Tue. Apr 30th, 2024

Lips Care Tips : होंठों को भी है पोषण की जरूरत, जानिए इनकी देखभाल के घरेलू उपाय

फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ  प्राकृतिक तेल जिससे आपके होंठ दिखेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत.

Lips Care Tips : होंठों की स्कीम बहुत नाजुक होती है इसे एक्स्ट्रा पोषण की जरूरत होती है. प्रदूषण और बदलते मौसम का असर हमारे होंठों पर पड़ता है. इससे इसकी रंगत बदल जाती है, साथ ही होंठ फटने लगते हैं. जिसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है. कहते हैं कि सर्दियों में होंठ फटने शुरू हो जाते हैं लेकिन आजकल यह किसी भी मौसम में फटने लगे हैं. फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ  प्राकृतिक तेल जिससे आपके होंठ दिखेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत.

बादाम का तेल (Almond Oil)

बादाम के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है. इससे होंठों की पिगमेंटेशन और काले धब्बे काम हो जाते हैं.इसके साथ ही डेड स्किन से भी छुटकारा मिल जाता है. जिससे कि होंठ काफी मुलायम हो जाते हैं. रात में इस तेल की कुछ बंदे लेकर अपने होंठों पर पाक की तरह लगे इस रात भर या कम से कम 15 मिनट तक अपने होंठों पर लगे रहने दे फिर साफ पानी से वॉश कर लें.

सरसों का तेल ( Mustard Oil)

सरसों के तेल में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो फटे होंठ को ठीक करने और उन्हें सॉफ्ट और गुलाबी बनाने में मदद करते हैं. सरसों के तेल की कुछ बंदे लेकर होंठों पर मसाज करें. इसकी स्मेल थोड़ी तेज होती है. यदि आपको इससे परेशानी हो तो इस पानी से धो लें. सरसों के तेल को रात में सोते समय नाभि में भी लगाने से फटे होंठों की समस्या दूर होती है.

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल होंठों के लिए बहुत ही लाभदायक है इसमें फैटी एसिड होता है, जो होंठों को कमल बनाने के साथ ही उन्हें मॉइश्चराइज भी करता है. नारियल का तेल भी विटामिन ई से भरपूर होता है. ये स्किन के साथ ही फटे हुए होंठ भी सुंदर और मुलायम बन जाते हैं.

घी (Ghee)

घर की बनी देसी घी भी होंठों के लिए फायदेमंद होती है. अपनी उंगलियों पर घी लगाकर इसे होंठों पर हल्के-हल्के मसाज करें. 10 से 15 मिनट के बाद इसे धो लें. इससे होंठ नरम और मुलायम हो जाएंगे.

जैतून का तेल (Olive Oil)

जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) स्क्रीन और बालों के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं जो होंठों को सॉफ्ट रखने के साथी गुलाबी बनाने में भी मदद करते हैं. आधे चम्मच पिसी हुई शक्कर के साथ जैतून का तेल मिलाएं. अब इस मिक्सचर को रात को सोने से पहले अपनी उंगलियों से हल्की मालिश करें. इसके बाद इसे कुनकुने पानी से धो लें. इसके बाद होंठों पर लिप बाम लगा लें. ऐसा करने से डेड सेल रिमूव हो जाते हैं, और होंठ नरम और मुलायम बन जाते हैं.

कैस्टर ऑयल (Castor Oil)

होंठों के लिए कैस्टर ऑयल भी काफी अच्छा होता है. यह होंठों के नेचुरल मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन का काम करता है. ड्राइनेस दूर होती है. होंठों की पिगमेंटेशन दूर होती है. कैस्टर ऑयल लगाने से धीरे-धीरे होंठों गुलाबी हो जाते हैं. इसे सीधे होंठों पर लगाया जा सकता है. रोज रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल की एक या दो बूंद लेकर होंठों पर मसाज करें. इस अपने होंठों पर रात भर लगे रहने दें.

Beauty tips: बिना मेकअप के सुंदर दिखने का राज

Homemade beauty tips: घर पर कैसे बनाएं सबसे अच्छा फेस पैक?

beauty tips: चावल, ओटमील और बनाना फेस मास्क दिलाएंगे झुर्रियों से छुटकरा

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *