Sun. May 5th, 2024
HOT AIR BALLOON RIDE

काफी सारे लोगों को अपनी लाइफ में एडवेंचर करना पसंद होता है. एडवेंचर के लिए आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं, ट्रेकिंग कर सकते हैं या फिर आप Hot air balloon ride कर सकते हैं. भारत में कई जगह पर Hot Air Balloon Ride है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसे इन्जॉय कर सकते हैं.

1) राजस्थान (Hot air balloon ride in rajasthan)

राजस्थान सिर्फ महलों और वीरता के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहाँ आप Hot Air Balloon की सिर भी कर सकते हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे पिंक सिटी भी कहा जाता है. Hot Air Balloon Ride के लिए पूरे देश में फेमस है. इस राइड में आप ऐतिहासिक महल, फोर्ट, झील आदि की सुंदर झलक ऊपर से देख सकते हैं. ये राइड 60 मिनट के लिए होती है और इसकी कीमत 4 से 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होती है.

2) उत्तर प्रदेश (Hot air balloon ride in uttar pradesh)

उत्तरप्रदेश में कई ऐतिहासिक शहर हैं जो अपनी कहानी खुद कहते हैं लेकिन इन सभी में आगरा की बात ही कुछ और है. आगरा में ताजमहल पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र है. लेकिन आगरा में Hot Air Balloon Ride पर्यटकों को हमेशा आकर्षित करती है. इस राइड में आप ताजमहल और उसके आसपास की खूबसूरत जगह को देख सकते हैं. यहाँ की राइड 30 मिनट की होती है और इसकी कीमत 1-2 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होती है.

3) हिमाचल प्रदेश (Hot air balloon ride in himachal pradesh)

पहाड़ों में बसा हिमाचल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस खूबसूरती को यदि आप Hot Air Balloon Ride से देखें तो वो मजा चार गुना हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मनाली में Hot Air balloon ride उपलब्ध है. आपको प्रकृति के नजारे देखना है तो यहाँ से अच्छी बैलून राइड कहीं और नहीं हो सकती. यहाँ पर आपको 1 घंटे की राइड मिलती है जिसके लिए आपको 2 हजार रुपये तक चुकाने होते हैं.

4) महाराष्ट्र (Hot air balloon ride in maharashtra)

आप महाराष्ट्र में रहते हैं और वहीं पर Hot Air Balloon Ride का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको जाने की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र के लोनावला में आप Hot Air Balloon का मजा ले सकते हैं. यहाँ रैड 60 मिनट की होती है और कीमत 4 से 5 हजार रुपये तक होती है.

5) गोवा (Hot air balloon ride in goa)

गोवा में अधिकतर लोग ठंडी बियर और समंदर के नजारे देखने के लिए जाते हैं. यहाँ पर समंदर किनारे जो सुकून मिलता है वो दुनिया में कहीं नहीं है. लेकिन यदि आप इन नजारों की सैर आसमान से करना चाहते हैं तो आप यहाँ Hot air balloon ride ले सकते हैं.

6) दार्जिलिंग (Hot air balloon in darjeeling)

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक शहर है, जहां खूबसूरत वादियाँ आपका मन मोह लेगी. यहाँ चाय की खेती होती है और उन खेतों को देखकर आपका मन वहीं रम जाएगा. यहाँ पर यदि आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा लेना चाहते हैं तो इससे बड़िया कोई जगह नहीं हो सकती. इसके जरिए आप बौद्ध मठों और हिमालय की चोटियों को देख सकते हैं.

7) मध्य प्रदेश (Hot air balloon ride in madhya pradesh)

भारत के दिल मध्य प्रदेश में भी Hot Air Balloon की सुविधा उपलब्ध है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा ले सकते हैं. इस राइड में आपको 2 घंटे का समय मिलता है और इसकी कीमत 2 से 3 हजार रुपये होती है.

8) कर्नाटक (Hot air balloon ride in karnataka)

आप दक्षिण भारत घूमने जा रहे हैं तो यहाँ पर हम्पी में स्मारक और गुफा स्थलों को देखने के साथ ही हॉट एयर बैलून राइड का आनद लेना न भूलें. हम्पी की सुंदरता को जब आप आकाश से देखेंगे तो एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें :

बाइक से लद्दाख कैसे जाएं, लद्दाख जाने में कितना खर्चा आता है? 

सिंगापुर कैसे जाएं, सिंगापुर वीजा की जानकारी एवं घूमने की जगह?

नेपाल कैसे जाएं, नेपाल के लिए ट्रेन और घूमने की जगह कौन सी है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *