Sun. Oct 6th, 2024
(Photo source: Wikipedia)

कुछ चीजों का समय कभी खत्म नहीं होता, वो हमेशा ही फैशन में बनी रहती हैं. बात कपड़ों की हो और वो भी महिलाओं के पहनावे की तो साड़ी सदाबहार पहनावा है. ठीक इसी तरह से कपड़ों डिजाइन की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट भी ऑल टाइम हिट प्रिंट है.

हर दौर के फैशन में इसे शामिल किया जाता है. फैशन के हर एक सेगमेंट में फ्लोरल प्रिंट अपनी जगह बनाए हुए है. ट्रेडिशनल आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न सभी तरह के आउटफिट में इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

अब लेटेस्ट फैशन की बात करे तो  इंडोवेस्टर्न आउटफिट पर इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Floral print dresses wedding collection में भी शामिल

ब्राइड्स वेडिंग कलेक्शन में भी फ्लोरल प्रिंट की डिमांड बढ़ रही है. वेडिंग के दौरान किसी एक फग्शन के दुल्हन इसे जरूर शामिल करती हैं. खासतौर पर इंडांवेस्टर्न पैटर्न पर बने गाउन में नेट के साथ फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक का काॅम्बिनेशन अक्सर देखने को मिल रहा है. इस तरह के आउटफिट सगाई या फिर संगीत कार्यक्रम के मौके पर खूब पहने जाते हैं.  

टूयूनिक से लेकर शीथ ड्रेसेस तक फ्लोरल प्रिंट 

वेस्टर्न वेयर की बात की जाए तो अब सिर्फ डे पार्टी में ही नहीं नाइट पार्टी के लिए भी फ्लोरल प्रिंट का कलेक्शन तैयार किया जाने लगा है. खासतौर पर शीथ ड्रेसेस में बाॅटम पर फ्लोरल प्रिंट का क्रिएशन किया जा रहा है.

फैशन में बड़े-छोटे दोनों ही फ्लोरल प्रिंट

समर सीजन में जहां बड़े फ्लोरल प्रिंट पसंद किए जाते हैं. वहीं विंटर सीजन में छोटे प्रिंट्स को पसंद किया जाता है. जींस के साथ लाॅन्ग कुर्ते पर फ्लोरल प्रिंट्स खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

ब्रोेकेड के साथ फ्लोरल प्रिंट 

ब्रोकेड शर्ट के साथ लांग फ्लोरल प्रिंट एंब्राॅयडर्ड ड्रेस भी एक खूबसूरत काॅम्बिनेशन है. जिसमे बड़े प्रिंट्स और भी ज्यादा खिल उठते हैं. इस तरह की ड्रेसेस कैजुअल ही नहीं पार्टी के लिए भी बेहतर लुक देती हैं. 

ट्रेंड में है Floral print dresses 

ट्रांसपेरेंट फेब्रिक के साथ हैवी फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट का काॅम्बिनेशन खूब जंचता है. इसमें लांग गाउन से लेकर लहंगे को भी डिजाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्कर्ट पर भी यह काॅम्बिनेशन भी किया जा रहा है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *