Sun. May 5th, 2024
nepal kaise jaye

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है जहां कई हिन्दू धर्म के मंदिर है. जैसे सीता माता का जन्म स्थान, पशुपति नाथ मंदिर आदि. भारत से काफी सारे लोग नेपाल घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप भी नेपाल की यात्रा (How to reach Nepal?) करना चाहते हैं तो और यहाँ पर प्राकृतिक और धार्मिक स्थल पर जाना चाहते हैं तो इस लेख में नेपाल कैसे जाएं? इसकी पूरी जानकारी मिलेगी. 

नेपाल कहाँ है? (Where is Nepal?) 

नेपाल एक छोटा सा देश है जो भारत का पड़ोसी देश है.  नेपाल की राजधानी काठमांडू है. नेपाल अपनी सीमा चीन और भारत के साथ साझा करता है. भारत की बात करें तो भारत के उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, सिक्किम और बिहार के साथ नेपाल अपनी सीमा साझा करता है. 

नेपाल प्राकृतिक स्थलों से भरपूर देश है. यहाँ उद्योग कम और प्रकृति के नजारे देखने को ज्यादा मिलेंगे. नेपाल में कई हिन्दू धार्मिक स्थल भी हैं जिनके दर्शन के लिए हर साल भारत से कई सारे लोग जाते हैं.

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर दुनियाभर में सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जिसके दर्शन के लिए लोग दूसरे देशों से आते हैं. भारत से भी हर साल कई लोग सिर्फ पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए नेपाल जाते हैं. 

नेपाल कैसे जाएं? (How to reach Nepal?) 

नेपाल जाने के कई रास्ते हैं. आप सड़क के रास्ते नेपाल जा सकते हैं, आप ट्रेन से नेपाल जा सकते हैं और आप फ्लाइट से भी नेपाल जा सकते हैं. नेपाल यदि आप घूमने के उद्देश्य से जा रहे हैं तो आपको ट्रेन और बस से ही जाना चाहिए. क्योंकि इनसे आप जल्दी और सस्ते में नेपाल पहुँच सकते हैं.  

नेपाल ट्रेन से कैसे जाएं? (How to go to Nepal by Train?) 

नेपाल ट्रेन से जाया जा सकता है और वो भी काफी आराम से. भारत के कुछ रेलवे स्टेशन से नेपाल और नेपाल बोर्डर तक के लिए ट्रेन जाती है. इनमें काफी कम किराया होता है. इसलिए नेपाल तक जाने के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है. 

1) नेपाल जाने के लिए आप यूपी के गोरखपुर स्टेशन पहुंचे और वहाँ से नेपाल बोर्डर सोनौली के लिए ट्रेन की टिकट लें. गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर की दूर 248 किमी है. नेपाल बॉर्डर पर आपको पहुँचने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. 

2) आप दिल्ली से भी नेपाल बॉर्डर के लिए ट्रेन यात्रा कर सकते हैं. दिल्ली से रक्सौल के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है. रक्सौल पहुंचकर आप 20-30 रुपये में ऑटो पकड़कर नेपाल बॉर्डर पर पहुँच सकते हैं. 

3) आप बिहार राज्य से भी ट्रेन के जरिए नेपाल जा सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार के जयनगर रेलवे स्टेशन पर जाना होगा और वहाँ से जनकपुरी के लिए डेमू ट्रेन पकड़नी होगी. ये ट्रेन सीधा आपको नेपाल लेकर जाएगी. 

नेपाल सड़क मार्ग से कैसे जाएं? (How to go to Nepal by Road?) 

नेपाल एक ऐसा देश है जहां जाने के लिए भारत से सीधी बस चलती है. भारत में दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी जैसे शहरों से सीधे नेपाल के काठमांडू के लिए बस मिलती है.  

अगर आप बाइक से या खुद के वाहन जैसे कार आदि से जाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली होते हुए ग्रेटर नोएडा, टप्पल, कुबेरपुर, फतेहाबाद, अलीपुर, लखनऊ, बाराबांकी, फैजाबाद, चंद्रागिरी और कलंकी होते हुए नेपाल पहुँच सकते हैं. 

भन्सार परमिट क्या है? (What is Bhansar Permit?)

भारत से जो भी वाहन नेपाल बॉर्डर क्रॉस करते हैं उन्हें भन्सार परमिट बनवाना अनिवार्य होता है. इसका शुल्क प्रतिदिन के हिसाब से होता है. इसे बनवाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और इंसुरेन्स देना होता है. इसके साथ ही आपके कुछ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लिए जाते हैं. 

नेपाल जाने के लिए जरूरी दस्तावेज  (Important Document for Nepal Visit) 

नेपाल जाने के लिए आपको किसी तरह के वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. अगर आप यहाँ जा रहे हैं तो अपने साथ कुछ पासपोर्ट साइज फ़ोटो और अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं. यहाँ पर सबसे ज्यादा मान्य वोटर आईडी कार्ड ही माना जाता है. इसके अलावा अपने साथ 100-100 रुपये के नोट ही लेकर जाएं क्योंकि इन्हें नेपाल में आसानी से नेपाल की करंसी के साथ बदला जा सकता है. 

नेपाल में घूमने की जगह (Best Tourist Place in Nepal) 

नेपाल में घूमने के लिए काफी सारी जगह है जो नेपाल के अलग-अलग हिस्से में है.  

1) नेपाल में काठमांडू एक प्रमुख शहर है.  यहाँ खूबसूरत मंदिर और मठ है. इसके अलावा कई खूबसूरत प्राकृतिक नजारे हैं. 

2) नेपाल मे यदि आप प्राकृतिक नजारे देखने जा रहे हैं तो आपको पोखरा जरूर जाना चाहिए. ये नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा शहर एवं पर्यटक राजधानी है. यहाँ फेवा झील, शांति स्तूप, ताल बारही मंदिर, डेविस फाल, घोरपानी हिल्स आदि घूमने लायक स्थान हैं. 

3) हिमालय में यदि आप पर्वतों की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आप नगरकोट को विजिट करना बिल्कुल न घुलें. ये भक्तपुर जिले का एक छोटा सा गाँव है जहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. 

4) नेपाल में जनकपुर एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहाँ माँ सीता का जन्मस्थल भी है. अगर आप माँ सीता का जन्मस्थल देखना चाहते हैं तो नेपाल में जनकपुर अवश्य घूमें. 

5) नेपाल में काठमांडू के पास बागमती नदी के किनारे पशुपति नाथ का मंदिर है.  ये हिन्दू धर्म में भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. यहाँ भगवान शिव के पशुपति रूप में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.  

6) भक्तपुर नेपाल का एक प्रमुख तीर्थस्थल है.  यहाँ पर काफी सारे मंदिर हैं. 

7) नेपाल में यदि आप भगवान विष्णु और शेषनाग जी का मंदिर देखना चाहते हैं तो आपको चांगुनारायण मंदिर अवश्य जाना चाहिए.  

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है. अगर आप भारत के अलावा किसी और देश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो कम खर्च के साथ नेपाल घूम सकते हैं. नेपाल जाने के लिए न तो आपको किसी वीजा की जरूरत है और न ही पासपोर्ट की. आप बस और ट्रेन की मदद से आसानी से नेपाल बॉर्डर तक आ सकते हैं. अपना वेरीफिकेशन करवाने के बाद आप नेपाल में घूम सकते हैं.   

यह भी पढ़ें 👇

Best Tourist Place in Manali: मनाली कैसे जाएं, मनाली में घूमने की जगह कौन सी हैं?

भारत से थाईलैंड कैसे जाएं, Thailand Visa, किराया और जाने का खर्च?

Varanasi : वाराणसी/बनारस में घूमने की जगह और प्रमुख बाजार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *