Mon. Apr 29th, 2024
zip file in hindi

Computer का इस्तेमाल करने वालों ने Zip file या Rar file तो जरूर देखी होगी. अब कई सारे यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें Zip File बनाना नहीं आती है. अगर आप Zip File कैसे बनाते हैं? Zip File में Password कैसे लगाते हैं? ये सब नहीं जानते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको Zip file और Win Rar से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलेंगे.

ZIP File क्या होती है?

ZIP फ़ाइल का इस्तेमाल करने से पहले हम ये जानते हैं कि ZIP File क्या होती है? ZIP Compressed File का एक प्रकार है. जैसे यदि आपका कोई फोल्डर है और आप चाहते हैं कि कंप्यूटर की सेटिंग के कारण उसमें कोई बदलाव न हो या उसमे से कोई फाइल डिलीट न हो तो आप उसे ZIP File में कन्वर्ट कीजिये. उसका साइज वही रहेगा लेकिन उसके अंदर का डाटा पूरी तरह सिक्योर रहेगा. ZIP के Full Form की बात करें तो इसका कोई Full Form नहीं होता है.

WinRAR सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करें?

ZIP File बनाने के लिए आपको जिस सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है वो WinRAR है. सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होता है और फिर इसे इन्स्टाल करना होता है.

– सबसे पहले WinRAR की official website (https://www.win-rar.com/) पर जाएँ.

– इसके बाद यहाँ आपको Download WinRAR का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– क्लिक करने के कुछ देर बाद ही WinRAR Download करने का ऑप्शन आ जाएगा.

– इसके बाद इसे अपने कंप्यूटर में Install करें.

इसके बाद आप किसी भी ZIP File को अपने कंप्यूटर में ओपन कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर से किसी भी फाइल को ZIP File बना सकते हैं.

ZIP File कैसे बनाएँ?

ZIP File बनाने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– जिस Folder या File को ZIP File बनाना चाहते हैं उस पर जाकर Right Click करें.

– इसके बाद Add to archive पर क्लिक करें.

– अपनी फाइल को जो भी नाम देना चाहते हैं वो दें.

– फाइल को जिस लोकेशन पर सेव करना चाहते हैं उसे चुनें.

– इसके बाद नीचे OK पर क्लिक करें.

बस अब आपकी नॉर्मल फाइल Compressed file बन चुकी है. अगर अब आप इसे ओपन करना चाहते हैं तो ZIP File पर जाकर Right Click करें और Extract File पर क्लिक करें. File open हो जाएगी.

ZIP File में Password कैसे लगाएँ?

ZIP File को password से protect करना काफी आसान है.

– इसके लिए आपको Normal File को ZIP File में कन्वर्ट करना होगा.

– सबसे पहले फाइल या फोल्डर पर जाकर Right Click करें.

– उसके बाद Add to archive पर क्लिक करें.

– फिर फाइल का नाम, लोकेशन सेट करें.

– वहीं आपको Set Password का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– यहाँ अपना password सेट करें.

इस तरह आपकी ZIP फाइल पर पासवर्ड लग जाएगा.

यह भी पढ़ें :

Firmware क्या है, Firmware कैसे Update होता है?

SSD क्या होती है, HDD औ र SSD में क्या अंतर होता है?

Bitcoin Mining क्या है, Bitcoin Mining के लिए Best Software?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *