Wed. May 8th, 2024
online sim port kaise kare

आपके पास किसी कंपनी की सिम है और आप उसकी सेवाओं से नाखुश हैं और आप उसे पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि सिम पोर्ट कैसे कराएं? (How to port sim online?) सिम पोर्ट करवाने के क्या नियम हैं? (SIM Port Rule)  सिम पोर्ट करवाने में कितना समय लगेगा? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.

सिम पोर्ट करने के नियम 2022 (SIM Port Rule 2022)

आपके पास किसी भी कंपनी की सिम हो आप उसे पोर्ट करवा सकते हैं. आपको चाहे जियो से एयरटेल में पोर्ट करवाना हो, या फिर आइडिया से जियो में पोर्ट करवाना हो. कुछ नियमों के आधार पर आप अपनी सिम को किसी दूसरी कंपनी पर पोर्ट करवा सकते हैं.

– सिम पोर्ट करवाने के लिए आपकी सिम कम से कम 90 दिन पुरानी होनी चाहिए.

– आपकी सिम पर कोई भी पुराना बिल पेंडिंग नहीं होना चाहिए.

– आपने जिस नाम पर पहले सिम ली थी वही वाले डॉक्यूमेंट आपके पास अभी भी होना चाहिए.

– आपकी सिम में मैसेज भेजने के लिए बैलेन्स होना चाहिए या फिर कोई एक्टिव प्लान आपके पास होना चाहिए.

ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करें? (How to port SIM Online?) 

सिम पोर्ट करवाने के लिए पहले बहुत परेशान होना पड़ता था लेकिन अब ये बहुत ही आसान हो गया है. अब आप सिर्फ एक मैसेज के जरिये अपनी सिम किसी दूसरी कंपनी पर पोर्ट कर सकते हैं. जैसे आप एयरटेल को जियो में पोर्ट कर सकते हैं, जियो को आइडिया में पोर्ट कर सकते हैं. यदि आप अपनी सिम को किसी और कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपनी सिम को किसी और कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं.

– सिम पोर्ट करने के लिए सबसे पहले अपने मैसेज एप में जाये जहां से आप SMS भेजते हैं.

– अब एक SMS तैयार करें जिसमें आगे लिखें PORT और फिर स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखें.

– आपका एसएमएस कुछ इस तरह दिखाई देगा PORT 883933xxxx

– इस SMS को आपको 1900 पर भेजना है.

– इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें UPC Code लिखा होगा. आपको उसे संभाल कर रखना होगा.

– UPC Code की वैधता उसी मैसेज में लिखी होगी. इसी कोड के जरिये आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवा पाएंगे.

– UPC Code आने के बाद आपको अपने पसंदीदा telecom operator के ऑफिस जाना है, वहां जाकर आप अपनी सिम पोर्ट करवा सकते हैं.

– सिम पोर्ट करवाने के लिए आप अपने नजदीकी रिचार्ज की दुकान पर भी जा सकते हैं. वहां भी कई तरह के ऑफर चलते रहते हैं, जिन्हें आप अपनी मर्जी से चुनकर पोर्ट करवा सकते हैं.

सिम पोर्ट होने में कितना समय लगता है? (How much time takes to port a SIM?)

सिम पोर्ट होने में ज्यादा से ज्यादा दो दिन लग सकते हैं. इसमें एक दिन के लिए हो सकता है कि आपकी सिम बंद रहे. जब आप सिम पोर्ट कराएंगे तो आपको दूसरी नई सिम दी जाएगी जिस पर आपका नंबर फॉरवर्ड हो जाएगा. इसके बाद उस नई कंपनी की सिम को ही आप पुराने नंबर के साथ उपयोग कर पाएंगे.

एक सिम कितनी बार पोर्ट कर सकते हैं? (How many times i can port sim?) 

एक सिम को आप चाहे जितनी बार पोर्ट करवा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपकी सिम कम से कम 90 दिन पुरानी होनी चाहिए. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप इस महीने किसी और कंपनी में पोर्ट हो जाए और अगले महीने किसी और कंपनी में पोर्ट हो जाए तो ऐसा नहीं हो सकता. पोर्ट करने के लिए आपकी सिम कम से कम 90 दिन या उससे ज्यादा पुरानी होनी चाहिए.

सिम पोर्ट करवाने का विकल्प आपको तभी चुनना चाहिए जब आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको अच्छी सुविधाएं नहीं दे रहा हो. जैसे नेटवर्क की समस्या हो, कॉल ड्रॉप होता हो.

यह भी पढ़ें :

आपके नाम पर तो नहीं इस्तेमाल हो रही फर्जी सिम, ऐसे करें ब्लॉक?

एक आधार कार्ड से कितनी सिम ले सकते हैं?

Find my lost phone : फोन चोरी होने पर क्या करें, फोन चोरी होने का हेल्पलाइन नंबर जारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *