Fri. May 3rd, 2024
screenshot on laptop

कंप्यूटर या लैपटाप पर काम करते वक़्त हमें कई सारी शॉर्टकट की को याद रखना पड़ता है ताकि हम जल्दी-जल्दी काम कर पाये. कई बार हमें डेस्कटॉप और लैपटाप की स्क्रीन पर कुछ ऐसी चीज दिखाई देती है जिसका Screenshot लेने की जरूरत हमें पड़ जाती है. (How to take screenshot on laptop?) लेकिन कई लोग Laptop या Desktop पर Screenshot कैसे लें? इस बारे में नहीं जानते हैं. यहाँ आप तीन ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जिनसे आप कंप्यूटर और लैपटाप का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे.

स्क्रीनशॉट क्या होता है? | Laptop Screenshot in Hindi

यदि आप अभी तक स्क्रीनशॉट के बारे में नहीं जानते हैं तो सबसे पहले ये जानिए कि स्क्रीनशॉट क्या होता है? हमारे कंप्यूटर की जो स्क्रीन होती है या फिर मॉनिटर पर हमें पूरी स्क्रीन पर जो दिख रहा होता है. उसकी फोटो खींचने को हम स्क्रीनशॉट कहते हैं. लेकिन ये फोटो हमें किसी अन्य डिवाइस के जरिये नहीं खिंचनी होती है बल्कि उसी कंप्यूटर में क्लिक करनी होती है.

डेस्कटॉप या लैपटाप में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (how to take a screenshot on a laptop?)

डेस्कटॉप या लैपटाप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर MS Paint की जरूरत पड़ेगी. अगर ये आपके पास नहीं है तो आप PowerPoint या फिर Photoshop का भी उपयोग कर सकते हैं. इनमें से आप जिस भी सॉफ्टवेयर को चलाते हैं उसके जरिये स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

– स्क्रीनशॉट लेने के लिए पहले आपको जिस जगह का स्क्रीनशॉट लेना है उस पर जाएँ.
– अब अपने कीबोर्ड में PrtSCR बटन को दबाएँ. इसे प्रिंट स्क्रीन बटन कहा जाता है. ये उस स्क्रीन को कैप्चर कर लेता है जिसका स्क्रीनशॉट आप लेना चाहते हैं.
– अब कोई भी एक सॉफ्टवेयर ओपन करें जैसे MS Paint, PowerPoint या Photoshop.
– अब इसमें एक नई फाइल ओपन करें. ध्यान रहे फाइल का साइज उतना हो जितना आपके स्क्रीन का. जैसे 1920 x 1080 Pixel.
– अब अपने Keyboard से Ctrl+V दबाएँ. मतलब पेस्ट कर दें.
– अब आप देखेंगे कि आपका स्क्रीनशॉट यहाँ आ चुका है.
– अब उसमें से काम का हिस्सा क्रॉप कर लें और उसे JPEG फ़ारमैट में सेव कर लें.

इस तरह आप अपने कंप्यूटर या लैपटाप में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

Mac पर स्क्रीनशॉट कैसे लें? (How to take a screenshot on mac?)

कई लोगों के पास Windows कंप्यूटर की जगह Mac होता है. इस पर भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. Mac पर Screenshot लेने का तरीका थोड़ा आसान है.

– यदि आपको पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट चाहिए तो आप Command+Shift+3 दबाये. ये स्क्रीनशॉट अपने आप डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगा.
– यदि आपको स्क्रीन का कुछ खास हिस्सा ही स्क्रीनशॉट लेना है तो आप Command+Shift+4 दबाएँ. इसके बाद ड्रेग करके पोर्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद वो अपने आप डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगा.
– यदि आप Window या Menu Bar का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप Command+Shift+4+Spacebar दबाए.

किसी वेबपेज का स्क्रीनशॉट कैसे लें? (How to take a Webpage Screenshot?)

आप किसी वेबसाइट पर गए और वो वेबसाइट आपको इतनी पसंद आ गई कि आप उसके पूरे पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो वो कैसे करेंगे. इसके लिए आपको एक Extension की जरूरत पड़ेगी.

– सबसे पहले गूगल पर जाकर Go Full Page नाम का Extension डाउनलोड करके इन्स्टाल करें.
– इसके बाद ये आपके Chrome में URL Bar वाली लाइन में नजर आएगा.
– आपको जिस भी Webpage का Screenshot लेना है. उस web page पर जाएँ.
– वहाँ इस एक्सटैन्शन पर क्लिक करें.
– ये अपने आप पूरे पेज को रिकॉर्ड करेगा और उसकी एक फोटो बना देगा.
– इसके बाद आप इसे JPEG में डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तरह आप अपने लैपटाप या डेस्कटॉप पर आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

WiFi Password recover – कंप्यूटर में वाईफाई का पासवर्ड कैसे रिकवर करें?

Thop TV क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *