Mon. May 6th, 2024

Primary Teacher Job : बच्चें हैं पसंद तो प्राइमरी टीचर का करियर है बेस्ट, जानें योग्यता और सैलरी

प्राइमरी टीचर बनकर आप बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं. साथ ही उन्हें अच्छी शिक्षा और अच्छा बचपन दे सकते हैं.

Primary Teacher Job : हर वर्ष हमारे देश में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. इसी उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है. नेहरू जी बच्चों से बहुत प्रेम करते थे बच्चे उन्हें चाचा कहकर पुकारते थे. नेहरू जी का मानना था कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. जिससे कि भविष्य में जाकर वह अपने देश की जिम्मेदारी संभाल सके.

एक शिक्षक ही बच्चों का भविष्य संवारता है. समाज में शिक्षक बहुत ही अमूल्य महत्व रखता है. बिना शिक्षक के अच्छे समाज की कल्पना करना बहुत मुश्किल है. शिक्षक चाहे प्राइमरी स्कूल का हो या कॉलेज का प्रोफेसर हो वह बच्चों के लिए हमेशा ज्ञान का भंडार ही होते हैं.

अगर आप भी पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू की तरह बच्चों से प्यार और लगाव हैं तो प्राइमरी टीचर की जॉब आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. प्राइमरी टीचर बनकर आप बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं. साथ ही उन्हें अच्छी शिक्षा और अच्छा बचपन दे सकते हैं. आईए जानते हैं क्या है प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता एवं मापदंड. जिसके माध्यम से आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके.

प्राइमरी शिक्षक की योग्यता

प्राइमरी टीचर क्लास 1 से 5 वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं. प्राइमरी टीचर बनने के लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने योग्यता में संशोधन किया है. नए नियमों के अनुसार प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक पास होना आवश्यक है. स्नातक के साथ उम्मीदवार ने बीटीसी/ डीएलएड (Diploma in Elementary Education/ D.El.Ed) उत्तीर्ण किया हो. इसके पास करने के अलावा उम्मीदवारों ने TET या CTET भी पास किया हो तभी वे प्राइमरी टीचर के लिए निकलने वाली भर्ती में शामिल ले सकते हैं.

कितना मिलेगा वेतन

टीईटी या सीटीईटी पास करने के बाद उम्मीदवार राज्यों या केंद्र सरकार की ओर से निकाली जाने वाली भर्तियों में आवेदन करके भाग ले सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवार को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू आदि देना होता है. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर भर्ती किया जाता है. प्राइमरी टीचर के पद पर नियुक्ति होने के बाद उम्मीदवारों को पे स्केल 9300 से 35400 रुपए तक प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाता है.

भविष्य में आगे बढ़ाने की संभावना

प्राइमरी टीचर के भविष्य में आगे बढ़ाने की काफी संभावना होती है. प्राइमरी शिक्षक को कुछ साल के बाद विभाग प्रमुख और उप प्राचार्य के पद पर पदोन्नति मिलती है. 10 वर्ष से अधिक की सेवा के बाद, किसी को स्कूल प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा, आगे जाकर यदि इच्छा हो तो कॉलेज या विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की जा सकती है.

 

Children’s Day 2023 : पहले 14 नहीं 20 नवंबर को मनाया जाता था बाल दिवस, जानें इतिहास और महत्व

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *