Sat. Oct 5th, 2024
Image Credit : pixabay.com

लैपटाॅप का ख्याल कैसे रखा जाए (How to care of laptop) जिससे वो खराब न हो. इसके लिए कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है. वैसे लैपटाॅप उन लोगों के लिए काफी काम का होता है जो घर से या फिर ऑफिस के बाहर से भी अपना काम करते हैं. लैपटाॅप में इनका जरूरी डाटा होता है और इस डाटा को हम कभी खोना नहीं चाहते लेकिन आपकी एक छोटी सी गलती आपके लैपटाॅप को खराब कर सकती है.

वैसे अगर हम अपनी रोज की दिनचर्या पर ही नज़र डालें तो लैपटाॅप को खराब करने के कई कारण मिल जाएंगे. लैपटाॅप को हम घर में, कार में, गार्डन में कहीं भी यूज कर लेते हैं. लैपटाॅप को हम अपना स्मार्टफोन समझकर ही लगभग-लगभग उपयोग करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. आपकी एक छोटी सी गलती आपका लैपटाॅप खराब कर सकती है. इसलिए लैपटाॅप यूज (Laptop use) करते समय आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें. जिनसे आपके लैपटाॅप की उम्र बढ़े.

लैपटाॅप चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान (Remember these tips for laptop)

1. लैपटाॅप पर काम करते वक्त चाय, काॅफी और पानी पीना तो हम सभी की आदत है. अगली बार आप ये ध्यान रखें कि आप सभी तरल पदार्थों को लैपटाॅप से दूर रखें अगर ये गलती से फैल गए तो आपके लैपटाॅप को बड़ा नुकसान हो सकता है. लैपटाॅप में शाॅर्ट सर्किट तक हो सकता है.

2. लैपटाॅप में हमारा ढेर सारा डाटा होता है उस डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एक एंटी वायरस अपने लैपटाॅप में जरूर रखें. ये आपके डाटा को तो सेफ रखेगा ही साथ ही हार्मफुल वायरस को आपके लैपटाॅप में आने से भी रोकेगा.

3. कई लोगों को देखा गया है कि वे खाना भी लैपटाॅप पर काम करते-करते ही खाते हैं. आपको खाना ही खाना है तो लैपटाॅप से दूर रहकर खाएं क्योंकि अगर आपके लैपटाॅप पर खाना गिरा तो वो एकदम से तो नहीं लेकिन धीरे-धीरे आपके लैपटाॅप को खराब कर देगा. इसके साथ ही लैपटाॅप के कीबोर्ड पर बैक्टीरिया होते हैं जिन्हें आप खाने के साथ खा जाते हैं जो आपकी हैल्थ के लिए नुकसानदेह है.

4. जब भी आप लैपटाॅप पर काम करे अपने हाथों को साफ रखें. आपके हाथों में तेल या कोई ऐसी चीज न लगी हो जिससे लैपटाॅप की बाॅडी खराब हो साथ ही इसकी स्क्रीन का भी ख्याल रखें ये काफी सेंसिटिव होती है. इसे भी धूल और पानी से दूर रखें.

5. अक्सर लैपटाॅप चार्ज हो जाने पर हम उसका वायर दूर से ही खींचकर निकाल देते हैं. हमारे ऐसा करने से लैपटाॅप को तो कुछ नहीं होगा लेकिन चार्जिंग वायर को जरूर नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही चार्जिंग के प्लग को जबरदस्ती साॅकेट में न लगाएं अगर वो फिक्स हो रहा हो तभी लगाएं नहीं तो शाॅर्ट सर्किट हो सकता है.

6. अपने लैपटाॅप को मायश्चर से बचा कर रखें. सर्दियों में लैपटाॅप को नाॅर्मल तापमान वाली जगह पर ही प्रयोग करें. इसके साथ ही अपने लैपटाॅप को धूल से भी बचाएं. अगर उसमें धूल लग रही है तो उसे समय-समय पर साफ करवाएं ताकि उसके मदरबोर्ड का नुकसान न पहुंचे.

7. लैपटाॅप के उपर कभी भारी चीज़ें न रखें. इससे उसकी स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही लैपटाॅप को जबरदस्ती किसी ऐसे कवर में न डाले जिसमें वो नहीं आ रहा हो. लैपटाॅप के साइज को देखते हुए ही कवर खरीदें.

आप इन टिप्स का ध्यान रखते हुए अपने लैपटाॅप को सेफ रख सकते हैं और उसे लंबे समय तक चला सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लैपटाॅप का जितना ज़्यादा ध्यान रखेंगे, उसे जितने अच्छे से चलाएंगे वो उतने ज़्यादा समय तक आपका साथ देगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *