Fri. Apr 19th, 2024

LIC Bima Ratna Policy : महीने की छोटी सी बचत को, बड़े निवेश में बदल देगी ये पॉलिसी

lic bima ratna policy

एक मध्यमवर्गीय परिवार में बचत कर पाना मुश्किल होता है. अगर वो बचत कर भी लेते हैं तो उन्हें अच्छे रिटर्न नहीं मिल पाते हैं. अगर आप अपनी छोटी बचत को बड़े निवेश में बदलना चाहते हैं तो आप एलआईसी की Bima Ratna Policy को ले सकते हैं. इसमें आप हर महीने प्रीमियम जमा करके कुछ ही सालों में एक बड़ी राशि के हकदार बन सकते हैं.

LIC Bima Ratna Policy की जानकारी (Bima Ratna Policy in Hindi) 

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी एक Non Linked, Non Participating, Individual Saving, Life Insurance Plan है. जो आपकी सेविंग्स को तो सुरक्षित रखता ही है साथ ही बुरा समय आने पर आपको आर्थिक मदद भी देता है. इस पॉलिसी को लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जिन्हें आप आगे जानेंगे.

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी के फायदे(Bima Ratna Policy Benefits) 

बीमा रत्न पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति को इसके तहत कई सारे लाभ मिलते हैं.

1) Death Benefit

कोई व्यक्ति यदि इस पॉलिसी को लेता है और पॉलिसी की अवधि के दौरान उस व्यक्ति की किसी भी वजह से मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी के तहत उसके नॉमिनी को Death Benefit मिलेगा.

उस व्यक्ति ने जितने प्रीमियम जमा किए थे उसके हिसाब से उसे Death Benefit दिया जाएगा. ये कुल जमा प्रीमियम के 105 प्रतिशत के बराबर तो कम से कम रहेगा. इससे अधिक भी हो सकता है. 

2) Survival Benefit

इस पॉलिसी के तहत Survival Benefit को भी जोड़ा गया है. पॉलिसी के प्रीमियम आप पूरे कर देते हैं तो अंत के दो वर्ष तक आप Survival Benefit ले सकते हैं. अंत के दो वर्षों तक आप Basic Sum Assured का 25 प्रतिशत हिस्सा Survival Benefit के रूप में ले सकते हैं. 

3) Maturity Benefits

Bima Ratna Policy के तहत Policy Mature हो जाने पर आपको maturity benefit भी दिया जाता है. ये Basic Sum Assured का 50% रहेगा.

4) Guaranteed Additions

आपके सही समय पर प्रीमियम जमा करने के उपहार स्वरूप आपको निश्चित अंतराल के दौरान Guaranteed Additions दिये जाते हैं. ये अंत में जोड़कर आपको कुल रकम के साथ दिये जाते हैं. 

बीमा रत्न पॉलिसी की योग्यता (Bima Ratna Policy Eligibility) 

बीमा रत्न पॉलिसी में आप निम्न बातों का ध्यान रखें.

1) इसमें कम से कम Basic Sum Assured 5 लाख रुपये है.

2) अधिकतम Basic Sum Assured की कोई सीमा नहीं है लेकिन वो 25 हजार का गुणा होना चाहिए.

3) पॉलिसी की अवधि 15, 20 और 25 वर्ष होगी.

4) प्रीमियम का भुगतान 15 वर्ष की पॉलिसी के लिए 11 वर्ष तक करना है, 20 वर्ष की पॉलिसी के लिए 16 वर्ष तक और 25 वर्ष की पॉलिसी के लिए 21 वर्ष तक करना है.

5) पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए (15 वर्ष वाले प्लान के लिए), यदि आप 20 और 25 साल वाला प्लान लेना चाहते हैं तो 90 दिन के बच्चे के लिए भी ले सकते हैं.

6) अधिकतम उम्र की बात करें तो 15 साल वाले प्लान के लिए आपकी उम्र 55 वर्ष, 20 साल वाले प्लान के लिए 50 वर्ष और 25 साल वाले प्लान के लिए 45 वर्ष होनी चाहिए. 

इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा आपको ये होने वाला है कि आप इसमें 5000 रुपये महीने की सेविंग करके प्रीमियम जमा कर सकते हैं. प्रीमियम आपको 11 वर्षों तक जमा करना है जिसके बाद आपको अपने जमा किए गए पैसों का लाभ मिलने लगेगा. इसके तहत आपको कई सारे लाभ भी मिल रहे हैं इसलिए इसमें रिस्क का बिलकुल भी डर नहीं है.

यह भी पढ़ें :

LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा

सम एश्योर्ड और सम इंश्योर्ड क्या है, बीमा खरीदने से पहले जरूर जाने?

गाड़ी चोरी होने पर करें ये काम, आसानी से मिलेगा बीमा क्लैम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *