Sun. May 5th, 2024
manali kaise jaye

मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन जो ‘हनीमून केपिटल’ के रूप में जाना जाता है. मनाली पहाड़ों पर बसा एक छोटा सा कस्बा है (How to Reach Manali?) जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आता है. यहाँ आप पहाड़ों पर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.

अधिकतर कपल्स की ये फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है. वहीं युवाओं की सोलो बाइक ट्रिप के लिए भी ये बेहतरीन जगह है. अगर आप भी मनाली जाना चाहते हैं तो बाइक, कार, बस, ट्रेन, हवाई जहाज के जरिए यहाँ तक पहुँच सकते हैं. 

मनाली कहा है? (Where is Manali?) 

भारत का राज्य हिमाचल प्रदेश एक ओर सेवफल की खेती के लिए प्रसिद्ध है वहीं दूसरी ओर ये बर्फ से ढंके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के लिए भी प्रसिद्ध है. हिमाचल प्रदेश का एक बेहतरीन शहर मनाली है, जो बर्फ से ढंके पहाड़ों के बीच है. मनाली, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आता है. आप यहाँ खुद के वाहन से या बस से आ सकते हैं.  

मनाली कैसे पहुचे? (How to reach Manali?) 

मनाली पहुँचने के कई रास्ते हैं और कई तरीके हैं. मनाली पहुचने के लिए आपको कौन सा तरीका अपनाना चाहिए ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किस राज्य से आ रहे हैं.  

सड़क मार्ग से मनाली कैसे पहुंचे? (How to reach Manali by road?) 

आप पंजाब या जम्मू कश्मीर के अलावा किसी भी राज्य से आते हैं तो आपको सबसे पहले दिल्ली या चंडीगढ़ आना होगा. क्योंकि इन दोनों शहरों से आप सही तरीके से मनाली तक आ सकते हैं.  

आप चंडीगढ़ और दिल्ली तक अपने शहर से फ्लाइट से या ट्रेन से आ सकते हैं. चंडीगढ़ और दिल्ली आने के बाद आप यहाँ से बस के द्वारा या फिर किसी कैब के जरिए मनाली तक पहुँच सकते हैं.  

चण्डीगढ़ से मनाली की दूरी लगभग 600 किमी है जिसे आप बस के द्वारा 12 घंटे में तय कर सकते हैं. 

चंडीगढ़ से मनाली की दूरी लगभग 300 किमी है जिसे 6 से 7 घंटे में बस के द्वारा तय कर सकते हैं. आपके शहर से जो भी पास पड़ता हो आप वहाँ से मनाली की बस ले सकते हैं.  

ट्रेन से मनाली कैसे पहुंचे? (How to reach Manali by train?) 

अगर आप ट्रेन के जरिए मनाली जाना चाहते हैं तो जोगिंदर नगर यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन है. लेकिन आपके शहर से सीधे जोगिंदर नगर के लिए ट्रेन मिलना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आप दिल्ली या चंडीगढ़ तक ट्रेन से आ सकते हैं और उसके बाद बस से मनाली जा सकते हैं.  

फ्लाइट से मनाली कैसे पहुंचे? (How to reach Manali by flight?) 

मनाली यदि आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो मनाली में कोई एयरपोर्ट नहीं है लेकिन मनाली के पास कुल्लू में भुंतर एयरपोर्ट है जहां घरेलू उड़ान आती है. आपके शहर से यदि भुंतर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट मिलती है तो आप यहाँ तक फ्लाइट से आ सकते हैं. उसके बाद आप बस या कैब से यात्रा कर सकते हैं. 

बाइक से मनाली कैसे जाएँ? (How to reach Manali by Bike?) 

आपके पास खुद की बाइक या कोई निजी वाहन है तो आप उसके जरिए मनाली जा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की यहाँ पहाड़ी रास्ता है और गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सफर भी काफी लंबा है इसलिए यदि आप बाइक ट्रिप के शौकीन है तो ही बाइक के जरिए मनाली आने के बारे में सोचें. 

आपके शहर से मनाली जाने का रास्ता तो आपको गूगल मैप बता देगा. बाइक के जरिए मनाली आने के लिए आपको गाड़ी के सभी दस्तावेज अपने पास रखने हैं. हेलमेट और सेफ़्टी के साथ बाइक चलानी है. अपने साथ गर्म कपड़े रखने हैं क्योंकि यहाँ काफी ज्यादा ठंड पड़ती है.    

इसके अलावा जब आप मनाली में जाते हैं तो वहाँ हर वाहन से ग्रीन टैक्स वसूला जाता है. बाइक के लिए ग्रीन टैक्स 100 रुपये है. वही कार के लिए ग्रीन टैक्स 200 रुपये है. 

मनाली में घूमने की जगह (Best Tourist Place in Manali)

मनाली एक ऐसी जगह है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. मनाली में काफी सारे टूरिस्ट प्लेस हैं जहां आपको मनाली ट्रिप में जरूर जाना चाहिए.  

मनाली में घूमने लायक जगह रोहतांग दर्रा, हिडिंबा देवी मंदिर, कला संग्रहालय, मनु मंदिर, पुरानी मनाली, मनाली वन्यजीव अभयारण्य, वशिष्ठ मंदिर और हॉट स्प्रिंग्स, जोगिनी जल प्रपात, सोलंग वैली, अटल टनल है. 

मनाली में एडवेंचर (Adventures things in Manali) 

मनाली आप सिर्फ घूमने के उद्देश्य से न जाए बल्कि एडवेंचर के लिए भी जाएं. यहाँ पर करने के लिए काफी कुछ है. 

1) आप ब्यास कुंड ट्रेकिंग कर सकते हैं. 

2) डोभी में पैराग्लाइडिंग

3) बर्फ पर स्कीइंग 

4) ब्यास नदी में राफ्टिंग

5) माउन्टेन बाइकिंग 

6) कैम्पिंग

मनाली भले ही एक हनीमून डेस्टिनेशन हो लेकिन सिंगल लोगों के लिए भी काफी अच्छी जगह है. यहाँ एडवेंचर से भरपूर काफी सारी जगह है. आप यहाँ ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं, बर्फ पर स्कीइंग कर सकते हैं, पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं. अगर आप मनाली जाते हैं तो मनाली आपको निराश नहीं करेगा.  

यह भी पढ़ें 👇

Varanasi : वाराणसी/बनारस में घूमने की जगह और प्रमुख बाजार

बद्रीनाथ धाम यात्रा : बद्रीनाथ कब जाना चाहिए, बद्रीनाथ के कपाट कब खुलते हैं?

Kedarnath temple : केदारनाथ मंदिर की जानकारी, केदारनाथ हेलीकाप्टर किराया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *