Sat. Apr 27th, 2024
russia facts in hindi

रूस यूक्रेन के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में है. दोनों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. रूस ने यूक्रेन बॉर्डर (Russia-Ukraine Conflict)  पर अपने एक लाख से अधिक सैनिक तैनात किए हैं. लेकिन रूस का कहना है कि वो यूक्रेन के साथ युद्ध नहीं करना चाहता. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन पश्चिमी देशों का सपोर्ट लेकर रूस को जवाब दे रहा है. रूस और यूक्रेन की ये समस्या पिछले कई दिनों से चल रही है. रूस के बारे में आप काफी कुछ जानते ही होंगे. लेकिन यहां हम रूस के कुछ ऐसे शानदार फ़ैक्ट (Facts about Russia)  के बारे में जानेंगे जो आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ाएँगे. 

दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है? (World Largest Country by Area) 

पृथ्वी पर 150 से अधिक देश है. लेकिन इनमें सबसे बड़ा देश रूस है. रूस के पास दुनिया का सबसे अधिक भूभाग है. इसके पास कुल 17,098,242 वर्ग किमी भूभाग है. इस हिसाब से क्षेत्रफल की दृष्टि से ये दुनिया का सबसे बड़ा देश है. 

रूस अकेला ऐसा देश है जहां 11 Time Zone है. हर Time Zone का अलग समय होता है. लेकिन इतना बड़ा देश होने के बावजूद भी ये जनसंख्या के मामले में 9वे स्थान पर आता है. Russia की जनसंख्या 14 करोड़ से अधिक है.

रूस की जानकारी (Information about Russia) 

– दुनिया के सबसे बड़े देश रूस की राजधानी मास्को (Russia Capital) है. 

– यहाँ पर मुद्रा के रूप में रूसी रूबल (Russia Currency) का इस्तेमाल किया जाता है. 

– रूस का राष्ट्रीय खेल आइस हॉकी है. (Russia National Sports) रूस अभी तक 7 बार इस खेल में ओलिम्पिक गोल्ड मेडल जीत चुका है.

– रूस 14 देशों के साथ अपनी सीमा साझा करता है. 

– रूस की सबसे लंबी नदी वोल्गा नदी है जो पूरे यूरोप की सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 3690 किमी है.

– रूस का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एल्ब्रस है. इसकी ऊंचाई 5642 मीटर है. 

– पृथ्वी पर सबसे गहरा छेद ‘कोला सुपरदीप बोरचोल’ रूस में है जो 12 किमी लंबा है.

– दुनिया की सबसे लंबी रेलवे लाइन ‘ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग’ रूस में है जो 9289 किमी लंबी है.

– रूस एक ऐसा देश है जो दो महाद्वीप का हिस्सा है. रूस Eastern Europe और Northern Asia में स्थित है. 

रूस के फ़ैक्ट्स (Facts about Russia) 

रूस के बारे में काफी सारी बातें आप जान गए होंगे. चलिये अब जानते हैं रूस से संबन्धित कुछ मजेदार और अजीबोगरीब फ़ैक्ट के बारे में.

सबसे ज्यादा परमाणु हथियार वाला देश (Top Nuclear power country) 

रूस एक ऐसा देश है जिसे पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार है. अकेले रूस के पास 6257 परमाणु हथियार हैं. इसके बाद अमेरिका आता है जिसके पास 5550 परमाणु हथियार है. परमाणु हथियार के मामले में रूस दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. 

तेल उत्पादन में सबसे आगे (Top oil production country) 

रूस दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा तेल उत्पादन करता है. पूरी दुनिया का 12.1 प्रतिशत पेट्रोलियम तेल रूस में उत्पादित किया जाता है. सबसे ज्यादा तेल उत्पादन करने वाला देश यूएसए है उसके बाद यूएई और उसके बाद रूस आता है. 

महिलाओं की जनसंख्या ज्यादा

रूस एक ऐसा देश है जहां पर महिलाओं की संख्या पुरुष से ज्यादा है. रूस में सबसे ज्यादा आबादी महिलाओं की है इसलिए कई सारे लोग इसे नारी प्रधान देश भी कहते हैं.  

रूस के अजीब फैक्स (Russia Facts in Hindi) 

– दुनिया के कुल सोने की खान का 40 प्रतिशत अकेले रूस में है. 

– रूस में Rusal नाम की कंपनी अकेले दुनिया का 11 प्रतिशत एल्यूमिनियम बनाती है. 

– रूस ने दुनिया की सबसे पहली सेटेलाइट ‘स्पूतनिक’ साल 1957 में बनाई थी. 

– रूस की करीब 99 प्रतिशत जनता साक्षर है.

– दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील ‘बैकाल झील’ रूस में है.

– दुनिया का सबसे ज्यादा वन क्षेत्र रूस के पास है. रूस का 49 प्रतिशत हिस्सा जंगलों से घिरा है.

– रूस में काफी ज्यादा शराब का सेवन किया जाता है. इस वजह से 25 प्रतिशत पुरुष 55 की उम्र से पहले ही मर जाते हैं. 

– रूस एक ऐसा देश है जिसमें अलास्का को 7.2 मिलियन में डॉलर में अमेरिका को बेच दिया था.

रूस से जुड़े और भी काफी सारे फ़ैक्ट इंटरनेट पर मौजूद हैं लेकिन वे सही है या नहीं है इसकी पुष्टि नहीं है. हालांकि रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है और साथ ही सबसे बड़ी न्यूक्लियर पावर भी है. इसलिए रूस को नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं है. भारत के रुस के साथ काफी अच्छे और मित्रतापूर्ण संबंध है. 

यह भी पढ़ें :

दुनिया का अनोखा सागर, जहां डूबने से नहीं होती मौत

इन 5 देशों के पास नहीं हैं खुद के ‘करेंसी’ दूसरे देश की मुद्रा से चला रहे काम

दुनिया के 5 देश जहां शादी करने से मिलती है नागरिकता

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *