आपने अखबार और इंटरनेट पर कई खबरे ऐसी पढ़ी होंगी कि एक पुराना नोट लाखों में बिक रहा है. एक पुराना सिक्का कई हजार रुपये में बिक रहा है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि आप कैसे सिक्के और नोट बेचकर लखपति या करोड़पति बन सकते हैं. असल में इसके लिए इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट हैं जहां पर आप अपने नोट और सिक्कों को बेच सकते हैं.
नोट और सिक्कों को बेचकर आप इनसे अच्छे पैसे कमा तो सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास कोई ऐसा नोट हो जिसकी नंबर सीरीज में विशेष नंबर हो, वो नोट पुराना हो या फिर उस नोट में कोई और खास बात हो जो दूसरे नोट में न हो.
इसी तरह आपके पास कोई विशेष सिक्का होना चाहिए जो दूसरों के पास न हो. तब आप इन नोट और सिक्के से पैसा कमा सकते हैं. अगर आपके पास ऐसे नोट और सिक्के हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपने नोट और सिक्कों को बेच सकते हैं.
Ebay
ईबे एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सेलर के रूप में खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपके पास जो विशेष नोट है उसकी फ़ोटो और उसकी खासियत लिखकर आपको इस साइट पर अपलोड करनी है. जो लोग आपके नोट या सिक्कों को खरीदने में रुचि रखते होंगे वो आपसे संपर्क करेंगे इसके बाद आप संभावित कीमत पर इन्हें बेच सकते हैं.
Coinbazzar
ये भी एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप नोट और सिक्के दोनों को बेच सकते हैं. इस वेबसाइट को खासतौर पर नोट और सिक्के बेचने के लिए ही तैयार किया गया है. जब आप इस साइट को खोलेंगे तो आपको वहाँ कई तरह के अलग-अलग नोट और सिक्के अलग-अलग कीमत पर दिखाई देंगे. आप भी वहाँ पर अपने आप को रजिस्टर करके अपने सिक्के या नोट को बेच सकते हैं.
Quiker
इसका उपयोग आमतौर पर लोग अपने पुराने सामान को बेचने के लिए करते हैं लेकिन आप इसका उपयोग अपने पास मौजूद स्पेशल नोट और सिक्कों को बेचने के कर सकते हैं. इस पर दो रुपये के सिक्के को साढ़े तीन लाख रुपये में सेल करने के लिए भी रखा गया है. आपके पास यदि कोई स्पेशल सिक्का या नोट है तो आप भी उसे यहाँ बेच सकते हैं. जो भी व्यक्ति इन्हें खरीदने में रुचि रखेगा वो आपसे संपर्क करके इन्हें खरीद लेगा.
OLX
OLX का उपयोग भी लोग पुराने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ही करते हैं लेकिन इस पर भी काफी सारे लोग पहले से ही नोट और सिक्के को बेच रहे हैं. जिन लोगों के पास रेयर सिक्के और नोट हैं जो काफी स्पेशल हैं उन्हें यहाँ बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. इस पर कई स्पेशल सिक्के लिस्ट किए गए हैं जिनके मूल 2 लाख, 4 लाख और 8 लाख रुपये से भी ज्यादा हैं.
आपके पास यदि पुराने सिक्के या नोट हैं जो काफी स्पेशल हैं और दूसरों के पास वो नोट या सिक्के बिल्कुल नहीं हो सकते हैं तो आप उन्हें बताई गई किसी भी साइट पर लिस्ट कर सकते हैं. आपकी किस्मत अच्छी रही, आपको कोई खरीदार मिल गया तो आप तय कीमत पर अपने कॉइन या नोट को बेच सकते हैं और मालामाल बन सकते हैं.
इन सभी साइट पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है. आप सिर्फ अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं और इसके बाद अपने कॉइन या नोट की फ़ोटो अपलोड करके एक बेचने के लिए एक प्राइज़ फिक्स कर सकते हैं. जिसे भी आपके दिखाए गए नोट या सिक्के में रुचि होगी वो खुद ही आपसे संपर्क करेगा और आपसे वो नोट खरीदेगा. इसके लिए आपको बस थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा.
यह भी पढ़ें :
कौन है अंबानी परिवार की होने वाली बहू ‘राधिका मर्चेन्ट’
PTRC क्या है, PTRC Challan Download कैसे करें?
नए साल से लागू होंगे ये 6 नियम, जेब पर होगा सीधा असर