Thu. May 2nd, 2024

धन की समस्या को दूर करते हैं कुबेर जी, नियमित करें कुबेर चालीसा पाठ

kuber chalisa hindi lyrics

धन प्राप्ति के लिए हिन्दू धर्म में लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. इन्हें यक्षों का राजा और उत्तर दिशा का दिकपाल कहा जाता है. इन्हें रावण के कुल का भी बताया जाता है लेकिन ब्राह्मण गुणों के कारण कुबेर को देवता बताया गया है. यदि आप धन की समस्या से पीड़ित हैं तो आपको कुबेर जी की पूजा करनी चाहिए. इसी के साथ ही आपको Kuber Chalisa Hindi का पाठ करना चाहिए.

कुबेर जी की पूजा कैसे करें?| Kuber Chalisa ke Niyam

कुबेर जी की पूजा यदि विधि-विधान से की जाए तो कुबेर जी आपको मालामाल कर देते हैं.

– कुबेर जी की पूजा करने के लिए सबसे पहले कुबेर जी की मूर्ति को स्वच्छ स्थान पर स्थापित करें.
– वहाँ लक्ष्मी जी को भी स्थापित करें.
– देवताओं के सामने अपनी तिजोरी या गहने रखें और उस पर स्वास्तिक बनाएँ.
– अब भगवान कुबेर और देवी लक्षमी दोनों का ध्यान करें और मंत्रों का जाप करें.
– देवताओं को पाँच फूल अर्पित करें.
– देवताओं को अक्षत, चन्दन, रोली, धूप देवताओं को समर्पित करें.
– मीठी चीज का भोग लगाएँ.

इसके बाद कुबेरजी का ध्यान करते हुए कुबेर चालीसा का पाठ करें.

कुबेर चालीसा के फायदे | Kuber Chalisa ke fayde

कुबेर एक ऐसे देवता हैं जिन्हें यदि आपने प्रसन्न कर दिया तो आप धनवान हो सकते हैं. कुबेर के खुश होने पर भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं. इन्हें शिव का परमप्रिय सेवक भी कहा जाता है. इनके प्रसन्न रहने से भक्तों पर माँ लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. जिससे व्यक्ति के जीवन में धन के साथ-साथ वैभव का भी आगमन होता है.

कुबेर जी की पूजा करने से व्यक्ति गरीबी से कोसो दूर रहता है. उसके जीवन में सुख-शांति, वैभव और समृद्धि का आगमन होता है. घर में चारों तरफ खुशहली रहती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. जिससे आपके यश और सफलता की चारो तरफ चर्चा होती है. सभी लोग आपको आदर भाव से देखते हैं.

कुबेर चालीसा | Kuber Chalisa Hindi Lyrics

यह भी पढ़ें :

Parvati Chalisa Hindi: संकट दूर करती हैं माता गौरी, नियमित करें पार्वती चालीसा पाठ

Radha Chalisa Hindi: बाधाओं का नाश और मन में उल्लास, नियमित करें राधा चालीसा पाठ

Navgrah Chalisa hindi: ग्रहों की शांति के लिए नियमित करें नवग्रह चालीसा का पाठ

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *