Sat. Apr 27th, 2024

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में वैसे तो ढेर सारी सुविधाएं (Post office services) हैं लेकिन एक सुविधा आपके बहुत काम आने वाली है और वो है पोस्ट ऑफिस के पेमेंट बैंक के अकाउंट (Post office account open online). ये अकाउंट आप सभी के लिए इतने मददगार और आसान है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. इन्हें आप कम से कम 20 रूपए जमा करके खुलवा सकते हैं और पैसे जमा करने और निकालने के लिए घर पर इनके एक्सीक्यूटिव को बुला सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें? (Post office account online open process)

पोस्ट ऑफिस के नए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (Indian Post Payment Bank Service) की सर्विस शुरू हो चुकी है और इस सर्विस में आप तीन तरह के खाते खुलवा सकते हैं. (How do I register for IPPB?) ये तीन तरह के खाते रेग्यूलर सेविंग्स अकाउंट, बेसिक सेविंग अकाउंट और डिजिटल सेविंग अकाउंट है. इसमें आप पैसे ट्रांसफर, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), बिल और यूटिलिटी पेमेंट (Online Bill Payment) जैसी चीज़ें आसानी से कर सकते हैं. इसमें आपको बैंकिंग करने के लिए पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं बल्कि ये आपके घर आते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते (IPPB accounts type)

1. रेग्यूलर सेविंग अकाउंट (IPPB regular saving account)

ये खाता (Best saving account) आपके लिए काफी अच्छा और मददगार है. इस खाते को आप जीरो बेलेंस (Zero balance account in post office) पर खुलवा सकते हैं. इसके खुलवाने के लिए आपको सिर्फ 20 रूपए की जरूरत होती है. इसमें न्यूनतम बैलेंस मेंटेन (Minimum balance) करने की भी जरूरत नहीं होती. इसे 10 साल से ज़्यादा उम्र का कोई व्यक्ति खुलवा सकते हैं. इसमें पैसे जमा करने और निकालने की कोई लिमिट नहीं है. इस खाते में आपको डेबिट कार्ड या चेकबुक नहीं मिलती है. इसमें आपको एक क्यू आर कोड दिया जाता है पेटीएम की तरह तथा आपके बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल आपके पासवर्ड की तरह किया जाता है. इससे आपको अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपका क्यू आर कोड खो भी जाए या कोई चुरा ले तो भी बिना आपके बायोमेट्रिक के कोई इसका उपयोग नहीं कर सकता.

2. बेसिक सेविंग अकाउंट (IPPB basic saving account_)

ये खाता भी इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के रेग्यूलर सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है. इसमें क्यू आर कोड ही आपको बैंकिंग यूज करने के लिए दिया जाता है. इसमें भी आपको डोरस्टेप बैंकिंग दी जाती है लेकिन इसमें आप महीने में केवल चार बार ही नकदी जमा या निकाल सकते हैं.

3. डिजिटल सेविंग्स अकाउंट (IPPB digital saving account)

इस अकाउंट के लिए आपको किसी की जरूरत नहीं होती है. अगर आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड है तो आप घर बैठे इसे अपने एंड्राॅयड मोबाइल पर ओपन कर सकते हैं. इस अकाउंट को 18 साल से ज़्यादा का कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है. इस अकाउंट में दो लाख रूपए तक रखने की अनुमति होती है. इस खाते की मदद से आप तुरंत फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और फटाफट बिल का भुगतान कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदें (Post office account benefit)

घर बैठे बचत खाता कैसे खुलवाएं ? (Online account open process) 

इन तीनों खातों का इस्तेमाल आप घर बैठे कर सकते हैं. इनके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. अगर आप खाता खुलवाना चाहते हैं या कोई बैंकिंग ट्रांजैक्शन करवाना चाहते हैं तो आप घर पर डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक को बुला सकते हैं. ये आपके घर आकर खाता खोलेंगे. खाता खुलने पर इन्हीं से फंड ट्रांसफर, नकदी जमा और निकालने, बिल भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है.

कैसे बुलाएं डाकिया? (How to appoint a postman for account opening?)

अकाउंट ओपन करने के लिए डाकिया को बुलाना चाहते हैं तो आपको एक अपाॅइंटमेंट बुक करना होगा. आप 155299 पर काॅल करें और अपाॅइंटमेंट बुक करें. पुष्टि के लिए आपके पास एक मैसेज आएगा. प्रतिनिधी को अपने आने का ब्योरा दर्ज कराएं. आपका अकाउंट खुल जाए तो फिर आपक उन्हें क्यू आर कोड दिखाकर बैंकिंग करवा सकते हैं.

तो इस तरह आप पोस्ट ऑफिस के पेमेंट बैंक मे खाता खुलवा सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है. अगर आपके पास सारे दस्तावेज़ सही सही है तो आपका काम और भी जल्दी हो जाता है.

Related Post

One thought on “पोस्ट ऑफिस में जीरो बेलेन्स खाता कैसे खुलवाएं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *