Sun. May 5th, 2024

ट्रैफिक से पैकेजिंग तक 1 फरवरी से बदलने वाले हैं ये 5 नियम

साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने वाला है और इसी के साथ कुछ नियम भी बदलने वाले हैं जो हमारी जेब पर सीधा असर डालने वाला है. 1 फरवरी से भारत में कई नियम बदलने वाले हैं. इनमें ट्रैफिक, गेमिंग, पैकेजिंग, इनकम टैक्स आदि के नियमों में बदलाव होने वाले हैं. ये नियम आपके जीवन पर सीधा असर डालने वाले हैं.

1) ट्रैफिक नियम में बदलाव

1 फरवरी से ट्रैफिक से जुड़े नियम बदलने वाले हैं. ये नियम दिल्ली एनसीआर में लागू होगा. कोई भी व्यक्ति यदि Delhi NCR में ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो उसका जुर्माना सीधा उस व्यक्ति के अकाउंट से काट लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 हजार रुपये तक का जुर्माना ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगाया जा सकता है. वहीं लेन से बाहर वाहन चलाने पर ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.

2) गेमिंग के नियम

आजकल ऑनलाइन गेमिंग एक बिजनेस बन गया है. इसकी मदद से इसे बनाने वाले तो पैसा कमा ही रहे हैं साथ ही इसे खेलने वाले भी पैसा कमा रहे हैं. लेकिन सरकार इसे लेकर भी नया नियम आ रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के लिए नए नियम को लागू होने का मसौदा जारी कर दिया है. ये नियम एक फरवरी से लागू हो सकते हैं जिनके मुताबिक इन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं. इसके साथ ही गेमर्स द्वारा जमा राशि, निकासी, रिफ़ंड और फीस की जानकारी देना होगी.

3) पैकेजिंग के नियम

केंद्र सरकार भी एक फरवरी से प्रोडक्ट की पैकेजिंग के नियम में बदलाव करने जा रही है. नए नियम जनता को प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी देंगे. नियमों के मुताबिक 19 तरह के प्रोडक्ट जैसे एडिबल ऑइल, आटा, बिस्किट, दूध, पानी, बेबी फूड, सीमेंट बैग, डिटर्जेंट, ब्रेड, डाल और अनाज की पैकिंग पर जानकारी देना जरूरी होगा. इसमें इन्हें प्रोडक्ट किस देश में बना है, कब बना है और उसका वजन भी बताना होगा.

4) आयकर विभाग के नियम

इस वर्ष के फरवरी माह में आयकर विभाग के कई नियमों में बदलाव हो सकता है. जिनकी घोषणा बजट 2023 – 2024 में हो सकती है. इसमें इनकम टैक्स में छूट, इनकम टैक्स सीमा, लोन में छूट आदि में बदलाव हो सकता है.

5) सरकारी कर्मचारियों का वेतन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट 2023 में सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. सरकार सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ा सकती है. इनके वेतन के फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि हो सकती है. जिससे इनकी सैलरी में वृद्धि देखने को मिलेगी.

इसी के साथ ही पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दामों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि माह की पहली तारीख को इनके दामों की समीक्षा की जाती है जिसमें इनके नियमों में बदलाव संभव है.

यह भी पढ़ें :

चीन में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भारत में भी हलचल

G20 Summit क्या है, जिसकी मेजबानी करेगा भारत?

भूकंप कैसे आता है, जानिए कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *