Tue. Apr 30th, 2024

Bitcoin का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा. इस समय ये दुनिया की सबसे फेमस और सबसे महंगी करेंसी है. वैसे ये किसी देश या सरकार की मुद्रा नहीं है ये बस एक आभासी मुद्रा है. जो लोग Bitcoin में अपना पैसा लगाना चाह रहे है या उसके लिए रिसर्च कर रहे हैं तो उन्होने Bitcoin Mining के बारे में जरूर सुना होगा. अगर आपने इसके बारे में सुना है लेकिन आप ये नहीं जानते कि Bitcoin Mining क्या है तो इस लेख में आपको Bitcoin Mining से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलेंगे.

Bitcoin Mining क्या है?

Bitcoin के बारे में तो आप जानते ही होंगे (What is Bitcoin Mining?) कि ये एक Cryptocurrency है जिसकी कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है. Cryptocurrency Block chain technology पर काम करती है और Cryptocurrency Mining भी इसी तर्ज पर होती है. Mining सुनने में आपको किसी सिक्के के निर्माण करने जैसा लग रहा होगा लेकिन ऐसा नहीं है. Bitcoin Mining का मतलब (Bitcoin mining meaning in Hindi) एक ऐसा प्रोसैस है जिसमें Computing Power का इस्तेमाल करके Cryptocurrency में होने वाले Transaction को Process किया जा सके. इसमें नेटवर्क की सुरक्षा भी रहनी चाहिए.

>> Blockchain क्या है, Blockchain का क्या Use है?

Cryptocurrency एक Decentralized System पर आधारित है जिसे दुनियाभर के Miners कंट्रोल करते हैं. किसी अकेले के बस में इसे कंट्रोल करना नहीं है. अब इसमें हर सेकंड पर कई Transaction होते हैं जिनका हिसाब-किताब रखना मुश्किल होता है. तो Bitcoin Mining में Bitcoin के लेन-देन का सही से हिसाब रखने का काम किया जाता है. जिससे इस पूरे सिस्टम में कोई दिक्कत न आए और लेन-देन रुके नहीं. इसके एवज में Miners को उनके काम के हिसाब से Bitcoin के रूप में इनाम मिलता है.

Bitcoin Mining कैसे काम करती है?

Bitcoin Mining में काम करने के तरीके को समझने के लिए आपको क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है (How bitcoin mining works?) इस बारे में जानना होगा. दरअसल क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचैन तकनीक पर काम करती है. जिसमें हर लेन-देन एक ब्लॉक के रूप में सर्वर पर सेव होता रहता है. बाद में इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता. लेकिन जब कोई व्यक्ति bitcoin या अन्य किसी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदेगा या बेचेगा तो उसके सारे हिसाब को Calculate करना पड़ेगा. अब ये सब काम करने में Block काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं.

यहाँ Bitcoin Miners का काम शुरू होता है. Bitcoin की प्राइस कितनी है इस बारे में तो आप जानते ही होंगे. Bitcoin का नेटवर्क भी काफी बड़ा है. इसमें कई लोगों ने निवेश किया है और अरबों से पैसा इसमें लगा हुआ है. कुछ-कुछ समय पर इसमें ब्लॉक खत्म होते रहते हैं और नए ब्लॉक की जरूरत पड़ती रहती है. अब इन ब्लॉक को जल्दी से जल्दी डेवलप करने और सभी के अकाउंट की जानकारी सही से अपलोड करने का काम Bitcoin Mining में होता है.

Bitcoin Mining में पूरा काम कई सारे कम्प्युटर और सॉफ्टवेयर के साथ किया जाता है. इस काम के लिए भी दुनियाभर में काफी सारे लोग बैठे हैं लेकिन जो सारी गणना करके नए Block को पूरी सुरक्षा के साथ अपलोड कर देता है. उसे इस काम का पैसा मिल जाता है. बाकी के लोग अगले ब्लॉक का इंतज़ार करते हैं.

Bitcoin mining software

Bitcoin Mining करने के लिए आपको अच्छे कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है. अगर आप bitcoin mining करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको कुछ best bitcoin mining software के बारे में बता रहे हैं.

1. Kryptex
2. BeMine
3. ECOS
4. Computta
5. Cudo Miner
6. Hashing 24
7. Awsome Miner
8. Hashflare
9. Minergate
10. CCG Mining

Bitcoin Mining करना हर किसी के बस की बात नहीं है. यदि Math और Reasoning में आपका दिमाग अच्छा है और आप Computer के खिलाड़ी हैं तो आप Bitcoin Mining कर सकते हैं. इसे सीखने के लिए आप Online bitcoin mining course कर सकते हैं और फिर इसे करने का ट्राय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, जरूरी बातें?

Upwork Jobs : अपवर्क क्या है, अपवर्क पर काम और पैसा कैसे मिलता है?

कैसे डूब सकता है बैंक में जमा पैसा, जानिए कितनी है कैश गारंटी लिमिट?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *