Mon. Apr 29th, 2024

MBA Admission के लिए देना होगा ये Exam, ये हैं Top-10 Best College

BEST MBA COLLEGE IN INDIA

कई सारे स्टूडेंट IIT से B.Tech. करने के बाद MBA करते हैं तो काफी सारे स्टूडेंट B.Com. करने के बाद एमबीए करते हैं. एमबीए एक ऐसा कोर्स है जो हर किसी की पोस्ट ग्रेजुएशन लिस्ट में रहता है. एमबीए की काफी ज्यादा डिमांड भारत में है. यही वजह है कि भारत सबसे ज्यादा स्टूडेंट को एमबीए करवाने वाला दूसरा देश है.

भारत में काफी सारे स्टूडेंट MBA कर रहे हैं और इसे लेकर स्कोप भी काफी है. अगर आप भी अपना करियर एमबीए में बनाना चाहते हैं तो आपको एमबीए क्या है? (MBA Ki Jaankari) इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. MBA Admission लेने का क्या प्रोसेस है? कौन से बेस्ट एमबीए कॉलेज हैं? पढ़ने के बाद एक एमबीए वाले की कितनी सैलरी होती है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के बाद आपको एमबीए करने का फैसला करना चाहिएल.

MBA का पूरा नाम क्या है? (MBA Full Form) 

MBA एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है. (MBA Details in Hindi)  इसका पूरा नाम Master’s in Business Administration है. ये दो साल का कोर्स होता है. इसे आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं. एमबीए कई सारे अलग-अलग विषयों के साथ किया जा सकता है. इनका चुनाव करने के लिए आप स्वतंत्र होते हैं.

एमबीए कौन कर सकता है? (MBA Course Eligibility) 

MBA करने के लिए आपका किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. अगर आप ग्रेजुएशन के लास्ट इयर में हैं तो भी आप एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं. इन सभी के अलावा कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए आपके ग्रेजुएशन और 12वी के अंक भी निर्धारित किए जाते हैं.

एमबीए में एडमिशन कैसे होता है? (MBA Admission Process in Hindi) 

एमबीए में एडमिशन लेना आसान भी है और मुश्किल भी. अगर आप अपने शहर के किसी प्राइवेट कॉलेज में एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वहाँ आपका सिलेक्शन आपके ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर आराम से हो जाएगा लेकिन जब बात किसी सरकारी या अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन की आती है तो यहाँ पर आपको एडमिशन लेने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत लगती है.

एमबीए में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले तो आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय से करें कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद आप एमबीए में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. देश के कई सारे मैनेजमेंट कॉलेज में एमबीए करने के लिए आपको एंट्रैन्स टेस्ट देना पड़ता है. इस एंट्रैन्स टेस्ट में आप जितने अधिक मार्क्स लाएँगे आपके एडमिशन के चांस उतने ज्यादा हो जाएंगे.

एमबीए के लिए एंट्रैन्स एक्जाम (Entrance Exam for MBA Admission) 

एमबीए के लिए देश में कुछ खास एंट्रैन्स टेस्ट आयोजित किए जाते हैं.

1) CAT

– CAT का पूरा नाम Common Admission Test है.

– इसका आयोजन IIM में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है.

– इसमें भाग लेने के लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

2) XAT

– इसका पूरा नाम Xavier Aptitude Test है.

– इसका आयोजन XLRI और इससे संबन्धित अन्य मैनेजमेंट कॉलेज में एमबीए एडमिशन के लिए होता है.

3) CMAT

– इसका पूरा नाम Common Management Admission Test होता है.

– इसे एनटीए द्वारा AICTE approved college में MBA Admission के लिए होता है.

4) ATMA

– इसका पूरा नाम AIMS Test for Management School होता है.

– इसका आयोजन एआईएमएस से संबन्धित मैनेजमेंट कॉलेज में एमबीए एडमिशन के लिए होता है.

5) OPENMAT

अगर आप IGNOU के माध्यम से MBA करना चाहते हैं तो आपको पहले OPENMAT exam देनी होगी. इसे क्वालिफ़ाई करके ही आप यहाँ से Distance MBA कर सकते हैं.

6) GMAT

अगर आप विदेश की किसी यूनिवर्सिटी से एमबीए करना चाहते हैं तो आपको GMAT देना होता है. GMAT का पूरा नाम Graduate Management Admission Test होता है.

एमबीए के लिए बेस्ट कॉलेज (Best MBA College in India) 

भारत में करीब 5000 से भी ज्यादा मैनेजमेंट कॉलेज हैं. वहीं दो लाख से भी ज्यादा एमबीए करने वाले स्टूडेंट हैं. देश में एमबीए करने के लिए एक से बढ़कर एक मैनेजमेंट कॉलेज और बिजनेस स्कूल हैं. इनमें से टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज निम्न हैं.

1) IIM Ahmedabad

2) IIM Bangalore

3) IIM Calcutta

4) IIM Kozhikode

5) IIT Delhi

6) IIM Indore

7) Xavier Labour Relations Institute (XLRI), Jamshedpur

8) IIT, Kharagpur

9) IIT, Bobay

10) Management Development Institute, Gurugram

IIM के अलावा कुछ नया संस्थान NIRF Ranking में शीर्ष पर रहे हैं.

1) XLRI, Jamshedpur

2) Management Development Institute, Gurugram

3) S.P. Jain Institute of Management and Research, Mumbai

4) Symbiosis Institute of Business Management, Pune

5) Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai

6) Great Lakes Institute of Management, Chennai

7) Indian Institute of Foreign Trade, New Delhi

8) International management institute, New Delhi

9) ICFAI Foundation for Higher Education, Hyderabad

10) Amity University, Gautam Budh Nagar

एमबीए ब्रांच एवं सैलरी ( What is MBA Branch and Salary in India?)

एमबीए कई सारे अलग-अलग स्ट्रीम में होता है. इनकी स्ट्रीम के हिसाब से सैलरी भी अलग-अलग होती है. नीचे दिये गए चार्ट से आप समझ सकते हैं कि एमबीए में कौन सी ब्रांच होती है और उसकी कितनी सैलरी होती है.

ब्रांच सैलरी (LPA)
MBA in Marketing INR 7,82,000
MBA in Digital Marketing INR 5,50,000
MBA in Finance INR 7,30,000
MBA in Human Resources INR 5,20,000
MBA in Business Analytics INR 5,40,000
MBA in Entrepreneurship INR 5,50,000
MBA in Event Management INR 6,00,000
MBA in IT INR 5,77,000
MBA in Operations  INR 7,60,000
MBA in Healthcare INR 6,00,000

 

Graduation के बाद एमबीए करना आपके करियर को नई दिशा दे सकता है. एमबीए करके आप एक अच्छा करियर ऑप्शन चुन सकते हैं साथ ही अपनी सैलरी को भी बढ़ा सकते हैं. ग्रेजुएशन के साथ एमबीए किए हुए व्यक्ति को एक ग्रेजुएट के मुक़ाबले ज्यादा सैलरी और ज्यादा तवज्जो दी जाती है.

यह भी पढ़ें :

Distance Education से MBA Course कैसे करें?

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

Economist कैसे बनें, Economics में रोजगार की क्या संभावना है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *