Sun. May 5th, 2024
how to go singapore

भारत से करीब 5977 किमी दूर दक्षिण पूर्व में बसा एक छोटा सा देश सिंगापुर (Singapore Tourist Place) जो अपनी खूबसूरती और अपनी काबिलियत के लिए जाना जाता है. 

दुनियाभर से लोग सिंगापुर घूमने के लिए आते हैं. सिंगापुर खुद को एक पर्यटक देश के रूप में प्रमोट करता है. भारत से भी काफी सारे लोग हर साल सिंगापुर में छुट्टिया मनाने के लिए जाते हैं. 

अगर आप भी सिंगापुर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो यहाँ हम आपके साथ साझा करेंगे की आप सिंगापुर कैसे जाएँ और वहाँ कौन सी घूमने की जगह है?

सिंगापुर कहा हैं? (Where is Singapore?)

सिंगापुर कैसे जाएं इससे पहले हम ये जान लेते हैं कि सिंगापुर कहाँ है. (Location of Singapore) सिंगापुर की स्थिति एशिया महाद्वीप में है. ये भारत के दक्षिण पूर्व में बसा है. 

भारत से यहाँ जाने के लिए आपको म्यांमार, थाईलैंड और मलेशिया को पार करना होगा तब जाकर आप सिंगापुर पहुंचेंगे. सिंगापुर की भारत से दूरी करीब 5977 किमी है. 

सिंगापुर समंदर किनारे बसा हुआ एक छोटा सा देश है. सिंगापुर अपनी सुंदरता के लिए तो जाना जाता है लेकिन सिंगापुर के फेमस होने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है. 

सिंगापुर ने अपने आप को बहुत जल्दी डेवलप किया है. सिंगापुर कभी अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था लेकिन आजादी मिलने के बाद सिंगापुर ने जो तरक्की की है पूरी दुनिया उसे देखने के लिए आती है.  

सिंगापुर का वीजा (Visa Process of Singapore)

सिंगापुर जाने के लिए सबसे पहली जरूरत वीजा की है क्योंकि आप बिना वीजा के सिंगापुर नहीं जा सकते हैं. सिंगापुर में थाईलैंड की तरह वीजा ऑन अराइवल की सुविधा नहीं है इसलिए आपको सिंगापुर जाने के करीब 1 से 2 महीने पहले ही वीजा के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. 

सिंगापुर का वीजा बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. 

– कम से कम 6 महीने वैधता वाला पासपोर्ट, जिसमें तीन पेज खाली हो. 

– 2 लेटेस्ट फ़ोटो 

– 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

– जाने और आने का टिकट 

– होटल या हॉस्टल बुकिंग 

– 30 सिंगापुर डॉलर का वीजा शुल्क 

इस वीजा के साथ आप सिंगापुर में 30 दिनो तक एक पर्यटक के रूप में रह सकते हैं. 

सिंगापुर कैसे जाएं? (How to go to Singapore?)

सिंगापुर जाने की सोच रहे हैं तो वहाँ जाने के लिए फ्लाइट से बढ़िया कोई और ऑप्शन नहीं है. सिंगापुर काफी दूर है ऐसे में किसी और माध्यम से जाना उचित भी नहीं है. 

भारत में आप दिल्ली से सिंगापुर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. इसके अलावा भी देश के प्रमुख शहरों से सिंगापुर के लिए फ्लाइट मिलती है. आप अपने शहर के हिसाब से चेक करके फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. 

सिंगापुर जाने के लिए अपना वीजा जरूर अप्रूव करवा लें. इसके अलावा वहाँ रहने, घूमने और खाने के खर्च का इंतेजाम कर लें.

एक बात का ध्यान रखें कि आपका वीजा तभी अप्रूव होगा जब आपके पास सिंगापुर आने और जाने दोनों की कन्फर्म टिकट होगी. सिंगापुर जाने की सबसे सस्ती टिकट 12 हजार से 18 हजार के बीच है.  

सिंगापुर में घूमने की जगह (Best Tourist Place in Singapore) 

सिंगापुर एक बहुत छोटा सा देश है. इसका क्षेत्रफल 733.1 वर्ग किमी है, जो किसी शहर के बराबर है. इसमें घूमने के लिए काफी सारी जगह है. 

गार्डन्स बाय द बे (Gardens by the Bay)

सेन्टोसा आइलैंड (Sentosa Island)

यूनिवर्सल स्टूडियो (Universal Studios)

सिंगापुर फ्लेयर (Singapore Flyer)

सिंगापुर चिड़ियाघर (Singapore Zoo)

सिंगापुर नाइट सफारी (Singapore Night Safari)

सिंगापुर रिवर सफारी (Singapore River Safari(

जूरोंग पक्षी पार्क (Jurong Bird Park)

सी एक्वेरियम (S.E.A Aquarium)

मरीना बे सैंड स्काइ पार्क (Marina Bay Sands Skypark)

मर्लिन पार्क (Merlion Park)

सिंगापुर जाने के लिए कुछ जरूरी बातें (Important Rules in Singapore)

1) सिंगापुर जा रहे हैं तो करेंसी एक्सचेंज करवा लें. 1 सिंगापुर डॉलर की कीमत करीब 50 रुपये है. 

2) सिंगापुर में पानी की बोतल की कीमत 100 रुपये है और एक बार का खाना 500-700 रुपये में मिलता है. 

3) सिंगापुर एक साफ देश है और वहाँ गंदगी फैलाने पर आपको 1000 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

4) सिंगापुर में स्मोकिंग सिर्फ स्मोकिंग जोन में ही कर सकते हैं. पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करने पर 200 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना है. 

5) सिंगापुर में खुले में टॉइलेट करने पर प्रतिबंध है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे 150 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना भरना होगा. 

सिंगापुर एक बेहद खूबसूरत देश है. अगर आप पहली बार किसी दूसरे देश में घूमने जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सिंगापुर ही आना चाहिए. इसकी वजह ये है कि ये एक छोटा देश है और यहाँ कम दिनों में ज्यादा जगहों पर घुमा जा सकता है, दूसरी ओर सिंगापुर एक विकसित देश है.

यह भी पढ़ें 👇

नेपाल कैसे जाएं, नेपाल के लिए ट्रेन और घूमने की जगह कौन सी है?

भारत से थाईलैंड कैसे जाएं, Thailand Visa, किराया और जाने का खर्च?

Dubai Visa Apply : दुबई का वीजा कैसे मिलेगा, फीस और जरूरी दस्तावेज़

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *