आधार कार्ड आज की स्थिति में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. सरकारी कामों से लेकर प्राइवेट सेक्टर सभी जगह आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है. आधार कार्ड आपके आई कार्ड से लेकर अन्य दस्तावेज की ज़रूरत को पूरा करता है.
मनी ट्रांसफर, रेलवे या एयर टिकट बुकिंग, लोन लेना हो या फिर सरकारी दुकान से राशन ही क्यों न खरीदना हो, सभी जगह आपको आधार कार्ड देना ही होगा. ऐसे में यदि आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत दर्ज हो तो सोचिए आपको कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में आपको यह जानना ज़रूरी है कि ऑनलाइन आधार कार्ड को कैसे सुधारा जाए.
ऑनलाइन ऐसे जोड़े आधार कार्ड में दूसरा फोन नंबर
आधार कार्ड में दर्ज अपने किसी पुराने फोन नंबर को हटा कर नया नंबर लिंक करवाना हो तो आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर बैठे ही यह काम आसानी से कर सकते हैं. ssup.uidai.gov.in. पर जाकर आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल (Aadhar self Service Portal) को खोलकर अपना आधार नंबर डालें. जिसके बाद OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. यह OTP आपके पुराने मोबाइल नंबर पर आएगा. जैसे ही आप OTP सबमिट करेंगे, एक नया पेज खुलेगा.
पेज के डाटा अपडेट ऑप्शन पर जाकर मोबाइल का चयन करें और अपना नया मोबाइल नंबर डाल दें. इसके बाद Submit और Update कर Verify कर दें. इसके साथ ही आपके आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. यदि आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया हो और नया नंबर आधार में अपडेट कराना हो तो आपको आधार केंद्र पर ही जाना पड़ेगा.
अन्य जानकारी भी करें अपडेट
यदि आप अपना नाम, पता, लिंग और जन्म तारीख बदलना चाहते हैं या फिर email एड्रेस को चेंज करना हो तो भी आप ऑनलाइन यह सब कर सकते हैं. इन सभी को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए भी आपको इसी प्रक्रिया को अपनाना होगा. इन सभी अपडेट के लिए आपको संबंधित डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे.
ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और जेंडर को बदलने के लिए किसी कागज की जरूरत नहीं है. हाँ लेकिन नाम, बर्थ डेट और पते में बदलाव करने के लिए इससे संबंधित डॉक्यूमेंट देने होंगे. डॉक्यूमेंट के रूप में आप पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन/ फोटो कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते हैं.
ऑफलाइन भी करा सकते हैं सुधार
यदि आप टेक्नोसेवी नहीं हैं या अन्य किसी कारण से अपने आधार कार्ड में ऑफलाइन सुधार कराना चाहते हैं, तो आपको यह सुविधा भी उपलब्ध है. आधार कार्ड में जो भी सुधार कराना हो उस संबंधी सभी दस्तावेज लेकर अपने नज़दीकी एनरोलमेंट केंद पर पहुंच जाएं. जिसके बाद केंद्र के कर्मचारी सुधार की सारी प्रक्रिया को पूरा कर आपको एक स्लिप देंगे. जिसमे आपकी ओर से दी गई सारी जानकारी दर्ज रहेगी.