Wed. May 8th, 2024
sun tan home remedies

गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज रोशनी आपकी त्वचा को झुलसा देती है. (Sun Tan Removal) काफी लोग इससे बचने के लिए रुमाल, स्कार्फ आदि का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी शरीर के जिन हिस्सों पर सूर्य की रोशनी पड़ती है वो त्वचा काली हो जाती है. जो देखने में काफी खराब लगती है.

सूर्य की रोशनी से त्वचा के काले होने को टैनिंग कहा जाता है. इससे बचने के लिए मार्केट में कई तरह की क्रीम उपलब्ध हैं लेकिन यदि आप घरेलू नुस्खों के जरिए त्वचा का कालापन दूर करना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए उपाय अपना सकते हैं.

सन टैन के घरेलू उपाय (Home remedies for tan removal)

सन टैन दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह की क्रीम उपलब्ध हैं. अगर आप घरेलू उपाय के जरिए सन टैन को दूर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उपाय अपना सकते हैं

नींबू का रस

सन टैन यानि धूप से काली हुई त्वचा को साफ करने में नींबू काफी मददगार साबित होता है. (Natural tanned skin) इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा के लिए शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट का कार्य करता है.

नींबू के रस को यदि त्वचा पर लगाया जाता है तो इसमें मौजूद एसिड सन टैन को खत्म करता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है. अगर आप धूप में काली हुई त्वचा को साफ करना चाहते हैं तो नींबू का प्रयोग कर सकते हैं.

खीरे और गुलाब जल का मिश्रण

खीरे और गुलाबजल का प्रयोग हमेशा से ही त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है. कई सारी स्किन क्रीम में इन दोनों का उपयोग किया जाता है. (Tan removal home remedies) आपकी त्वचा यदि धूप में काली पड़ गई है तो आप भी इन दोनों का उपयोग कर सकते हैं.

इसके लिए नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर कॉटन बॉल से अपनी स्किन पर लगाएं. इस मिश्रण को 5 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा.

हल्दी और बेसन का पेस्ट

हल्दी और बेसन का उपयोग प्राचीन समय से त्वचा को निखारने के लिए किया जा रहा है. धूप के कारण त्वचा के काले होने पर आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और दूध मिलाकर लगाएं. (How to remove sun tan) कुछ समय तक इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से सन टैन की समस्या दूर हो जाएगी.

टमाटर और दही का पेस्ट

सन टैन को दूर करने के लिए आप टमाटर और दही का मिश्रण बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच डही और एक टमाटर का रस लेकर स्किन पर आधे घंटे के लिए लगाएं. इसके बाद धो लें. त्वचा में निखार आएगा.

हल्दी और दूध का पेस्ट

सन टैन की समस्या के लिए आप हल्दी और दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए 4 चम्मच दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को रात में आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर धो लें. ऐसा करने से धूप से काली हुई त्वचा में निखार आएगा.

दिए गए उपाय से कुछ हद तक आपकी त्वचा में निखार आएगा और सन टैन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें :

Dehydration Symptoms: पानी की कमी दूर करते हैं ये उपाय, भूलकर भी इग्नोर न करें ये संकेत

आयुष्मान भारत योजना में किन-किन बीमारियों का इलाज होता है, देखें पूरी लिस्ट?

शरीर में हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये 8 फ्रूट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *