Wed. Oct 9th, 2024
Image Credit : LIC

महिलाएं हमेशा घर में छोटी-छोटी सेविंग्स करती हैं (Invest your saving) और समय आने पर उन्हें काम में लेती हैं. महिलाओं में सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए एलआईसी ने एक पाॅलिसी साल 2017 में जारी की थी जिसका नाम था ‘एलआईसी आधार शिला 844’(LIC aadhar shila 844 plan). इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए लाया गया है. इसमें महिलाओं की बचत सिक्योर तो रहती ही है साथ ही वो बढ़ती भी रहती है. मतलब एलआईसी की ओर से उस पर ब्याज के रूप में अधिक रकम दी जाती है.

एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी (LIC’s aadhar shila 844 policy)

आधार शिला एक गारंटीड रिटर्न एंडाॅमेंट पाॅलिसी है (Guaranteed endowment return policy). इसमें मार्केट रिस्क नहीं है. इसमें आपको आपके धन के अलावा बोनस भी दिया जाएगा. इसे खासतौर से उन महिलाओं के लिए शुरू किया गया था जिनके पास आधार कार्ड है. ये पाॅलिसी मैच्योर होने से पहले भी आपको वित्तीय सहायता प्रदान करती है और अगर पाॅलिसी आपने पूरी कर ली तो आपको एकमुश्त रकम का भुगतान करती है.

एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी की जरूरी बातें (LIC Aadhaar Shila Plan 844 Features)

– आधारशिला पाॅलिसी में न्यूनतम बीमा रकम 75 हजार रूपए और अधिकतम 3 लाख रूपए है.
– ये पाॅलिसी न्यूनतम 10 साल के लिए और अधिकतम 20 सालों के लिए है.
– पाॅलिसी लेने वाले की उम्र कम से कम 8 साल और अधिकतम 55 साल होना जरूरी है.
– इसके प्रीमियम को आप वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक कर सकते हैं.

एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी मैच्योरिटी लाभ (Maturity benefit on aadhar shila policy)

पाॅलिसी धारक समय पर अपने पूरे प्रीमियम भरता है और पाॅलिसी पूर्ण करता है तो परिपक्वता पर उसे बीमित रकम लाॅयल्टी एडिशसन के साथ दी जाती है. इस पाॅलिसी में अगर आपने 5 साल तक सारे प्रीमियम समय पर भरे हैं तो इस योजना के दौरान पाॅलिसी धारक की मृत्यु होने पर या मैच्योरिटी पर लाॅयल्टी एडिशसन के पात्र होते हैं. लाॅयल्टी एडिशन की दर की घोषणा एलआईसी द्वारा ही की जाती है.

एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी मृत्यु लाभ (Death benefit on aadhar shila policy)

आधार शिला पाॅलिसी के अनुसार यदि पाॅलिसी धारक की मृत्यु पाॅलिसी प्रारंभ होने के पहले के 5 वर्ष में होती है तो उसे मृत्यु पर मिलने वाले लाभ का भुगतान किया जाता है. अगर पाॅलिसी धारक की मृत्यु पाॅलिसी शुरू होने के 5 साल के बाद लेकिन पाॅलिसी मैच्योर होने के पहले हो जाती है तो नाॅमिनी को मिलने वाली बीमित रकम के साथ लाॅयल्टी एडिशन्स का भुगतान किया जाता है.

यहां मृत्यु पर मिलनेवाली बीमित रकम का मतलब

अ) वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा या

ब) मूल बीमित रकम का 110 प्रतिशत

ये पाॅलिसी महिलाओं के हिसाब से काफी अच्छी है. महिलाएं इसमें अपनी पसंद के प्रीमियम प्लान चुनकर छोटी-बड़ी सेविंग्स को सही जगह इनवेस्ट कर सकती है. साथ ही उनका रिटर्न गारंटीड और सेफ रहता है. एलआईसी द्वारा पहले ही बता दिया जाता है कि आपको इतना पैसा तो मिलेगा ही मिलेगा. इसलिए आप बिना किसी डर के इसमें इनवेस्ट कर सकते हैं.

एलआईसी आधार शिला पॉलिसी की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *