Sat. Apr 27th, 2024
Image credit : LIC

जिस घर में बेटियां होती है वहां उनकी शादी और अन्य खर्चों की चिंता रहती ही है. अगर आप इस चिंता से मुक्त होना चाहते हैं तो आप एलआईसी की कन्यादान पाॅलिसी ले सकते हैं. (LIC Kanyadan policy detail) इस पाॅलिसी से आपकी प्यारी बिटिया के भविष्य के खर्चों के लिए एलआईसी में रकम इकट्ठी होती रहेगी और समय आने पर आपके एक अच्छे रिर्टन के रूप में उससे ज़्यादा रकम मिलेगी.

एलआईसी कन्यादान पाॅलिसी क्या है? LIC Kanyadan policy detail

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए लोग उनके जन्म से ही प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. कई मां-बाप को उनकी शादी की टेंशन होती है तो आप इसी टेंशन को दूर करने के लिए एलआईसी की कन्यादान पाॅलिसी ले सकते हैं. इसे खासतौर पर बेटियों की शादी के लिए ही बनाया गया है. इसलिए एलआईसी ने इसका नाम कन्यादान पाॅलिसी रखा है. इस योजना में आप 3600 रूपए महीने या उससे भी कम के प्रीमियम प्लान करवा सकते हैं.

एलआईसी कन्यादान पाॅलिसी पर कितना रिटर्न मिलेगा LIC kanyadan policy return

इस पाॅलिसी के हिसाब से यदि आप हर रोज 121 रूपए के हिसाब से पैसे जमा करते हैं तो आपको 25 साल में 27 लाख रूपए मिलेेंगे. इसके अलावा पाॅलिसी लेने के बाद मृत्यु हो जाती है तो परिवार को इस पाॅलिसी का प्रीमियम नहीं भरना प्ड़ेगा और उसे हर साल 1 लाख रूपए भी दिए जाएंगे. इसके अलावा 25 साल पूरे होने पर बेटी को 27 लाख रूपए अलग से दिए जाएंगे.

कन्यादान पाॅलिसी लेने की उम्र LIC Kanyadan age limit

इस पाॅलिसी को लेने के लिए पिता की न्यूनतम उम्र 25 साल और बेटी की उम्र 1 साल होना चाहिए. इसमें आप 60 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से पैसे जमा करते हैं. ये 25 सालों के लिए होती है.
अगर पिता की उम्र 30 साल और बेटी की उम्र 1 साल हो तो आप प्रतिदिन 100 रूपए जमा कर सकते हैं. ये 20 साल के लिए होती है.

कन्यादान पाॅलिसी के फायदें Benefit of LIC Kanyadan policy

– पाॅलिसी 25 साल की रहेगी आपको 22 साल तक प्रीमियम देना है.
– बीच में बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवारवालों को प्रीमियम नहीं भरना है.
– बैटी को हर साल 1 लाख रूपए मिलते रहेंगे. (पिता की मृृत्यु के बाद)
– पाॅलिसी के पूरा होने यानि 25 साल बाद नाॅमिनी को 27 लाख रूपए मिलेंगे.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *