Sun. May 5th, 2024

मालदीव छुट्टी मनाने कैसे जाएं, मालदीव जाने का खर्च

maldives kaise jaye

भारत के काफी सारे सेलिब्रिटी को आपने मालदीव में छुट्टिया (Maldives trip cost) मनाते हुए सोशल मीडिया पर देखा होगा. उन्हें देखकर आपका भी मन किया होगा कि काश आप भी मालदीव छुट्टी मनाने जा पाते. मालदीव भारत का पड़ोसी देश है और आप यहाँ आसानी से छुट्टिया मनाने जा सकते हैं.

मालदीव जाना चाहते हैं तो आपको मालदीव कैसे जाएं इसकी जानकारी होना चाहिए. इसके साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए की मालदीव में कौन सी घूमने की जगह है और मालदीव जाने में कितना खर्च आता है.

मालदीव कहा है? (Where is Maldives?)

मालदीव एक इस्लामिक देश है और भारत के दक्षिण में अरब सागर में स्थित है. मालदीव छोटे-छोटे आइलैंड का समूह है. यहाँ करीब 1192 आइलैंड है जिनमें से 187 पर ही लोग रहते हैं.

मालदीव में छोटे-छोटे आइलैंड पर प्राइवेट रिज़ॉर्ट बने हुए हैं जो काफी महंगे हैं. यहीं पर छुट्टियाँ मनाने के लिए सेलिब्रिट आते हैं. समंदर के बीच छुट्टियाँ बिताने का मजा ही कुछ और होता है.

मालद्वीप कैसे जाएं ? (How to go Maldives?)

आप भारत से मालदीव फ्लाइट से जा सकते हैं. भारत के प्रमुख महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता से मालदीव के लिए सीधी उड़ान मिलती है. आप भारत से सीधे मालदीव की राजधानी माले के लिए फ्लाइट मिलती है. Economy Class की फ्लाइट टिकट की कीमत 10 हजार रुपये से 18 हजार रुपये के बीच होती है.

मालदीव जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए. यहाँ जाने के लिए आपको पहले से वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. मालदीव भारतीय नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देता है.

इसका मतलब है कि आप अपना पासपोर्ट लेकर मालदीव जा सकते हैं और वहाँ पहुंचकर, अपना पासपोर्ट दिखाकर 30 दिन तक का टूरिस्ट वीजा ले सकते हैं.

मालद्वीप में घूमने की जगह (Best tourist place in maldives?)

एक बार यदि आप मालदीव पहुँच जाते हैं तो आपको वहाँ ऐसे स्थानों की तलाश जरूर करनी होगी जहां आप घूम सकें. यहाँ हम आपके साथ कुछ बेहतरीन स्थान साझा कर रहे हैं जिन्हें आप मालदीव में घूम सकते हैं.

बनाना रीफ़, चीन मालदीव फ्रेंडशिप ब्रिज, नेशनल म्यूजियम मालदीव, ग्रैंड फ्राइडे मस्जिद, माले सिटी, फीहालहोही आइलैंड, वाधू द्वीप, बंदोस द्वीप आदि हैं.

मालदीव का माफुशी द्वीप पर्यटकों की पहली पसंद है. क्योंकि माफुशी सस्ता और अच्छा द्वीप है. यहाँ पर रहना और खाना ठीक-ठाक दामों में हो जाता है. इसके अलावा आप यहाँ पर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

मालदीव में आप 1000 से 2000 रुपये में सोरकलिंक कर सकते हैं, जिसमें आप समुद्री जीवों को पास से देख सकते हैं. इसके अलावा आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं, नाइट फिशिंग कर सकते हैं, कयाकिंग किंग कर सकते हैं.

मालद्वीप जाने का खर्च (Maldives trip cost)

मालदीव जाने के खर्च के बारे में बात करें तो इसकी सबसे सस्ती टिकट 10 हजार रुपये की है मतलब आने और जाने के लिए कम से कम 20 हजार रुपये चाहिए. इसके बाद दो-तीन दिन खाने-पीने और रहने का खर्च 15 से 20 हजार रुपये तक हो सकता है. 10 हजार रुपये में आप वहाँ लोकल में घूम सकते हैं. 10 से 15 हजार रुपये वाटर सपोर्ट एक्टिविटी के लिए चाहिए. इस तरह मालदीव की पूरी ट्रिप के लिए आपको कम से कम 60 से 70 हजार रुपये का खर्च आएगा.

मालदीव कब जाएं? (When do you go to maldives?)

मालदीव जाने के सही समय की बात करें तो आपको अक्टूबर से दिसंबर के बीच मालदीव जाना चाहिए. मालदीव जाने की बुकिंग एक या दो महीने पहले ही करवा लें. फ्लाइट टिकट रिफंडेबल बुक कराएं ताकि बाद में बदलाव होने पर आप उसे कैंसल कर सकें. मालदीव जब भी जाएँ शुक्रवार को न जाएं क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को यहाँ छुट्टी होती है.

यह भी पढ़ें :

Hot Air Balloon Ride in India : भारत में करना है Hot Air Balloon Ride तो ये हैं 9 बेस्ट जगह

बाइक से लद्दाख कैसे जाएं, लद्दाख जाने में कितना खर्चा आता है?

सिंगापुर कैसे जाएं, सिंगापुर वीजा की जानकारी एवं घूमने की जगह?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *