Tue. Apr 30th, 2024

MP Patwari Syllabus 2022 : पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जानिए सिलेबस और सैलरी

mp patwari syllabus 2022

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल की ओर से मध्य प्रदेश पटवारी वैकेंसी (MP Patwari Vacancy 2022) जारी की गई है. यदि आप ग्रेजुएट है तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है. (MP Patwari Syllabus 2022) हम जानेंगे कि आप एमपी पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? पटवारी परीक्षा का सिलेबस क्या है? पटवारी की सैलरी कितनी होती है?

एम पी पटवारी परीक्षा (MP Patwari Exam Detail) 

मध्य प्रदेश सरकार और कर्मचारी चयन मण्डल की ओर से 2768 पदों पर पटवारी वैकेंसी जारी की गई है. इसके साथ ही समूह 2 उपसमूह 4 के भी कुछ पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है जिनके लिए अलग योग्यता की डिमांड की गई है. कुल-मिलाकर इस नोटिफिकेशन के जरिए मध्य प्रदेश सरकार ने 3555 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है.

एमपी पटवारी योग्यता (MP Patwari Exam Eligibility) 

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा 2022 को देने के लिए आपको कुछ योग्यताओं का पालन भी करना होगा.
– आवेदक भारत का नागरिक तथा मध्य प्रदेश का स्थाई नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए. (श्रेणी के आधार पर छूट का प्रावधान भी है)
– आवेदक मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
– आवेदक ने CPCT परीक्षा उत्तीर्ण की हो. यदि उत्तीर्ण नहीं की है तो नियुक्ति के तीन वर्ष के भीतर उत्तीर्ण करना होगा, अन्यथा नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी.

एमपी पटवारी एग्जाम सिलेबस एवं पैटर्न (MP Patwari Exam Syllabus 2022) 

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में चयन की जो प्रक्रिया है वो ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से रखी गई है. चयन पाने के लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसके बाद आपको नियुक्ति के लिए चुना जाएगा.

पटवारी परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में थोड़ा सा बदलाव हुआ है लेकिन बहुत बड़ा बदलाव नहीं है.

पूरा पेपर दो खंडों में होगा. यानि आपको कुल दो पेपर अलग-अलग देने होंगे. प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी और हर पेपर 100-100 अंकों का होगा.

पटवारी परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार रहेगा.

पहले पेपर में आपसे सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
दूसरे पेपर में आपसे सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य प्रबंधन से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

एमपी पटवारी सैलरी (MP Patwari Salary) 

मध्य प्रदेश पटवारी के पद पर यदि आपकी नियुक्ति हो जाती है तो आपका वेतन 5200-20200+2100 ग्रेड पे रहेगा.

पटवारी के पदों पर नियुक्ति के लिए आपको आवेदन करते समय अपनी पसंद के जिले को वरीयता देनी होगी. क्योंकि ये जिला स्तर पर भर्ती की जा रही है इसलिए सरकार कोशिश करेगी कि आपको आपके जिले में ही नियुक्ति प्राप्त हो.

एमपी पटवारी की तैयारी कैसे करें ? (How to crack MP Patwari Exam) 

एमपी पटवारी परीक्षा की तैयारी आप चाहे तो ऑनलाइन कर सकते हैं, कोचिंग से कर सकते है या फिर सेल्फस्टडी से कर सकते हैं. तैयारी करने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखें.
– नोटिफिकेशन निकालने से लेकर परीक्षा होने तक 3 महीने से थोड़ा अधिक समय है. ये मान लीजिए कि तीन महीने का समय है.
– सबसे पहले साल 2017 में हुए सभी MP Patwari Previous Year Paper देखें और उनका एनलिसिस करें. आपको अंदाजा हो जाएगा कि किस लेवल के प्रश्न आने वाले हैं.
– अब कुल मिलाकर 8 विषय इस परीक्षा में आने वाले हैं, जो दो पेपर में आपसे पूछे जाएंगे. हर विषय से कुल 25 प्रश्न पूछे जाने की संभावना है.
– सभी विषय को अपने हिसाब से बाँट लें और उसके बेसिक को सीखने पर काम करें.
– बेसिक सीखने के साथ-साथ रिवीजन करते चले.
– ऑनलाइन काफी सारे टेस्ट सीरीज उस समय तक अवेलेबल हो जाएंगे, आप उन्हें जॉइन करें और पता करें कि आप किस लेवल पर पहुंचे हैं.
– सभी विषय को खत्म करते जाएं और उनका रिवीजन करते जाएं.

किसी भी टेस्ट सीरीज में यदि आपके मार्क्स कम आ रहे हैं तो डिप्रेस बिल्कुल भी न हो. ऐसा जरूरी नहीं है कि पेपर में वही प्रश्न पूछे जो आपसे टेस्ट सीरीज में पूछा है. टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने की कोशिश जरूर करें.

MP Patwari Notification Download Click Here

यह भी पढ़ें :

Patwari Vacancy 2021 : पटवारी बनना चाहते हैं तो यहाँ निकली है 2385 वेकेंसी

12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें, जिससे मिले बेहतर जॉब

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *