Mon. Apr 29th, 2024

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana : आज पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, इतने किसानों को फायदा

भारत सरकार ने 27 जुलाई 2023 को इस योजना की 14वीं किस्त जारी की थी. देशभर के किसानों को 15वीं किस्त आने का इंतजार था.

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana : छठ पूजा से पहले किसानों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 15वीं किस्त की तारीख फाइनल हो गई है. 15 नवंबर को पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी की जाएगी. भारत सरकार ने 27 जुलाई 2023 को इस योजना की 14वीं किस्त जारी की थी. देशभर के किसानों को 15वीं किस्त आने का इंतजार था.

इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपए आएंगे. इस योजना के तहत 8 करोड़ किसानों को लाभ प्राप्त होगा. हालांकि इस बार 4 करोड़ किसानों को इस योजना से वंचित कर दिया गया है. यह वह किसान है, जिन्होंने अभी तक सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन नहीं किया है.

क्या है योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा किसानों के फायदे के लिए चलाई गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत हर वर्ष किसानों के खाते में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता राशि हर वर्ष तीन किस्तों के रूप में जारी की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपए जारी करेंगे.

ऐसे चेक करें पेमेंट

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां नीचे दाईं ओर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा. फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे एक बॉक्स है जिसमें ई-केवाईसी का जिक्र है. e-KYC पर क्लिक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा. इन तीनों नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं इसके बाद आप जिस भी विकल्प का चुनाव करते हैं उसका नंबर डालना होगा इसके बाद गेट डाटा पर क्लिक करना होगा यहां क्लिक करने के बाद सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त होगी.

इस तरह चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट

सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा यहां पर पेमेंट सक्सेस तब में इंडिया का मैप दिखाई देगा. अब दाएं तरफ एक पीले रंग का टैब दिखेग इस पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको विलेज डैश बोर्ड टैब का ऑप्शन मिलेगा. जहां आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. इसमें राज्य, जिला, उप जिला और पंचायत का चयन करना होगा. इसके बाद सब बटन पर क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही आप अपनी डिटेल्स सेलेक्ट कर सकते हैं.

इनको नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को Ekyc कराना अनिवार्य है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह योजना के लाभ नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा संवैधानिक पद पर कार्यरत रह चुके कर्मचारी, पूर्व या मौजूदा मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, पंचायत प्रमुख. केंद्र सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी. सभी अवकाश प्राप्त पेंशन भोगी जिनकी मानसिक पेंशन 10000 रुपए या इससे अधिक है. इन सभी को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.

PM Kisan Status: पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

PM Kisan App : 2000 रुपये की किश्त के लिए किसान मोबाइल से करें आवेदन

PM Kisan eKYC : घर बैठे करें PM Kisan योजना के लिए eKYC, ये है आसान तरीका

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *