हैं. आपके कॉलेज का कोई प्रोजेक्ट हो या फिर स्कूल के लिए कोई निबंध लिखना हो. आप इससे लिखने से संबंधित कोई भी कार्य करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

कहीं नमक तो कहीं दाढ़ी पर टैक्स, जानिए दुनिया के अजीबो-गरीब टैक्स

Budget 2023: क्या होता है बजट, जानिए कितने प्रकार के होते हैं बजट?

Budget 2023 : सिर्फ दो महिलाओं ने ही किया है भारत का बजट पेश, जानिए बजट से जुड़ी खास बातें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *