Sat. Apr 27th, 2024

Oscar Nomination 2022: भारत की एक फिल्म को मिला नॉमिनेशन, अभी तक 6 भारतीय जीत चुके हैं ऑस्कर

oscar nomination 2022

फिल्मों की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ‘ऑस्कर अवार्ड’ है. हर फिल्ममेकर की चाहत होती है कि उसके जीवन की कम से कम एक फिल्म ऑस्कर अवार्ड जरूर जीते. ऑस्कर अवार्ड मिलना फिल्म जगत में एक बहुत बड़ी बात है. जब से ऑस्कर अवार्ड दिये जा रहे हैं तब से अभी तक सिर्फ 6 भारतीयों को ही ऑस्कर अवार्ड दिया गया है. तो आप समझ सकते हैं कि ये कितना महत्वपूर्ण अवार्ड है. हाल ही में ‘एकेडमी’ ने बताया है कि भारत की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है. 

Oscar Nomination 2022

Oscar में इस बार भारत की ओर से Writing with Fire को नोमिनेट किया गया है. हालांकि कई लोगों को उम्मीद थी कि ऑस्कर के नॉमिनेशन में सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ को जरूर जगह मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Writing with fire को रिंटू थॉमस ने निर्देशित किया है. ये दलित महिलाओं द्वारा संचालित न्यूज़ पेपर ‘खबर लहरिया’ के उभरने की कहानी है जिसे सुष्मित घोष ने लिखा है. 

History of Oscar Award

Oscar Award दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड है. इसे कई सारी कैटेगरी में दिया जाता है. जैसे बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डाइरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट आरिजिनल सॉन्ग आदि. इसे हर साल दिया जाता है और अभी तक 94 बार दिया जा चुका है. इसे देने वाली संस्था Academy of Motion Picture Arts and Sciences (AMPAS) है. 

Academy अभी तक 94 बार दिया जा चुका है और 94 बार में से भारत को काफी कम ही Academy Award मिले हैं. अगर ऑस्कर जीतने वाले भारतीयों की बात करें तो अभी तक केवल 6 भारतीयों ने ही ऑस्कर अवार्ड जीता है. 

ऑस्कर जीतने वाले भारतीय (Oscar winner Indian)

सत्यजीत रे (Satyajeet Ray Oscar Award) 

सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा के क्रांतिकारी फिल्ममेकर थे. सत्यजीत रे ने दुनिया को ऐसी तकनीक दी जिसे आज भी फिल्म बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. सत्यजीत रे के महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 1992 में Academy की तरफ से सत्यजीत रे को Lifetime Achievement Oscar Award दिया गया था. (First Indian Oscar Winner) हालांकि सत्यजीत रे उस समय उस अवार्ड को लेने वहां नहीं पहुँच सके क्योंकि वे हॉस्पिटल में भर्ती थे और पलंग पर लेटकर वे लाइव अपनी स्पीच दे रहे थे. 

भानु अथैया (Bhanu Athaiya Oscar Winner) 

भानु ऑस्कर जीतने वाली पहली और अभी तक आखिरी भारतीय महिला हैं. भानु अथैया को फिल्म साल 1982 में ऐतिहासिक फिल्म ‘गांधी’ के कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए ऑस्कर दिया गया था. भानु ने कई बड़े फिल्ममेकर के साथ काम किया है और वे अभी तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुकी है. 

Resul Pookutty Oscar Winner

स्लमडॉग मिलिनेयर फिल्म किस कदर हिट हुई थी इसे तो हम सभी जानते हैं. ये फिल्म भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में पॉपुलर हुई थी. इसे वैश्विक तौर पर बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म को तीन Oscar Award मिले थे जिसमें से एक Oscar Award ‘Resul Pookutty’ को Best Sound Mixing के लिए दिया गया था. 

AR Rahman Oscar Winner

Slumdog Millionaire फिल्म को कई Oscar Award मिले जिसमें से दो Oscar Award ए आर रहमान को भी मिले. एआर रहमान को इस फिल्म में दो कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड दिया गया था. इसमें Best Original Score और Best Original Song कैटेगरी में एआर रहमान ने दो Oscar Award जीते थे.

Gulzar Oscar Winner

गुलजार हमार देश के प्रसिद्ध संगीत लेखक हैं. इनहोने कई गानों को लिखा है. नए से पुरानों तक कई गानों में इनका महत्वपूर्ण योगदान है. गुलजार को फिल्म Slumdog Millionaire के गीत लिखने के लिए Best Original Song कैटेगरी का अवार्ड दिया गया था. 

Asif Kapadia Oscar Winner

आसिफ कपाड़िया एक ब्रिटिश फिल्ममेकर हैं और इंडियन मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इन्हें साल 2016 में Best Documentary Feature Category में Oscar Award दिया गया था. ये अवार्ड उन्हें फिल्म Amy के लिए दिया गया था.

ऑस्कर अवार्ड फिल्मी दुनिया का सबसे श्रेष्ठ पुरस्कार है. दुनिया की कई फिल्मों को ये अवार्ड मिल चुका है लेकिन भारत के खाते में अभी तक कुछ ही ऑस्कर अवार्ड आए हैं. जबकि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाला देश है.

यह भी पढ़ें :

Praveen Kumar Sobati : BSF के सैनिक से महाभारत के भीम तक, जानिए कैसा था प्रवीण कुमार का सफर?

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद, बोल्ड अवतार से रहती हैं सुर्खियों में?

Lata Mangeshkar Passed Away : 70 साल के करियर में 25 हजार गाने गा चुकी हैं लता

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *