Sat. Apr 27th, 2024

App Hide : स्मार्टफोन में छुपाएं कोई भी एप, अपनाए ये सिंपल ट्रिक

स्मार्टफोन में हम कई तरह के एप का इस्तेमाल करते हैं. जैसे फोटो देखने के लिए अलग एप, फोटो क्लिक करने के लिए अलग एप. लेकिन कभी-कभी हमें मोबाइल में मौजूद एप को छुपाने की जरूरत पड़ती है. अगर आप अपने मोबाइल के एप को छुपाना (app hide in smartphone) चाहते हैं तो हम यहां आपके साथ कुछ ऐसी ट्रिक शेयर करने वाले हैं जिनसे आप अपने स्मार्टफोन के एप को छुपा सकते हैं.

स्मार्टफोन में एप को कैसे छुपाएं? (How to hide apps?) 

Smartphone में एप को छुपना कोई Rocket Science नहीं है. आप एक मामूली सी ट्रिक से अपने फोन के एप को छुपा सकते हैं.

Samsung Smartphone में App hide कैसे करें?

Samsung Smartphone आपके पास है तो आप इस तरीके से App Hide कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाएं.
– Advance Feature के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Lock and Masked Apps का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना पैटर्न बनाएं या फिर पासवर्ड लगाएं.
– ऑप्शन को On करें और Masked Apps को चुनें.
– इसके अंदर एप की लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से अपनी पसंद का एप चुने जिसे आप छुपाना चाहते हैं.
इस तरह आप अपने Samsung Smartphone में App hide कर सकते हैं.

Oppo Smartphone में App hide कैसे करें?

Oppo का Smartphone आपके पास है तो आप इस तरीके से App hide कर सकते हैं.

– Oppo में App hide करने के लिए Setting में जाएं.
– इसके अंदर आपको Fingerprint, face and password पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आप App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब अपना पैटर्न या पासवर्ड दर्ज करें.
– अब आपको एप की लिस्ट दिखाई देगी. इसमें उस एप को चुनें जिसे आप छुपाना चाहते हैं.
– उस एप पर क्लिक करने के बाद पहले तो उसे Lock करना पड़ेगा और फिर उसे Hide करने का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा.

इस तरह आप Oppo Smartphone में app hide कर सकते हैं.

Vivo Smartphone में App hide कैसे करें?

Vivo का Smartphone आपके पास है तो आप नीचे दिये गए तरीके से अपने फोन में एप हाइड कर सकते हैं.

– Vivo Smartphone की Setting में जाएं.
– इसके अंदर privacy पर क्लिक करें.
– इसके अंदर Privacy and app encryption पर क्लिक करें.
– यहां आपको अपना पासवर्ड सेट करना होगा.
– इसमें आपको hide app का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एप की लिस्ट आ जाएगी. उसमें आप एप को चुनकर एप को छुपा सकते हैं.
इस तरह आप अपने Vivo smartphone में App hide कर सकते हैं.

Realme Smartphone में App hide कैसे करें?

Realme smartphone में app hide करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले Setting में जाएं.
– इसमें आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– Privacy के अंदर आपको Hide app का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसमें अपना पासवर्ड दर्ज करें और आगे बढ़ें.
– अब आपके सामने एप की लिस्ट खुल जाएगी. इसमें आप जिस एप को हाइड करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं.

इस तरह आप Realme Smartphone में app hide कर सकते हैं.

Redmi Smartphone में App hide कैसे करें?

यदि आपके पास रेडमी स्मार्टफोन है और आप उसमें किसी एप को हाइड करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसेस देखकर हाइड कर सकते हैं.

– सबसे पहले स्मार्टफोन की Setting में जाएं.
– Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसमें App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना पासवर्ड दर्ज करें.
– इसके बाद आपके सामने एप की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें से आप एप चुनकर छुपा सकते हैं.

Tecno Smartphone में App hide कैसे करें?

Tecno Smartphone यदि आपके पास है तो आप नीचे दिये गए प्रोसेस को देखकर App hide कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Setting में जाएं.
– इसके बाद App management में जाएं.
– इसके अंदर App Setting में जाएं.
– अब आपके सामने एप की लिस्ट खुल जाएगी. इसमें से hide करने वाले एप पर क्लिक करें.
– इसके बाद कुछ ऑप्शन खुलेंगे. इसमें Hide करने के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस तरह आप Techno Smartphone में app hide कर सकते हैं.

स्मार्टफोन में एप छुपाने के लिए आपके फोन में सेटिंग दी होती है. हालांकि लोग इसके लिए थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपके एप का डाटा चोरी हो सकता है. यदि आप किसी थर्ड पार्टी एप के जरिये किसी एप को छुपाते हैं तो उनके पास आपका सारा डाटा मौजूद रहता है. ऐसे में वो उस डाटा का क्या इस्तेमाल करेंगे किसी को नहीं पता.

यह भी पढ़ें :

Free PDF Converter : पीडीएफ़ कैसे बनाएं, बेस्ट फ्री पीडीएफ़ एप डाउनलोड?

Whatsapp Font Change Tricks : व्हाट्सएप में फॉन्ट बोल्ड और इटेलिक कैसे करें?

प्ले स्टोर पर एप कैसे अपलोड करते हैं, एप से कैसे कमाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *